शनिवार, 04 जनवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष पंचमी
===============================
1 आज ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम, ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना उद्धेश्य।
2 अजमेर शरीफ दरगाह के लिए PM मोदी की भेजी चादर पर रोक लगाने की मांग, आज कोर्ट में सुनवाई।
3 ‘अजमेर शरीफ दरगाह में न चढ़ाई जाए PM मोदी की चादर’, अदालत में याचिका दाखिल; याचिकाकर्ता ने यह तर्क दिया,उनका कहना है कि अभी मामला अदालत में विचाराधीन है। मगर केंद्र सरकार ने विवादित ढांचे पर चादर भेजकर न्यायिक स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को कमजोर किया है।
4 पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी शुक्रवार को दरगाह का जायजा लिया और इंतजाम का अवलोकन किया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर केंद्रीय मंत्री भी अजमेर पहुंचेंगे।
5 अंडमान-लक्षद्वीप का बुनियादी ढांचा विकास हमारी प्राथमिकता, शाह बोले- संबंधित मंत्रालय सहयोग करें।
6 न्यूयार्क में मुंबई के डिब्बावालों सी सुविधा, गुजराती आंटियां ऐसे कर रही कमाल।
7 मोहन भागवत ने कहा कि संघ के कार्यक्रमों से मनुष्य के सद्गुणों में वृद्धि होती है। हम संघ में दंड और लाठी चलाना सीखाते हैं। यह प्रदर्शन के लिए या झगड़ा करने के लिए नहीं सिखाते, लेकिन अगर कोई प्रसंग आ जाए तो यह काम आती है। लाठी सीखने से मनुष्य में वीरता आती है। वह डरता नहीं है।
8 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अगले पांच सालों में दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने का वादा किया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन नेटवर्क को विकसित करने और आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है। दिल्ली में नवंबर से ही प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा बना हुआ है।
9 सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मेडिकल सीटों को लेकर अहम टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि मेडिकल कोर्स की सीटें खाली नहीं रह सकतीं। साथ ही केंद्र से कहा कि वह राज्यों सहित संबंधित पक्षों के साथ बैठक करे और इस मुद्दे पर गठित समिति की सिफारिशों पर विचार करे।
10 भारत-चीन फिर आमने-सामने, लद्दाख क्षेत्र में नई काउंटी बनाने पर बढ़ी टेंशन; विदेश मंत्रालय ने कहा- मंजूर नहीं।
11 राजीव चंद्रशेखर ने गांधी परिवार पर कसा तंज,उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सुझाव दे तो नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम के हजारों संस्थानों में से कुछ का नामकरण मनमोहन सिंह या नरसिम्हा राव के नाम पर करने के लिए सरकार से बात की जा सकती है।
12 महाकुंभ 2025 में रंगीन ई-पास: श्रद्धालुओं की सुरक्षा का नया कवच।
13 पीथमपुर में पुलिस पर पथराव, जवाब में चली लाठियां, यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, महिला को घसीटा; दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश।
14 भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के आसपास पड़े कचरे को नष्ट करने के लिए 1 जनवरी से ही पीथमपुर पहुंचाना शुरू कर दिया गया। हालांकि, यहां जहरीले कचरे के खात्मे को लेकर अब माहौल उग्र हो गया है। लोगों में डर है कि भोपाल का केमिकल कचरा पीथमपुर आने से यहां का माहौल दूषित हो सकता है।
15 केजरीवाल बोले- आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई, न दिल्ली चुनाव के लिए CM चेहरा है, न एजेंडा; मोदी ने AAP को आपदा कहा।
16 संजय राउत ने CM फडणवीस की तारीफ की, बोले- नक्सलियों का सरेंडर कराया, ये सराहनीय; गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने आत्मसर्मण किया।
17 दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया 101/5, भारत से अब भी 84 रन पीछे, बुमराह-सिराज को 2-2 विकेट।
18 जुगनूओं की चमकती दुनिया पर मंडरा रहा खतरा? जानें क्या है वजह।
19 YouTube की हत्या कर टैंक में फेंका, बस्तर जंक्शन नाम से था ID, जानें क्या मामला?
20 BA पास ने YouTube से फ्री कोर्स कर 3 दिन में कमाए 2 करोड़, आप मत अपनाना ये टिप्स।
21 एक शख्स नहीं चाहता PM मोदी अजमेर दरगाह पर चढ़ाएं चादर, कोर्ट पहुंचा…आज फैसला।
22 तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर: Video देखें पानी की बूंद तक नहीं गिरी।
23 Bollywood1800 CR को छोड़ा पीछे,Pushpa 2 ने मचाया गदर,देखें हफ्ते-दर-हफ्ते कमाई।
24 केजरीवाल की कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-बड़ी घोषणा करूंगा:44 दिन में 5 योजनाओं का ऐलान कर चुके, इनमें महिलाओं-बुजुर्गों के लिए स्कीम।
25 हरियाणा-पंजाब में ED ने छापेमारी की:NHPC के CGM की 4 प्रॉपर्टीज जब्त, कीमत 47 लाख रुपये; आय से अधिक 1 करोड़ की संपत्ति।
26 विवाद के बीच PM की चादर अजमेर दरगाह लाए मंत्री:रिजिजू बोले- पीएम की ओर से चादर चढ़ाना, जैसे देश की ओर से चादर चढ़ाना।
27 PM बोले- गांव का विकास पहले भी हो सकता था:मोदी का इंतजार क्यों करना पड़ा; जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूजा है।
28 पत्रकार को कुल्हाड़ी से काटा…सिर पर ढाई इंच गड्ढा:सेप्टिक-टैंक में लाश डालकर कर दी ढलाई, बीजापुर NH पर 2 घंटे से पत्रकारों का चक्काजाम।
29 महाकाल मंदिर में गेट से नंदी हॉल तक उगाही रैकेट:भस्म आरती के लिए 1-10 हजार तक वसूली; पैसे लेकर वीआईपी ट्रीटमेंट; 8 गिरफ्तार।
30 आयकर अधिकारी पुलिस से बोले-लाश तुम्हारी, कैश हमारा:सोना लदी कार को लेकर हुई थी डील; रात 2 बजे थाने पहुंची चेतन की पत्नी।
31 ट्रक से कुचलने वाली घटना के बाद यूएस में अब गोलीबारी, 4 लोग अस्पताल में भर्ती।
32 केस करने थाने पहुंची महिला के साथ DSP बाथरूम में करने लगे ‘गंदी बात’, VIDEO लीक।
33 यूपी में विधायक से खाली कराया गया बंगला, नोटिस के बाद नगर निगम का ऐक्शन।
34दो लाख का इनामी डकैत पुलिस एनकाउंटर में ढेर, बिहार और बंगाल में आतंक मचा रखा था।
35 कड़वे अनुभव भी हुए; रिटायरमेंट के बाद वकीलों को भी सीख दे गए SC के जज।
36 आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े।
37 कहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से बाहर हुआ हूं: रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी।
38 भाजपा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए चला रही है ‘लक्षित अभियान’: आप सांसद।
39 घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित,15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित।
40 दिल्ली के शकरपुर में स्कूल के बाहर साथी छात्र से हुआ विवाद, 14 वर्षीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या।
41 दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष गोयल ने कहा- सातवीं विधानसभा में 1,000 से अधिक प्रश्न थे सूचीबद्ध 28 विधेयक किए गए पारित।
42 अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में मिली नियमित जमानत, अदालत की अनुमति के बिना विदेश जाने पर रोक.
43 तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 6 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
44 चीन का नया वायरस कितना खतरनाक, कैसे फैलता है? भारत की क्या है तैयारी, जानें हर अपडेट
===============================