सोमवार, 03 मार्च देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी
==============================
1 पीएम मोदी जामनगर से सोमनाथ पहुंचे, प्रथम ज्योतिर्लिंग की पूजा की, आज सुबह ‘गिर’ फॉरेस्ट की सफारी करेंगे।
2 गुजरात में आज गिर फॉरेस्ट की सफारी करेंगे PM, वाइल्ड लाइफ की बैठक के बाद राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
3 ‘महाकुंभ की सफलता भगवान सोमनाथ को समर्पित की’, मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद PM मोदी।
4 नशीले पदार्थों की तस्करी पर मोदी सरकार सख्त, अमित शाह बोले- ड्रग मुक्त भारत बनाना हमारा संकल्प।
5 पीएम के प्रधान सचिव बोले- आत्मनिर्भरता ही वैश्विक अनिश्चितता से उबरने का उपाय; मजबूती से रखना होगा अपना पक्ष।
6 सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक आकांक्षाओं के बीच संतुलन की जरूरत’, आरएसएस प्रमुख भागवत का बयान।
7 जलगांव में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, वीडियो बना रहे थे युवक, रोका तो गार्ड से मारपीट; POCSO और IT एक्ट में मामला दर्ज।



8 ‘आप अपनी कुर्सी फिक्स नहीं रख पाए’…? एकनाथ शिंदे पर अजित पवार ने कसा तंज, हंस पड़े CM फडणवीस,’हमारे बीच सब ठंडा ठंडा-कूल कूल’, शिंदे से कोल्ड वॉर की अटकलों पर बोले सीएम फडणवीस।
9 संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे पर ऐसा तंज कसा, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। सरकार नई है, फिर भी टीम पुरानी ही है। सिर्फ हम दोनों (शिंदे और फडणवीस) की कुर्सियों की अदला-बदली हुई है। हालांकि, अजीत दादा की जगह फिक्स है।
10 कुंभ के बाद रेलवे ने कसी कमर, खाटू श्याम फाल्गुन लक्खी मेले में उमड़ेगी भीड़, रेल्वे चलायेगा रिंगस के लिए कई स्पेशल ट्रेनें।
11 पूर्व SEBI चीफ माधवी बुच पर FIR का आदेश, शेयर धोखाधड़ी मामले में पत्रकार ने शिकायत की थी, सेबी कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी।
12 FII ने फरवरी में भारतीय बाजारों से ₹34,574 करोड़ निकाले, 2025 में अब तक ₹1.12 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से लगातार पैसा निकाल रहे।
13 शेयर बाजार में इस हफ्ते भी उतार-चढ़ाव का अनुमान, टैरिफ पॉलिसीज से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
14 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से खेलेगी।


15 पश्चिम हिमालयी क्षेत्र व पंजाब में आज और कल बारिश-बर्फबारी के आसार; उत्तर-पश्चिम भारत में चढ़ेगा पारा।
16 तेलंगाना टनल हादसा, 8 मजदूरों के रेस्क्यू का 9वां दिन:CM ने घटना स्थल का दौरा किया; भाजपा बोली- सरकार की लापरवाही से हादसा हुआ।
17 हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पर फ्रॉड की FIR, इंडियन कबड्डी कैप्टन रहे पति ने रोहतक में कराया केस, स्वीटी बूरा हिसार में पर्चा करा चुकीं।
18 हिमाचल-उत्तराखंड में एवलांच की चेतावनी, राजस्थान में ओले गिरे,छत्तीसगढ़ में पारा 37°C पहुंचा, MP-UP में हल्की ठंड बढ़ी।
19 हिमाचल में बर्फीले तूफान से बाल-बाल बचे ITBP जवान, VIDEO:पहाड़ से टूटी बर्फ कैंप से 200 मीटर दूर तक पहुंची, जवानों ने भागकर जान बचाई।
20 रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में महिलाओं को नौकरियों में 33% आरक्षण, 3 महीने में शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट; अरहर, मूंग, उड़द MSP पर खरीदेगी सरकार।
21 दिल्ली CM बोलीं- बजट सत्र 24-26 मार्च के बीच होगा, सुझाव के लिए मेल और वॉट्सऐप नंबर जारी किए, कहा- हम हर वादे पूरे करेंगे।

22 स्टालिन बोले- तमिलनाडु के लोग जल्द बच्चा पैदा करें,वरना हमारे 8 सांसद कम होगें, फैमिली पॉलिसी प्लानिंग राज्य के लिए नुकसानदायक।
23 रणवीर इलाहाबादिया को SC से बड़ी राहत, शो शुरू करने की मिली इजाजत, लेकिन एक शर्त।
24 जज़्बात, परिवार, इंसान.., 90 घंटे काम करने की अमिताभ कांत की सलाह पर बोले अखिलेश।
25 रोहित शर्मा वाले बयान पर दिल्ली बीजेपी बोली- पहले राहुल गांधी का प्रदर्शन देखें।
26 खुदकुशी कर लूंगा मीलॉर्ड! SC में बीच सुनवाई वकील देने लगा धमकी; क्या है मामला ?
27 इजरायल पर करम और यूक्रेन पर सितम; डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति का क्या है चीन कनेक्शन ?
28 कौन थीं कांग्रेस की हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश; हत्याकांड की कहानी।
29 गुजरात STF ने फरीदाबाद में संदिग्ध को दबोचा, विस्फोटक भी पाया गया।
30 ईरान से अगवा, पाकिस्तान में मौत की सजा… कुलभूषण जाधव की जेल के 9 साल पूरे, भारत लौट पाएंगे पूर्व नेवी अफसर?
31 बिहार विधानसभा में CM नीतीश ने फिर सबको चौंकाया, सीट से उठे और थपथपाने लगे सम्राट चौधरी की पीठ।
32 एक सप्ताह भारत में रहे खामेनेई के दूत, अब कश्मीर पर ईरान में पाकिस्तान की नहीं चल पाएगी चाल?
33 राम मंदिर उड़ाने की साजिश…गुजरात ATS और हरियाणा STF ने आतंकी को दबोचा, दो ग्रेनेड भी बरामद।
34 मैं चेयर पर बैठा तो तुम्हे तुरंत बाहर निकालूंगा, विधानसभा में क्यों भड़क गए बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट।
35 रोहित को ‘मोटा’ बोलकर बुरा फंसीं शमा मोहम्मद, खुद की पार्टी ने फटकारा, BCCI ने भी लगाई लताड़।
36 देर रात बाथरूम जा रही थी युवती, अचानक पीछे से आ गए बदमाश और कर दिया घिनौना कांड।
37 गोल्ड की वैल्यू और बढ़ेगी, पीएम मोदी को सलाह देने वाले अर्थशास्त्री का दावा। 38 जितने मिड और स्मॉल कैप पिटे, उतने तो बॉलीवुड फिल्मों में विलेन भी नहीं पिटते!
39 लखीमपुर खीरी में 80 युवा बनेंगे सूर्यमित्र, 45 दिन का विशेष प्रशिक्षण लखनऊ में गर्मी में मिलने वाला तरबूज खाने से किडनी हेल्दी रहती है।
40 यूपी का पहले विज्ञान लैब गोंडा के वजीरगंज में बना, इसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान की शिक्षा देना।
41 रोज सुबह तरबूज का जूस पीने से किडनी की समस्याएं कम होती हैं.
42 निवेशक न कमा पाएंगे तो नुकसान सबको होगा, कंपनियां भी लॉस झेलेंगी और सरकार भी।
43 शेहला राशिद को राजद्रोह मामले में राहत, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मुकदमा वापस लेने की अर्ज़ी स्वीकार की।
44 एनआईए ने बस्तर के सैन्यीकरण और न्यायेतर हत्याओं के मुखर आलोचक रघु मिड़ियामी को गिरफ़्तार किया।
==============================