शुक्रवार , 28 मार्च 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी
==============================
1 जज कैश केस-सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, FIR दर्ज करने की मांग; हाईकोर्ट जज पर क्रिमिनल केस चलाने CJI की परमिशन वाले फैसले को भी चुनौती।
2 कठुआ एनकाउंटर- 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, घायल DSP एयरलिफ्ट; जैश के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली।
3 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘राहुल गांधी सदन के अंदर हास्यास्पद चीजें करते हैं, यह हम सभी ने देखा-सुना है। राहुल हमारे सबसे अच्छे कंपेनर हैं। वह जितना बोलें उनका स्वागत है। हम तो चाहते हैं कि सदन के अंदर, सदन के बाहर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वह जाकर बोलें लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इससे देश को बहुत नुकसान होता है।
4 गोयल ने कहा कि ‘सदन की कार्यवाही नियम एवं प्रक्रियाओं से चलती है। नेता प्रतिपक्ष के कुछ विशेष अधिकार हैं, हम इनका सम्मान करते हैं। लेकिन यदि किसी विषय या मुद्दे पर कार्यवाही चल रही है तो एलओपी उसे केवल इसलिए नहीं बाधित कर सकते कि उन्हें बोलना है। ऐसे में स्पीकर को फैसला करना पड़ता है।
5 बदल जाएगी सड़कों की सूरत : गडकरी बोले, ‘25000 किमी हाईवे फोर लेन बनेंगे, 10 लाख करोड़ आएगा खर्च।
6 गडकरी ने बताया कि भारत में हर साल 4,80,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें 18 से 45 वर्ष की आयु के 1,88,000 लोग अपनी जान गंवाते हैं। सरकार का लक्ष्य 2030 तक सड़क हादसों को 50 प्रतिशत तक कम करना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और पहाड़ी क्षेत्रों में हाईवे विकास को प्राथमिकता दी है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पास, शाह बोले- भारत धर्मशाला नहीं, बांग्लादेशियों से सख्ती से निपटेंगे; ममता फेंसिंग के लिए जमीन नहीं दे रहीं।
8 हम वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं, लेकिन निकट संबंधियों के साथ एकजुट नहीं रह पाते: सुप्रीम कोर्ट
9 चुनावी हार से निराश नहीं होना चाहिए’, शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा- आगामी चुनावों के लिए कमर कस लें।
10 औरंगजेब को मानने वाले अपने घर में बना लें कब्र…’, बाबा बागेश्वर बोले- हम धर्म विशेष को नहीं करते टारगेट।
11 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, ‘वापस जाओ’ के लगे नारे।
12 सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द होंगे पासपोर्ट-लाइसेंस, UP पुलिस का आदेश; सरकार में मंत्री और एनडीए सहयोगी जयंत चौधरी नाराज।
13 IPL में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, पूरन ने 70, मार्श ने 52 रन बनाए; शार्दूल ठाकुर को 4 विकेट।
14 भारत के लिए 2025 होगा सबसे गर्म साल, मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दोगुने दिन; 5-6 की जगह लगातार 10-12 दिन लू चलेगी।

pop ronak

15 मौसम विभाग की तरफ से इस वर्ष भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जताए जाने के बाद केंद्र ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर नया नियम लागू किया है। इसके तहत, किसी धार्मिक, सरकारी, राजनीतिक या अन्य किसी अन्य बड़े सार्वजनिक आयोजन के दौरान प्रति व्यक्ति दो लीटर के हिसाब से पेयजल की व्यवस्था और मेडिकल टीम करनी अनिवार्य है। यह नियम आगामी जुलाई माह तक लागू रहेंगे।
16 अब हमारी बारी’, यूक्रेन से जंग के बीच भारत आएंगे पुतिन; मोदी का न्योता किया स्वीकार।
17 विपक्षी सांसद ने नितिन गडकरी की तारीफ में पढ़े कसीदे, लोकसभा,अध्यक्ष भी खुद को नहीं रोक पाए। गडकरी ने कहा कि पुणे से छत्रपति संभाजीनगर का रास्ता अभी छह से सात घंटे में तय होता है, लेकिन इस मार्ग के बनने के बाद दो घंटे में पूरा हो जाएगा।
18 केंद्रीय मंत्री के जवाब के दौरान ही लोकसभा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘कोई मार्ग बचा है क्या?’’ जम्मू कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से सदस्य अब्दुल रशीद शेख के पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उत्तरी राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है और 105 सुरंग बनाई जा रही हैं।
19 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर घाटी से एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हुर्रियत के दो और घटकों ने अलगाववाद का रास्ता छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इन घटनों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत में अपना भरोसा जताया है।
20 इस साल लॉन्च होगा भारत में बना पहला चिप, 1962 में हुआ था पहला प्रयास: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव।
21 जम्मू के कठुआ में सेना-आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी, DSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, लाठियां बरसाईं, वाटर कैनन छोड़े; 14 विधायकों के निलंबन पर पार्टी का प्रदर्शन।
23 घर पर फायरिंग के बाद सलमान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जितनी उम्र लिखी उतना जिएंगे, एक साल पहले मिली थी लॉरेंस गैंग से धमकी।
24 सोना तस्करी में फंसी एक्ट्रेस रान्या राव को फिर झटका, तीसरी बार जमानत नामंजूर।
25 बांग्लादेश में होगी शेख हसीना की वापसी? बदल रहा समीकरण, तख्तापलट की अटकलों के बीच हो रहे दावे।
26 राजस्थान की गर्म हवाओं से MP का पारा 40° पार, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होगी; हरियाणा समेत 10 राज्यों में तूफान की आशंका।
27 हुरुन रिच लिस्ट, मुकेश अंबानी देश में सबसे अमीर, नेटवर्थ ₹8.6 लाख करोड़; अडाणी दूसरे नंबर पर, HCL की रोशनी नाडार पहली बार टॉप-10 में।

