सोमवार, 31 मार्च 2025 देश दुनिया के 44 खास खबरें


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीय/तृतीय
==============================
1 बिलासपुर में मोदी बोले-कांग्रेस सरकार में खूब घोटाले हुए, PM ने कहा- जैसे किचन तक पाइप से पानी पहुंचता है, वैसे अब गैस भी पहुंचेगी।
2 शाह बोले-लालू को लाज नहीं, गाय का चारा खा गए, सिर्फ अपने परिवार को सेट किया; NDA सरकार बनाइए, बिहार को बाढ़ मुक्त कर देंगे।
3 गृहमंत्री शाह का हरियाणा दौरा, मेडिकल कॉलेज को देंगे हॉस्टल और आईसीयू की सौगात; CM सैनी भी रहेंगे साथ।
4 कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 19 अप्रैल से चलेगी , जम्मू स्टेशन पर काम बाकी, इसलिए पीएम कटरा स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।
5 आज देश ने मनायी ईद… दिल्ली टू बंगाल शांति बनाए रखने के लिए प्लान; संभल में भी हाई अलर्ट।
6 संयुक्त किसान मोर्चा और KMM आज पंजाब में प्रदर्शन करेंगे। किसानों के दोनों फोरम आज दोपहर से सीएम भगवंत मान के अलावा अन्य कैबिनेट मिनिस्टर व विधायकों के खिलाफ ये प्रदर्शन।
7 हिमाचल में लैंडस्लाइड से कारें दबीं, 6 मरे, हरियाणा की युवती घायल, पंजाब के टूरिस्ट की मौत; तूफान में पेड़ गिरने के बाद मिट्टी ढही।



8 आखिरी 30 गेंदों में CSK की बैटिंग हुई फेल, धोनी-जडेजा की धीमी बल्लेबाजी पड़ी टीम पर भारी, राजस्थान ने 6 रन से जीता मैच।
9 IPL में दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, स्टार्क ने झटके 5 विकेट; डु प्लेसिस की फिफ्टी।
10 शेयर बाजार आज ईद की छुट्टी के चलते बंद रहा , इंडिगो पर ₹944.20 करोड़ का जुर्माना, कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी।
11 शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, US टैरिफ अपडेट से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
12 मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, अप्रैल की गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
13 तीसरी बार राष्ट्रपति बनने को लेकर सीरियस हैं ट्रंप, कहा- ‘मैं मजाक नहीं कर रहा”समझौता करो, नहीं तो बमबारी होगी…’ ‘न्यूक्लियर डील’ को लेकर ट्रंप की ईरान को खुली धमकी।
14 चलती ट्रेन की बोगी में आग:इटारसी के पास रोकी गाड़ी, आग बुझाने में जुटे रेलवेकर्मी।


15 सोनिया ने लिखा- शिक्षा नीति में 3C एजेंडा, इससे केंद्रीकरण, व्यवसायीकरण और सांप्रदायिकता बढ़ेगी, केंद्र सरकार शिक्षा के प्रति उदासीन।
16 राज्यों में आंधी-बारिश, 2 में लू का अलर्ट, MP-राजस्थान में 3 दिन 30 kmph की रफ्तार से हवा चल सकती है; छत्तीसगढ़ में पारा 40° पार।
17 धीरेंद्र शास्त्री बोले- एक आंटी ने शादी का प्रस्ताव दिया:कहा- एक पागल लड़की ने हाथ की नस काटी ली; हमें वाइफ नहीं, अर्धांगिनी चाहिए।
18 देशभर में ईद का जश्न:मोदी ने बधाई दी, वक्फ बिल के विरोध में नमाजियों ने काली पट्टी बांधी।
19 देश में कहीं भी फ्री इलाज करा सकेंगे राजस्थानी:जनाधार कार्ड दिखाकर 25 लाख तक का ट्रीटमेंट, दूसरे राज्य के मरीजों को भी मिलेगी राहत।
20 दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन 19 को:कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी इनॉगरेशन, PM मोदी उधमपुर जाएंगे।
21तीन ‘सी’ बिगाड़ रहे बच्चों का भविष्य, सोनिया गांधी ने शिक्षा नीति पर उठाए सवाल।

22 औरंगजेब पर बेकार हो रहा हल्ला, RSS नेता बोले- शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल की कब्र।
23 मुंबई आते ही शिवसेना स्टाइल में स्वागत होगा, कुणाल कामरा पर क्या बोले राहुल कनाल।
24 रूसी तेल पर ट्रंप ने लगाया सेकंडरी टैरिफ, तो भारत संग और किन देशों को लगेगा झटका।
25 दिल्ली में दर्दनाक हादसा, बच्ची पर 15 साल के लड़के ने चढ़ाई कार; पिता अरेस्ट।
26 ईद की नमाज के बाद बवाल, मेरठ में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, पथराव-फायरिंग।
27 पूर्वी दिल्ली के अस्पताल में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया; कोई हताहत नहीं।
28 जो करोड़ों की जमीन कब्जाए बैठे हैं, वही कर रहे वक्फ बिल का विरोध; भड़के रिजिजू।
29 दिल्ली पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 46 केस दर्ज अपराधी को पकड़ा रंगे हाथ।
30 मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक बागेश्वर धाम का सत्संग, पहुंचे 5 हजार से ज्यादा भक्त।
31 बारिश में जन्नत से खूबसूरत हो जाते हैं पनवेल के ये स्थान, अभी से कर लें घूमने का प्लान।
32 जेड प्लस सिक्यूरिटी के साथ हर दिन 10-15 km पैदल क्यों चल रहे अनंत अंबानी?
33 फ्रांस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मरीन ले पेन घोटाला मामले में दोषी, लग सकता है चुनाव लड़ने पर बैन।
34 बेटे ने मंदिर की गदा से पिता को पीट-पीटकर मार डाला, बोला-मुझे खून पीना है…
35 कश्मीर जाना हुआ आसान! पीएम मोदी 19 अप्रैल को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
36 ईद के जश्न पर असर: संभल में कड़ी सुरक्षा, हिंदूवादी समूहों की धमकियां और मेरठ में नमाज़ पर प्रतिबंध।
37 मणिपुर में संघर्ष अवैध अप्रवास और नशीली दवाओं के खतरे का नतीजा: बीरेन सिंह
38 समाजवादी पार्टी अधिकांश पार्टियों की तरह वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ।
39 अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर जाएंगे अमित शाह, कठुआ एनकाउंटर के बाद अहम होगा दौरा।
40 सीएसके के फ्लॉप ओपनिंग शो पर ऋतुराज गायकवाड़ का तंज। 41 ईद की नमाज से पहले मुझे नजरबंद किया गया: कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज।
42’धोनी 10 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकते…’: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब।
43 शेयर मार्केट में अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 11 दिन बंद रहेंगे बाजार।
44 निरर्थक है धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट, भारत को भरोसा है अपनी समावेशी संस्कृति पर।
============================