सोमवार 6 जनवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष सुदी सप्तमी
==============================
1 बीपीएससी परीक्षा विवाद: पटना में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया।
2 क्या है HMPV, जिसको फैलने से रोकने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जारी किए दिशा-निर्देश।
3 कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने उपनाम को लेकर आतिशी पर हमला बोला, आप ने पार्टी को ‘महिला विरोधी’ बताया।
4 झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की टीम मॉब लिंचिंग मामले की करेगी जांच।
5 छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में गिरफ्तार।
6 दिल्ली में घना कोहरा, कश्मीर में ताजा बर्फबारी; झारखंड में शीतलहर के कारण स्कूल रहेंगे बंद।
7 प्रधानमंत्री ने दिलाया भरोसा दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो नहीं की जाएगी कोई कल्याणकारी योजना बंद, आप के पास नहीं है कोई विजन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 चीन के अस्पतालों का हाल देख डरे लोग, कोरोना की आई याद; क्या ये सब HMPV पीड़ित?
9 किसान आंदोलन पर आज पंजाब सरकार के खिलाफ SC में सुनवाई, खट्टर की आ गई नसीहत।
10 आ गई जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की घड़ी! एक-दो दिन में हो सकता है बड़ा ऐलान।
11 करीब 1 KM रिवर्स चली ट्रेन, कोच से गिरे यात्री को उठाने के लिए पीछे दौड़ाई गाड़ी।
12 पहले शिवसेना UBT, अब शरद पवार की पार्टी; क्यों फडणवीस का फैन बना रहा विपक्ष।
13 SA के गेंदबाज की इस हरकत पर बाबर ने खोया आपा, अंपायर को कराना पड़ा शांत।
14 मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया, टिकट लेकर ट्रेन में पहुंचे, बच्चों से मिले; रोहिणी के जापानी पार्क में रैली भी की।

pop ronak

15 नमो भारत कॉरिडोर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, दिखाई हरी झंडी; अब 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली।
16 पीएम मोदी बोले- दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत, जो दुनिया के लिए अर्बन विकास का मॉडल बन सके।
17 PM बोले- दिल्ली में पिछली सरकार आपदा से कम नहीं, हर मौसम को आपदा काल बना दिया; इनका काला चिठ्ठा खोला तो मुझ पर भड़कने लगे।
18 दिल्ली में भाजपा बंद नहीं करेगी मुफ्त वाली स्कीमें; पीएम मोदी का बड़ा वादा, केजरीवाल के शीशमहल पर भी अटैक।
19 उपराष्ट्रपति की युवाओं को सीख, कहा- आपकी पीढ़ी 2047 तक भारत के गौरव का निर्माण करेगी।
20 राहुल बोले- एजुकेशन में प्राइवेटाइजेशन सही नहीं, IIT स्टूडेंट से कहा- भाजपा विकास को लेकर आक्रामक, हम संसाधनों को बराबर बांटना चाहते हैं।
21 भाजपा नेता बिधूड़ी के बिगड़े बोल,बोले- प्रियंका के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे, पवन खेड़ा ने कहा- ये घटिया आदमी की मानसिकता, RSS के दिए संस्कार।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 नीतीश की ‘ना’ पर सियासी घमासान; RJD बोली- कौन बुला रहा, BJP-JDU ने कहा- लालू डरे हुए हैं।
23 गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत, कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर हुआ हादसा, 4 महीने पहले भी ALH क्रैश हुआ था।
24 पंजाब में चक्का जाम: कल से थम जाएंगे रोडवेज, PRTC बसों के पहिए, तीन दिन हड़ताल, चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव।
25 रतलाम में चार्जिंग पर लगी ई-बाइक में ब्लास्ट, बच्ची की मौत, दो झुलसे; दो दिन पहले ही सही कराकर लाए थे।
26 लगातार दूसरी सीरीज हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट छह विकेट से जीता, BGT 3-1 से अपने नाम की।
27 दो राज्यों के झगड़े में 4 घंटे सड़क पर पड़ी रही लाश।
28 वियतनाम में भारतीय पर्यटकों ने करवा दी बेइज्जती, वीडियो हुआ वायरल।

29 भारत में HMPV का पहला केस, इस राज्य में 8 महीने की बच्ची संक्रमित, अलर्ट जारी।
30 महाकुंभ 2025- रेलवे स्टेशनों पर अब ‘आरोग्य रक्षक’ ?
31अतिक्रमण की जद में आई संभल की सुनहरी मज्जिद, नाले के ऊपर बने हिस्से को तोड़ा जा रहा।
32 सिर पर चोट के 15 निशान, लीवर के 4 टुकड़े… बेरहमी से की गई थी पत्रकार मुकेश की हत्या।
33 उन्नाव में फंदे से लटका मिला पत्रकार का शव, परिजनों ने काटा बवाल।
34 BPSC आंदोलनको लेकर पीके की गिरफ्तारी के बाद पटना में क्या हो रहा है?
35 कनाडा से बड़ी खबर ! PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ऐलान, आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा।

36 थाईलैंड और अमेरिका की स्ट्रैटजी पर OYO? जानें कपल्स को लेकर क्यों बदल रहा पॉलिसी।
37 कोई विराट कोहली को ये ज्ञान क्यों नहीं देता… युवराज सिंह के पापा योगराज को फिर आया गुस्सा!
38 तमिलनाडु विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान! नाराज राज्यपाल रवि ने छोड़ा सदन।
39 चीन में फैले HMPV वायरस से भारत को कितना खतरा? कई राज्यों में अलर्ट, क्या कह रही सरकार।
40 डूरंड लाइन के जवाब में अफगानिस्‍तान का सिर काटना चाहती है पाकि सेना, युद्ध की तैयारी में तालिबान-TTP .
41 आठ महीने में खर्च किए ₹100 में से सिर्फ ₹4… कौन है देश का सबसे ‘कंजूस’ डिपार्टमेंट?
42 लीवर के टुकड़े, पसलियों का कचूमर, हार्ट के चिथड़े… पत्रकार मुकेश चंद्रकार को आरोपियों ने तड़पा-तड़पाकर मारा!
43 कौन हैं अरुणा राय? हापुड़ की जांबाज पुलिस अधिकारी को सीएम योगी करेंगे सम्मानित, जानिए उपलब्धि।
44 प्रकाश पर्व पर दिग्गज नेताओं का गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन, पीएम मोदी और राहुल, खरगे संग किसने क्या कहा?
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *