मंगलवार , 24 मार्च देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी
=============================
1 बजट सत्र का आज 10वां दिन, कर्नाटक डिप्टी CM के बयान पर संसद में हंगामे के आसार; कल रिजिजू-खड़गे की बहस हुई थी।
2 पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस,एकनाथ शिंदे बोले- व्यंग्य भी मर्यादा में होता है, एक्शन हुआ तो रिएक्शन भी होगा।
3 मुंबई के धारावी में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आग लगी, 12 से 13 सिलेंडर फटे।
4 पंजाब में टेंपरेचर 34 के पार:हिमाचल से सटे इलाकों में 2 दिन बारिश के आसार; आज 2 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान।
5 हैदराबाद में रेप से बचने चलती ट्रेन से कूदी लड़की:लेडीज कोच में अकेला पाकर आरोपी ने पकड़ा था; सिर और हाथ में लगी चोट।
6 शादी के 15वें दिन कारोबारी पति की हत्या कराई, मुंह दिखाई के पैसे से शूटर बुलाया; प्रॉपर्टी पर कब्जा कर प्रेमी संग रहना चाहती थी।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 हरियाणा में 38 डिग्री पहुंचा पारा, सताएगी गर्मी,पलवल सबसे गर्म, बालसमंद ठंडा रहा; तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा।
8 शिमला में लैंडिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक से रुका प्लेन, रनवे खत्म होता देख रोने लगे पैसेंजर्स, हिमाचल के डिप्टी CM-DGP भी सवार थे।
9 भारत, चीन, स्पेन, इटली… डोनाल्ड ट्रंप की एक चाल कई देशों को कर सकती है बेहाल, जानिए कैसे?
10 दिनेश पारेख ने बेचा, मधुसूदन केला ने खरीदा, आशीष कचोलिया ने बनाए रखा… 20% चढ़ गया यह शेयर।
11 सर, मैं अब मर जाना चाहता हूं… पोस्टर लेकर CM योगी से गुहार क्यों लगा रहा है बुलंदशहर का एक शख्स ?
12 तिरुपति मंदिर -1729 करोड़ दान का दान, प्रसाद से 600 करोड़ की कमाई, तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने बनाया 5258 करोड़ रुपये का बजट। 13 दिल्ली के मालिक- बजट के बीच क्यों हंसने लगीं सीएम रेखा गुप्ता ?

pop ronak

14 अमेरिका के हाथ लगा 540 अरब डॉलर खजाना, समंदर के नीचे मिला ‘सफेद सोने’ का सबसे बड़ा भंडार, चीन का दबदबा होगा खत्म !
15 तीसरे विश्व युद्ध में एंट्री कर चुकी है दुनिया? रूस ने अमेरिका और यूरोप के खिलाफ छेड़ा शैडो वॉर, कनाडा भी निशाने पर, दावा।
16 ‘उस तांत्रिक की शक्तियां मुझे खींच रही हैं’ महिला टीचर की आपबीती पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप।
17 कर्नाटक डिप्टी CM के बयान पर संसद में हंगामा, मुस्लिम आरक्षण पर कहा था- कान्सटीट्यूशन बदलेंगे; खड़गे बोले- कोई संविधान नहीं बदल सकता।
18 मुस्लिम आरक्षण के मसले पर संसद में रार; नड्डा-रिजिजू ने कांग्रेस से मांगी सफाई, खरगे ने दिया जवाब।
19 मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान भी बदलेंगे; डीके शिवकुमार के बयान पर संसद में खूब हंगामा।
20 देश में बढ़ रहे छात्रों की खुदकुशी के मामले, सुप्रीम कोर्ट ने बना दी टास्क फोर्स; 4 महीने में मांगी रिपोर्ट।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 दिल्ली में इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों का प्रदर्शन, राहुल बोले- RSS देश का एजुकेशन सिस्टम खत्म कर रहा, किसी को रोजगार नहीं मिलेगा।
22 विधानसभा में राष्ट्रपति बोलीं- छत्तीसगढ़ से मुझे लगाव, मुर्मू ने कहा, यहां 5-6 बार आई, यहां के लोग अच्छे, इसलिए छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहते हैं।
23 नागपुर हिंसा- मुख्य आरोपी फहीम के घर बुलडोजर चला, 500 दंगाइयों को भड़काने का आरोप, देशद्रोह का केस; औरंगजेब की कब्र पर था विवाद।
24 ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं, कुणाल कामरा माफी मांगें’, शिंदे पर टिप्पणी मामले में फडणवीस की दो टूक।
25 स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था। दरअसल, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी।
26 ‘जो गद्दार है… वो गद्दार है, कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा’, कॉमेडियन के बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे।
27 बुलेट ट्रेन ट्रैक पर काम के दौरान बड़ा हादसा, फिसलकर गिरी भारी भरकम गैंट्री; दो दर्जन ट्रेनें कैंसल।

28 केरल भाजपा को मिला नया अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर संभालेंगे कमान, लोकसभा चुनाव में शशि थरूर को दी थी कड़ी टक्कर।
29 राजस्थान में 40, एमपी में 39 डिग्री पहुंचा तापमान, ओडिशा में आज भी बारिश का अलर्ट, पंजाब में 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा।
30 IPL में आज दिल्ली vs लखनऊ, LSG ने कैपिटल्स को 60% मैच हराए, विशाखापट्टनम में DC से पहली बार होगा सामना।
31 तीसरे विश्व युद्ध में एंट्री कर चुकी है दुनिया? रूस ने अमेरिका और यूरोप के खिलाफ छेड़ा शैडो वॉर, कनाडा भी निशाने पर, दावा।
32 दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट, मेरे साथ मारपीट करता था… महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति पर लगाए आरोप।
33 दवा है नहीं बाहर से ले लो… 500 की जगह 2500 का खर्चा, KGMU का बुरा हाल, डॉक्टर खुद मरीजों को दे रहे सलाह।
34 हरा टी-शर्ट देख गजबे बमके नीतीश कुमार, राबड़ी देवी के सामने करने लगे ‘इसके-उसको’; लालू को भी नहीं छोड़ा।
35 भारत, चीन, स्पेन, इटली… डोनाल्ड ट्रंप की एक चाल कई देशों को कर सकती है बेहाल, जानिए कैसे?

36 क्या जस्टिस यशवंत वर्मा जज की कुर्सी और वेतन दोनों गंवा देंगे, क्या है स्वेच्छा से पदत्याग का कानूनी नियम ?
37 शपथ ग्रहण के साथ हरियाणा के नए मेयरों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाई सैलरी।
38 विधायक के भाई की जीप ने युवक को कुचला? SHO ने कहा इसकी जांच होगी, MLA बोले उनके परिवार को कोई लेना-देना नहीं।
39 पंजाब सरकार का सख्त Action, 191 पुलिस थानों के बदले मुंशी। 40 सुरक्षाबलों ने पूरी तरह सील किया Jammu का कुछ इलाका।
41 लगभग 24 घंटे में रंक से राजा, शार्दुल ठाकुर का धमाका, पहले ही ओवर में 2 विकेट।
42 RBI का नया आदेश: 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा।
43 भाजपा और आरएसएस शिक्षा व्यवस्था किया ध्वस्त, राहुल ने कहा- मैं छात्रों की लड़ाई में उनके साथ खड़ा हूं।
44 सत्तापक्ष की सोची समझी रणनीति से स्थगित हो रही है संसद – कांग्रेस
===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *