शुक्रवार, 03 जनवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष चतुर्थी
=============================
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी की दिल्ली को आज सौगात, कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, गरीबों को 1675 फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे।
2 कांग्रेस का जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान आज से शुरू, देशभर में रैलियां; गणतंत्र दिवस पर बाबासाहेब की जन्मस्थली महू में खत्म होगा।
3 BJP ने 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए, पीयूष को यूपी की जिम्मेदारी, खट्टर को बिहार और शिवराज को कर्नाटक का अधिकारी बनाया।
4 डीआरडीओ के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भारत की स्वदेशी क्षमताओं को विकसित करने और रक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए उनकी सराहना की।
5 “विजय घाट या एकता स्थल होगा मनमोहन सिंह का स्मारक स्थल! सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी।
6 बांग्लादेश के खिलाफ आंखें लाल करने का समय आ गया, तोगड़िया बोले- हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कानून,डंडे दोनों का सहारा लेंगे, नरेंद्र भाई-अमित भाई कदम उठाएंगे।
7 दावा-संभल जामा मस्जिद में मंदिर के सबूत मिले, 45 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट दाखिल; 1200 फोटो-वीडियो भी कोर्ट में जमा।
8 लाड़की बहन योजना के फर्जी लाभार्थियों की जांच की जाएगी’, शिकायतों पर सख्त मंत्री अदिति तटकरे, महाराष्ट्र सरकार ने लाड़की बहन योजना के फर्जी लाभार्थियों के बारे में शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का फैसला किया है और उनके सत्यापन के लिए आयकर विभाग और परिवहन विभाग से जानकारी मांगी है।
9 सियासत: बिहार में नेतृत्व को लेकर उलझी भाजपा-जदयू की गुत्थी, लालू के न्योते व नीतीश की मुस्कान ने बढ़ा दी हलचल।
10 बिहार की राजनीति में राजग में जारी उठापटक का मुख्य कारण इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका और नेतृत्व को लेकर है। जदयू चाहता है कि भाजपा पहले की भांति राज्य में न सिर्फ जदयू को बड़े भाई की भूमिका दे, बल्कि नेतृत्व के संबंध में भी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट करे।
11 “BPSC Exam: प्रशांत किशोर ने शुरू किया ‘आमरण अनशन’, बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग।
12 कोरोना माहामारी के पांच साल बाद चीन में एक और खतरनाक वायरस के फैलने की खबर सामने आ रही है। जारी रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने दस्तक देकर दहशत फैला रखी है।
13 स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO 6 जनवरी को ओपन होगा, 8 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम ₹14,980 इन्वेस्ट करना होगा।
14 भारत आस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट : स्टार्क-बोलैंड की गेंद ने उगली आग, राहुल-जायसवाल आउट; भारत की खराब शुरुआत।
15 ‘किसान नेता डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने के लिए नहीं कहा’, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकारा।
16 सुप्रीम कोर्ट ने अब पंजाब सरकार को डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की समय सीमा छह जनवरी तक बढ़ा दी है। डल्लेवाल बीती 26 नवंबर से आमरण अनशन कर रहे हैं।
17 शिव मंदिर विवाद के बीच PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह भेजी चादर, पीएम मोदी की तीसरी पारी में यह पहली चादर।
18 मनमोहन सिंह का स्मारक राजघाट के पास बन सकता है, केंद्र ने परिवार को जगह सुझाई; जमीन लेने के लिए ट्रस्ट बनेगा, वही आवेदन करेगा।
19 सीएम नीतीश कुमार के लिए खुले हैं दरवाजे’, लालू प्रसाद के इस बयान से सियासी गलियारे में हलचल तेज।
20 ‘बांग्लादेशी आतंकियों को प्रवेश देकर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश’, ममता का बीएसएफ पर बड़ा आरोप।
21 राजस्थान में अरविंद केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, भीड़ के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे; सालासर बालाजी धाम पहुंचे थे।
22 राजस्थान के खैरथल शहर से लगते किरवारी गांव में 7 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, उसके सिर और पैर को खा गए,पेट को इतना नोचा कि आंते बाहर आ गई, चमड़ी सहित बाल उखाड़ डाले, लहूलुहान बॉडी जिसने भी देखी,उसका कलेजा मुंह को आया,बच्ची अपनी बहनों के साथ खेत से घर लोट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
23 मनु, गुकेश और हरमनप्रीत समेत 4 को खेल रत्न, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलेगा।
24 शुक्रवार सेंसेक्स 1436 अंक चढ़कर 79,943 पर बंद, निफ्टी भी 445 अंक चढ़ा, ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त; आयशर मोटर्स में 8.55% की तेजी।
25 सोने से इस साल भी 20% रिटर्न की उम्मीद, बड़े देशों में तनाव, ट्रम्प के आक्रामक रुख के चलते सोने में तेजी जारी रहेगी।
26 MP में 3 दिन कड़ाके की ठंड, 18 राज्यों में कोहरा; लाहौल-स्पीति में पारा -16.7ºC; 15 जनवरी से सामान्य से ज्यादा तापमान रहेगा।
27 US में भयानक हादसा; इमारत की छत से जा टकराया विमान, 2 लोगों की मौत और 18 घायल।
28 महाकुंभ में कैसे-कैसे बाबा: किसी के गले में मुंड, कहीं नागाओं का झुंड;
29 वियतनाम और फिलीपींस के बाद अब सबसे बड़ा मुस्लिम देश भी खरीदेगा ब्रह्मोस मिसाइल।
30 सुंदर के विकेट पर बवाल, स्निको मीटर ने फिर दिया धोखा; भारत को 8वां झटका।
31 केजरीवाल को जरूर दंड देगा ईश्वर, शीला दीक्षित से भाजपा नेता की सहानुभूति।
32 चीन में एक और महामारी की दस्तक? जानें HMP के लक्षण, वायरल VIDEO ने बढ़ाई चिंता।
33 PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस।
34 सबसे काम सम्पति वाली CM ममता से 6000 गुणा ज्यादा अमीर हैं नायडू; कहां से आता है इतना पैसा?
35 वो मनहूस रात, जो कर गई 60 जिंदगियां ख़त्म, स्टार को मौत के मुंह तक ले गई!
36 Game Changer के लिए राम चरण ने वसूले कई करोड़।
37 जयपुर में THAR का कहर, जीप लेकर भीड़ में घुसा नाबालिग…2 लोगों को कुचला।
38 कैलिफ़ोर्निया में विमान हादसा: इमारत से टकराया प्लेन, मची तबाही।
39 कोर्ट कमिश्नर ने पेश की संभल की जामा मस्जिद पर सर्वे रिपोर्ट।
40 ममता बनर्जी का आरोप- बांग्लादेश से बीएसएफ करा रही है घुसपैठ, राज्य को अस्थिर करने की साजिश; मजूमदार ने सीएम को दावों को किया खारिज।
41 वर्ष 2019 गौतम बुद्ध नगर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और जिला मजिस्ट्रेट को जारी किया नोटिस।
42 नए साल के पहले दिन दिल्ली मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड, करीब 68 लाख लोगों ने किया सफर।
43 लखनऊ हत्याकांड: जयपुर में ही मर्डर करना चाहते थे बाप-बेटे, क्राइम थ्रिलर फिल्मों का शौकीन है अरशद।
44 कब खत्म होगा डिजिटल अरेस्ट का भयानक खेल, अब मुंबई का DSP बनकर 67 साल की बुजुर्ग को बनाया शिकार।
=============================