मंगलवार, 07 जनवरी देश दुनिया के विशेष 44 समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी
==============
1 कोरोना जैसे चीनी वायरस के भारत में 6 केस, कर्नाटक-तमिलनाडु में 2-2 और बंगाल, गुजरात में एक-एक बच्चा संक्रमित मिला, उम्र 3 से 8 महीने।
2 ये कोई नया वायरस नहीं, हालात पर हमारी नजर; स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- HMPV से घबराएं नहीं।
3 अमित शाह आज दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च करेंगे, देश से भागने वाले अपराधियों पर नजर होगी, रियल टाइम में इंटरपोल से हेल्प मिलेगी।
4 देश के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए,युपी से लेकर बिहार दिल्ली तक लोगों ने धरती में कंपन का अनुभव किया, भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है,इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है।
5 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ब्लास्ट, 8 जवान शहीद, ड्राइवर भी मारा गया; सड़क पर 10 फीट का गड्ढा, 25 फीट ऊंचे पेड़ पर मिला गाड़ी का मलबा।
6 इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करने की मांग, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने मोदी को चिट्ठी लिखी, कहा- ये शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।
7 अंतरिक्ष में भेजे गए लोबिया के बीज में पत्तियां आईं, ISRO ने स्पेडेक्स मिशन के साथ भेजे थे; डॉकिंग अब 7 की जगह 9 जनवरी को होगी।
8 Human Metapneumovirus: घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना जैसे तेजी से नहीं फैलता वायरस; 2001 में पहली बार खोजा गया।
9 आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे मालिक हैं’, जनसभा में भड़के उपमुख्यमंत्री अजित पवार,उन्होंने उस समय अपना आपा खो दिया, जब बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपे।
10 कच्छ में 540 फीट के गहरे बोरवेल में गिरी 18 साल की किशोरी, बाहर निकालने में जुटा स्थानीय प्रशासन।
11 दिल्ली CM आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं, कहा- मेरे पिता को गालियां दीं, भाजपा नेता बिधूड़ी ने कहा था- आतिशी ने बाप बदल लिया।
12 महाकुंभ में रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था, हर वक्त डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे।
13 असम में कोयला खदान में हादसा, दर्जनों मजदूर फंसे, बचाव कार्य जारी।
14 कनाडा के PM ट्रूडो का इस्तीफा, उत्तराधिकारी मिलने तक पद पर रहेंगे, पार्टी के सांसदों की तरफ से पद छोड़ने का था दबाव।
15 HMPV कोई नया वायरस नहीं है। जैसाकि डॉक्टर ने बताया और यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) भी बता चुका है कि इसकी खोज पहली बार साल 2001 में नीदरलैंड्स में हुई थी।
16 ‘तुरंत रिपोर्ट करें, अलर्ट पर रहें अस्पताल…’, चीन में HMPV वायरस का कहर, चौकन्नी हुई दिल्ली।
17 पीएम मोदी ने दी खास सौगात; जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन, तेलंगाना में नया टर्मिनल स्टेशन शुरू।
18 मोदी ने जम्मू रेल डिवीजन का उद्धाटन किया, कहा- 2014 तक 35% रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन था, अब 100% के करीब है।
19 सारे भ्रम तोड़ने खुद नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला; अब बोले- अटल जी ने सीएम बनाया, NDA में ही रहेंगे।
20 अरविंद केजरीवाल ने अपने ‘शीशमहल’ पर खर्च किए 75-80 करोड़, अभी पूरी नहीं CAG रिपोर्ट: बीजेपी।
21 छत्तीसगढ़ के पत्रकार हत्याकांड का आरोपी ठेकेदार हैदराबाद से गिरफ्तार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के 15 निशान,लीवर के 4 टुकड़े,गर्दन टूटी,हार्ट फटा मिला।
22 मायावती के भतीजे बोले-केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी जैसे, कांग्रेस के भाई-बहन फैशन-फैशन खेल रहे, संसद में नीली टी-शर्ट और नीली साड़ी नाटक।
23 BPSC कैंडिडेट्स प्रदर्शन- प्रशांत किशोर को जमानत, 25 हजार के मुचलके पर पटना कोर्ट ने बेल दी, धरने के दौरान सुबह 4 बजे गिरफ्तारी हुई थी।
24 दिल्ली में फाइनल वोटर लिस्ट जारी, एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान,दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। चुनाव आयोग ने इस सूची को जारी किया है।
25 UP में ठंड से 24 घंटे में 15 की मौत, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट, राजस्थान में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा।
26 केजरीवाल की सीट पर बढ़ा बवाल, चुनाव अधिकारी का AAP और आतिशी पर बड़ा आरोप।
27 तिब्बत में भूकंप से भारी तबाही; 53 लोगों की मौत, कई इमारतें जमींदोज।
28 एक्सप्लेनर: HMPV Virus सर्दियों में ही क्यों फैलता है, ऐसे जवानों को भी है रिस्क।
29 एक अफसोस… इस्तीफा देने के बाद जस्टिन ट्रूडो को किस बात का रह गया पछतावा ?
30 कभी मोदी, कभी केजरीवाल; दिल्ली के 15 पर्सेंट वोटर जिनके हाथ चुनाव का नतीजा।
31 महाकुंभ में संत का हठयोग; दोनों फेफड़े खराब, फिर भी शाही स्नान को तैयार।
32 क्या चुनाव बाद हो सकता है AAP संग गठबंधन, कांग्रेस ने दिया जवाब।
33 रक्तचाप में उतार-चढ़ाव, बिगड़ती हालत… किसान नेता डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों ने जताई चिंता।
34 न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हारना ज्यादा बड़ी विफलता लेकिन रोहित, विराट को निशाना बनाना उचित नहीं: युवराज।
35 थिएटर भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे से अस्पताल में मुलाकात की।
36 माईयां सम्मान योजना’: सोरेन ने झारखंड की 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1,415 करोड़ रुपये किए हस्तांतरित।
37 अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल, अंतरराष्ट्रीय अपराधियों पर नकेल कसने में मिलेगी मदद।
38 इस हाईटेक चश्मे में ऐसा क्या है? अयोध्या के राम मंदिर में पहनने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार।
39 संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर के पुजारी का दावा- मिल रही जान से मारने की धमकी।
40 KBC में हॉटसीट पर बैठा मजदूर, कमाई सुन हैरान हुए अमिताभ, बोला- रोज जल रहा हूं।
41 आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
42 अभी 40 दिन अस्त रहेंगे शनि, इन 5 राशि वालों को धन हानि कर सकती है परेशान।
43 राजस्थान में फेस्टिवल ऑन व्हील्स : जनवरी में काइट, सांभर और कैमल फेस्टिवल, हेरिटेज वॉक की रहेगी धूम।
=============