28 जज कैश केस, 6 बार एसोसिएशन पदाधिकारी CJI से मिले: जस्टिस वर्मा का तबादला रोकने की मांग की, चीफ जस्टिस खन्ना बोले- विचार करेंगे।
29 ग्रेटर नोएडा के पांच मंजिला गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग:जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदीं छात्राएं, एक गंभीर घायल।
30 ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प:लाठियां बरसाईं, वाटर कैनन चलाईं; पार्टी के सभी विधायकों के निलंबन पर प्रदर्शन।
31 मेरठ हत्याकांड, मीडिया के कैमरे पर 4 गवाह:ड्रम विक्रेता बोले- मुस्कान ने गेहूं के लिए लिया था; सीमेंट वाले ने कहा- हमारा नाम गलत लिया।
32 यूपी में अलविदा नमाज, मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात:अमरोहा में नमाज से पहले झड़प; इमरान मसूद बोले- संभल सीओ पागल है।
33 जम्मू-कश्मीर में 2 संगठनों ने अलगाववाद छोड़ा; गृह मंत्री ने बताया 5 साल में 14 ग्रुप हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से अलग हुए।
34 गुजरात में ₹10 के लिए 40 बच्चों ने हाथ काटे:‘डेयर गेम’ खेल रहे थे पांचवीं-सातवीं के स्टूडेंट्स; जिसके ज्यादा घाव, उसे इनाम।

35 मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे कॉमेडियन कुणाल कामरा:कहा- मुंबई लौटूंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं से जान का खतरा; अग्रिम जमानत मांगी।
36 उद्धव खेमा ‘बची-खुची’ शिवसेना…BJP के मुस्लिम प्रेम-सलमान की राम मंदिर वाली घड़ी पर खुलकर बोले संजय निरुपम।
37 भूकंप से थाईलैंड और म्‍यांमार में भारी तबाही, थाई पीएम ने आपातकाल का किया ऐलान, बिल्डिंग के ढहने से 43 लोग फंसे।
38 ग्रेटर नोएडा के गर्ल्‍स हॉस्‍टल में भयंकर आग, जान बचाने को बालकनी से कूदने लगीं छात्राएं।
39 जिसे 6400% ज्यादा पैसे देकर टीम में जोड़ा, उसने CSK का दिल ‘तोड़ा’, बेंगलुरु टीम में खुशी की लहर।
40 हॉलिवुड फिल्मों की शौकीन हैं सासु मां, बोल्ड सीन पर भी नहीं बदलती चैनल… बहू ने सास और पति को चप्पलों से पीटा।
41 राजस्थान में अब 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त, बीजेपी सरकार के राज में कैसे लाभ उठा सकते हैं उपभोक्ता।
42 ओह माय गॉड… जस्टिस वर्मा के घर में कैश का कुछ हिस्सा ही जला था, पूरा ‘खजाना’ नहीं।
43 बच्‍ची से रेप केस में SC ने पलटा फैसला पर कासगंज का ये परिवार इतना डरा क्यों है ?
44 क्या म्यांमार थाईलैंड जैसे भीषण भूकंप से दिल्ली बनेगी मलबे का ढेर…ज्यादातर घर एक-दूसरे पर टिके, होगा महाविनाश !
============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *