रविवार, 06 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
!! राम- नवमी – राम जन्मोत्सव!!
=============================
1 वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, कानून बना, अब सरकार तय करेगी ये कब से लागू हो।
2 PM मोदी रामनवमी पर रामेश्वरम पहुंचे , रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की , यहां भगवान राम ने शिवलिंग स्थापित किया था।
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान वे एक ट्रेन और जहाज को भी हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन के बाद पीएम 8,300 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
4 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक देश, एक चुनाव को लेकर फैलाए जा रहे झूठ का खंडन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- एक साथ चुनाव 2034 के बाद ही कराए जाने की योजना है।
5 रक्षा मंत्री ने IOS सागर को दिखाई हरी झंडी, कहा- ‘हिंद महासागर क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करना भारत का लक्ष्य।
6 शाह बोले- अगले चैत्र-नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा, दंतेवाड़ा में कहा- नक्सली सरेंडर करें, बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान।
7 वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीन पर, राहुल गांधी ने लगाया आरोप।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

8 पुणे में समय पर इलाज न मिलने के चलते गर्भवती महिला की मौत के मामले को महाराष्ट्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाएगी। इसके लिए मसौदा तैयार करने पर काम किया जा रहा है।
9 तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, इस साल अब तक 200 से अधिक नक्सलियों ने बदली अपनी राह।
10 अमेरिका की आक्रामक टैरिफ नीतियों के कारण वैश्विक व्यापार युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। ऐसी आशंका है कि अमेरिकी जनता को टैरिफ की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसी बीच ट्रंप ने कहा है कि आने वाले दिन आसान नहीं होंगे, लेकिन जनता मजबूती से डटी रहे। लोग अपना धैर्य बनाए रखें।
11 अपने ही देश में घिरे ट्रंप, नीतियों के खिलाफ अमेरिका में बड़े आंदोलन की तैयारी, मस्क भी सवालों के घेरे में।
12 चेन्नई लगातार तीसरा IPL मैच हारी, दिल्ली ने चेपॉक मैदान पर 25 रन से हराया; केएल राहुल ने 71 रन बनाए, विपराज को 2 विकेट।
13 PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हराया, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर।

pop ronak

14 आज हैदराबाद के सामने गुजरात की चुनौती, हार की हैट्रिक लगा चुकी सनराइजर्स को दूसरी जीत की तलाश; टाइटंस ने लगातार 2 मैच जीते।
15 Amit Shah का जम्मू-कश्मीर दौरा: अमरनाथ यात्रा सहित कई जरूरी मुद्दों पर होगी बैठक।
16 मातृ शक्ति के दरबार में श्रद्धालुओं का उत्साह… आंकड़ा 3.50 लाख के पार पहुंचा।
17 SRH vs GT, IPL 2025 : गुजरात का रिकॉर्ड है बेहतर, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 देखें।
18 IPL 2025 : मुल्लांपुर में पहला ही मुकाबला हारी Punjab Kings, राजस्थान की लगातार दूसरी जीत।
19 PBKS vs RR : गेंदबाजी आने से पहले सो गया ये गेंदबाज, पहले ही ओवर में निकाले 2 विकेट।
20 IPL 2025 : जायसवाल का अर्धशतक, पंजाब को मिला 206 रन का लक्ष्य।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 PBKS vs RR, IPL 2025 : पंजाब ने टॉस जीती, राजस्थान को दी बल्लेबाजी।
22 नंदीग्राम में बनेगा अयोध्या जैसा भव्य राम मंदिर, शुभेंदु अधिकारी ने रखी नींव।
23 बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल ने भक्तों पर बरसाए फूल, जय श्रीराम का नारा भी लगाया।
24 बिहार में घर में घुस BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, हड़कंप
25 यह तो फुस्स पटाखा…धोनी के लिए ऐसा क्यों बोल गए सिद्धू, माही से सब क्यों खफा?
26 दिल्ली में सत्ता गई तो यूट्यूबर बन रहे AAP नेता, एक और ने शुरू किया नया काम।
27 मोदी ने आसमान से देखा रामसेतु का नजारा, रामलला के सूर्य तिलक के भी दर्शन।
28 सूर्य की किरणों से रामलला का हुआ अभिषेक, रामनवमी पर जश्न में डूबी अयोध्या।

29 पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर बीजेपी का ‘शक्ति प्रदर्शन’, भगवा हो गईं सड़कें।
30 रामनवमी पर देश को मिला गिफ्ट, पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन।
31 सर टेंशन क्यों, लॉर्ड है ना… LSG के खिलाड़ी के लिए धड़का रोहित शर्मा का दिल, यूं मालिक से की जमकर तारीफ।
32 अवधेश प्रसाद ने किए रामलला के दर्शन, अखिलेश यादव पर बड़ा दावा… रामनवमी पर बदला दिखा सांसद का रुख।
33 मौत के मुंह में 25 मील यात्रा! सबसे खतरनाक जनजाति में बीमारी बांटने निकला था अमेरिकी? अंडमान के द्वीप के डरावने राज, तीर-भाले से स्वागत।
34 भए प्रगट कृपाला दीनदयाला! अयोध्या में रामनवमी पर सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
35 वक्फ की ही जब सारी संपत्ति तो हिंदुस्तान का क्या है? उन्नाव में साक्षी महाराज का बड़ा हमला।

36 मनचाहे आशिक से नाता विवाह करने के लिए बेटे की बली, बेरहम मां ने पीहर में कर दिया कांड।
37 कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं कई सुविधाएं।
38 ‘MS Dhoni ने जो इज्जत कमाई थी अब वो खो…’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने धोनी पर साधा निशाना।
39 Pamban Bridge Inaugration: Rameshwaram पहुंचे पीएम मोदी, राम सेतु के किए दर्शन।
40 रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक ठहरीं सूर्य की किरणें, सूर्याभिषेक का दिखा अद्भुत नजारा।
41 कुछ देशों में 60 सेकेंड पहले लग जाता है भूकंप का पता, कौन-सा सिस्टम करता है काम?
42 छावा ने दिया 368.85% प्रॉफिट, केसरी जैसी हिट पीरियड फिल्मों को पछाड़ते हुए बनी सदी की नंबर वन मूवी।
43 जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन, कई दिनों से लीलावती हॉस्पिटल में थीं भर्ती।
44 दो ब्रिटिश सांसदों को इजरायल में नहीं मिली एंट्री, एयरपोर्ट पर ही डिटेन… भड़क उठा ब्रिटेन।
==============================

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *