शनिवार , 05 अप्रैल 2025 देश दुनिया की 44 खास खबरें

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी
==============================
अमेरिकी शेयर मार्केट में कोरोना जैसी तबाही, चीन के जवाबी टैरिफ के बाद हुआ धड़ाम।
1 पीएम मोदी पहुंचे कोलंबो, भारी बारिश के बीच श्रीलंका के मंत्रियों और भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत।
2 तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, मछुआरों की रिहाई समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा।
3 आज नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का रक्षामंत्री राजनाथ करेंगे उद्घाटन; IOS सागर को दिखाएंगे हरी झंडी।
4 हिंदुओं के मंदिर, पानी और श्मशान एक हों, मोहन भागवत ने काशी से किया एकता का आह्रवान।
5 आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि श्मशान, मंदिर और पानी सब हिंदुओं के लिए एक होना चाहिए,इसी लक्ष्य के साथ संघ कार्य कर रहा है, काशी से एकता का आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के सभी पंथ,जाति समुदाय साथ आए,यही संघ की परिकल्पना है।
6 शानदार बीता संसद का बजट सत्र, जमकर हुए काम; वक्फ बिल पर बहस ने बनाया नया रिकॉर्ड।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

7 वक्फ बिल पास होने पर कहीं खुशी तो कहीं गम, दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में बंटी मिठाई; कोलकाता में फूंके पुतले।
8 भाजपा बोली- ममता बनर्जी को जेल भेजेंगे, उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं, इस्तीफा दें; पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला।
9 ‘मैं अपनी सीमाएं जानता हूं’, अफसरों के तबादले पर बोले एलजी मनोज सिन्हा; NC ने कहा- जनादेश का सम्मान करे केंद्र।
10 दिल्ली में आयुष्मान योजना आज से लागू, गरीब 10 लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त इलाज।
11 अनंत अंबानी की पदयात्रा में शामिल हुए धीरेंद्र शास्त्री, जामनगर से द्वारका तक 110 किमी की पैदल यात्रा पर हैं अनंत, 80 किमी चल चुके।
12 सोना खरीदने वाले के लिए खुशखबरी, कीमतों में आ सकती है बड़ी गिरावट, अमेरिका में मॉर्निंगस्टार के एक एनालिस्ट ने आने वाले कुछ सालों में सोने की कीमतों में 38% की गिरावट आ सकती है।
13 इस वजह से बढ़ी कीमतें, कीमतें में हाल के दिनों में आई तेजी के पीछे कई बड़ी वजहें थीं, जैसे कि आर्थिक अनिश्चितता, मंहगाई की आशंका, भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका टैरिफ वगैरह, इसके चलते सुरक्षित निवेश के रुप में सोने की खुब डिमांड बढ़ी, हालांकि अब कई ऐसे फैक्टर्स है, जिससे क़ीमतें कम हो सकती है।
14 टैरिफ ऐलान से अमेरिकी-बाजार लगातार दूसरे दिन भी बड़ी गिरावट, डाउ जोन्स में करीब 6% की गिरावट,कई शेयर 10-12% तक टूटे।
15 शुरू हो गया ट्रेड वॉर! चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, अब अमेरिकी सामान पर 34% टैरिफ वसूलेगा ड्रैगन,अब जापान और यूरोपीय संघ भी लगाएंगे अमेरिका पर जवाबी टैरिफ, बढ़ा मंदी का खतरा।
16 डेथ ओवर्स में बिखरी मुंबई की बल्लेबाजी, मिली हार, लखनऊ के 203 रन के जवाब में MI 191 पर रुकी; दिग्वेश राठी बने।
17 उत्तर पश्चिम भारत में चलेगी लू, हिमाचल से हरियाणा तक आसमान से बरसेगी आग; दक्षिण भारत में बारिश।
18 JDU के 5 सुझाव माने तब वक्फ बिल पर समर्थन दिया, मुस्लिम नेताओं ने संभाला मोर्चा।
19 मस्जिद या कब्रिस्तान को नहीं होगा कोई नुकसान; BJP ने गिनाए वक्फ बिल के फायदे।
20 दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, कई राज्यों में हीटवेव अलर्ट; कुछ जगह होगी बारिश।
21 Live: आज CSK vs DC, चेन्नई के गढ़ में कितना चैलेंज दे पाएंगे दिल्ली के धुरंधर ?

pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 मराठी गाना सुनकर क्यों भड़का राकेश कि गौरी को मार डाला; मर्डर केस में खुलासा।
23 सनरूफ वाली इस SUV पर आया ₹70000 का डिस्काउंट, जानिए कितने में मिल रही।
24 श्रीलंका ने PM मोदी को दिया ‘मित्र विभूषण’ सम्मान, दोनों देशों के लिए कितना अहम।
25 क्या हुआ जब क्रूनो नेशनल पार्क के चीते इंसानों के बीच पहुंचे? श्योपुर का वीडियो देखकर दंग हो जाएंगे।
26 बिहार में JDU के इस्तीफे! क्या वक्फ बिल से अल्पसंख्यक हैं नाराज ?
27 PBKS vs RR: मुल्लांपुर में बल्लेबाजों की रहेगी मौज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर।
28 भूकंप की मार खा चुके म्यांमार के लिए भारत बना दोस्त, दिल खोलकर करता दिखा मदद।

29 MP Weather News: अप्रैल में बरसेगी आग, मध्यप्रदेश के 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल.
30 ₹150000000000 का आईपीओ… शेयर मार्केट में तहलका मचाने आ रही टाटा ग्रुप की यह कंपनी, सेबी को सौंपे डॉक्यूमेंट।
31 पनीर के नाम पर जहर परोसा जा रहा है? डरा रही प्रह्लाद जोशी की स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को लिखी चिट्ठी।
32 वक्फ बिल का सपोर्ट करने पर शाहनवाज हुसैन को मिली धमकियां।
33 बूढ़े ससुर की डंडे और घूंसे से पिटाई… बिजनौर में प्रॉपर्टी विवाद में बहू की कलयुगी करतूत, Video वायरल
34 उत्तर प्रदेश नंबर मिनी ट्रक, ड्राइवर के साथ 36 लाख की ‘फेंसिडिल’, देखते ही ‘कॉल’ करने लगी बिहार पुलिस।
35 ब्रिटेन और इटली के साथ भारत बनाना चाहता है 6th जनरेशन फाइटर जेट, GCAP प्रोजेक्ट के लिए पहली बार संपर्क, जिगरी दोस्त ने अड़ाई टांग।

36 ‘पेट में क्या है, मन में क्या है, वह तो जुबान पर आना नहीं चाहिए’, सचिन पायलट का इशारा किसकी तरफ?
37 पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती… न्यूजीलैंड ने किया वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ, गेंद-बल्ला कुछ नहीं चला।
38 कोलंबो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।
39 समता दिवस पर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जगजीवन राम को किया नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि।
40 एअर इंडिया की सर्विस पर लगातार उठ रहे सवाल! आप नेता का दावा- टूटी सीट पर यात्रा करने को कहा गया।
41 वतन प्रेम योजना’: जाने प्रवासी भारतीयों ने कैसे बदली गुजरात के गांवों की तस्वीर
42 कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने क्लबिंग सूट के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका पर जारी किया नोटिस।
43 केबिनेट मंत्री रावत का पलटवार : कांग्रेस में पायलट की क्या स्थिति है, प्रदेश वाकिफ।
44 सोनिया गांधी के बयान की लोकसभा में निंदा, विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।
=======================.======

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *