शुक्रवार 31 जनवरी देश दुनिया के 44 खास खबर

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ सुदी 2
==============================
1 यह पहला संसद सत्र है, जब कोई ‘विदेशी चिंगारी’ नहीं देखी; पीएम मोदी का तंज।
2 चंडीगढ़ में हार से कांग्रेस पर भड़की AAP, दिन भर में कैसे बदली गठबंधन की तस्वीर।
3 मोदी के आसपास घूम रहे हैं राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त पर ही बरसे केजरीवाल।
4 गुलामों के लिए था जन्मजात नागरिकता का कानून, अब तो आकर कबाड़ा कर रहे लोग: ट्रंप।
5 इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड मोहम्मद दीफ मारा गया, हमास ने पहली बार की पुष्टि।
6 घर के 1 सदस्य को जॉब देगी सरकार? क्या है एक परिवार एक नौकरी योजना का सच।
7 डॉलर मंजूर नहीं तो US को अलविदा कह दीजिए… भारत सहित BRICS देशों को ट्रंप की धमकी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

8 सुनीता विलियम्स ने बनाया स्पेस वॉक का नया रिकॉर्ड, NASA ने तेज की वापसी की कोशिश।
9 मिल्कीपुर में पूरा मुलायम कुनबा और रिंकू सिंह की दुल्हनिया, आखिर उपचुनाव में इतनी बेकरारी क्यों?
10 देश के हर गरीब और मिडिल क्लास पर पर मां लक्ष्मी की कृपा… बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का क्या इशारा?
11 इबोला से नर्स की दर्दनाक मौत ने दुनिया में फैलाई सनसनी, क्या फिर से लौट आया घातक वायरस? 50% से ज्यादा मरीज गंवाते हैं जान।
12 तेजस्वी यादव ने पापा लालू के MY का मतलब बदल डाला, अब नए ‘तीर’ से करेंगे NDA पर वार।
13 गंभीर का चहेता लेकिन पेस के आगे बेबस, तीन वजहों के चलते टीम पर बोझ बन गए सैमसन।
14 …तो क्या लड़कों और पुलिसकर्मियों की वजह से मची थी भगदड़, पत्नी को खोने वाले त्रिभुवन ने ऐसा क्यों कहा?

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

15 डर, धोखा और ब्लैकमेल: रोजाना 6 केस, फिर भी बरी हो जाते हैं 80% आरोपी! तस्करों के जाल में फंस रहीं मासूम जिंदगियां।
16 महाकुंभ 2025: प्रयागराज में न्यायिक आयोग, एक महीने में होगा सच का खुलासा!
17 बस इतनी सी थी बात… और 7वीं कक्षा के छात्र ने कर दी बुजुर्ग की हत्या।
18 कारोबारी महिला ने खाया जहर, चिराग पासवान को ठहराया जिम्मेदार, कहा- पावर दिखाकर…
19 ISS पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे शुभांशु शुक्ला:स्पेस एक्स ड्रैगन के पायलट बनेंगे, कहा- अंतरिक्ष में योग करूंगा; 14 दिन रिसर्च करेगा।पहली बार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष तक ले जाएंगे।
20 पंजाब में कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, 10 की मौत:5 लोग गंभीर; पुलिस बोली- 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा।
21महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम के 130 मरीज, 20 वेंटिलेटर पर:सबसे ज्यादा 99 मरीज पुणे से; अबतक 2 लोगों की जान गई।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 दिल्ली चुनाव अपडेट्स:आज चुनाव आयोग ऑफिस जाएंगे केजरीवाल, आतिशी और भगवंत मान भी साथ रहेंगे; यमुना जहर विवाद का मामला।
23 शंभू बॉर्डर पर एक और किसान की मौत:हॉर्ट अटैक आया।
24 डल्लेवाल की तबीयत भी बिगड़ी, अनशन का 66वां दिन आज।
25 दिल्ली विधानसभा चुनाव- पीएम मोदी की दूसरी रैली आज:द्वारका में जनसभा करेंगे; पहली रैली में कहा था- आप-दा वालों को सजा देने का मौका 5 फरवरी।
26 महाकुंभ की सबसे महंगी डोम सिटी में आग लगी:न्यायिक आयोग आज पहुंचेगा, अखिलेश बोले- मौत के आंकड़े छिपाना अपराध।
27 मणिपुर के काकचिंग में हथियार और गोलाबारूद जब्त।
28 जन्मजात नागरिकता गुलामों के बच्चों के लिए थी, अमेरिका में ‘भीड़’ लगाने के लिए नहीं: डोनाल्ड ट्रंप।

29 सरकार महाकुंभ में फंसे लोगों को भोजन, वस्त्र और दवा उपलब्ध कराए: अखिलेश यादव।
30 फिर खराब हुई दिल्ली की आबोहवा, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज।
31 वॉशिंगटन में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में सभी 67 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया।
32 केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में।
33 तिहाड़ जेल में उमर खालिद के 1600वें दिन, कार्यकर्ताओं, अभिनेताओं और कलाकारों ने की उनकी रिहाई की मांग।
34 वाशिंगटन डीसी विमान दुर्घटना: सभी 64 यात्रियों के मारे जाने की आशंका, पोटोमैक नदी से निकाले गए 27 शव।

35 राष्ट्रपति का अभिभाषण : वक्फ बोर्ड और AI से इसरो तक सरकार का रिपोर्ट कार्ड और विजन।
36 पहला ऐसा सत्र जिसके शुरू होने से पहले किसी ने विदेश से चिंगारी नहीं भड़काई, इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए पीएम मोदी।
37 वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी की बैठक आज, जानें क्या-क्या होगा।
38 मां लक्ष्मी की कृपा, विकसित भारत और विश्वास… कैसा रहेगा बजट पीएम मोदी ने कर दिया इशारा।
39 महाकुंभ : ये कैसी ड्यूटी जो श्रद्धालुओं के लिए बन रहे खाने में डाल दी मिट्टी,VIDEO वायरल होने पर नपे अधिकारी।
40 यमुना के पानी का मुद्दा: केजरीवाल पर आज क्या एक्शन ले सकता है चुनाव आयोग।
41 जब अमेरिका में गूंजा ‘जय श्रीकृष्णा’… FBI चीफ के लिए नॉमिनेट काश पटेल ने कुछ इस अंदाज दिया अपना परिचय।
42 ‘मृतकों की संख्या छिपा रही यूपी सरकार ताकि…’, महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश का आरोप।
43 राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू, अपनी सरकार की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा ‘गांवों में पानी पहुंचाया जा रहा है।
44 महाकुंभ भगदड़: यूपी सरकार के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *