बुधवार, 07 मई 2025 देश दुनिया की 44 खास खबरें

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ दीपंकर छाजेड़    
वैशाख शुक्ल पक्ष दशमी                   

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

 ==============================
1 पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत ने किया एयरस्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकाने तबाह।
2 पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक, तमाम नेताओं ने ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’ के साथ सेना को सलाम किया।
3 पहले सर्जिकल फिर एयर स्ट्राइक, अब ऑपरेशन सिंदूर; भारत के तीन प्रहारों से दहल उठा पाकिस्तान।
4 पीएम मोदी लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर रख रहे नजर; US-UK, सऊदी, यूएई और रूस को दी जानकारी।
5 ‘हमने पाकिस्‍तान की आर्मी नहीं, आतंकी ठिकाने तबाह किए,’ पहलगाम का जबरदस्‍त बदला लेने के बाद इंडियन आर्मी ने PAK को दिया तगड़ा संदेश।
6 PAK और Pok में स्‍ट्राइक से कुछ घंटे पहले PM मोदी ने ABP समिट में बनाया फुल सस्‍पेंस और पीएम आवास लौटते ही देखा पूरा तांडव।
7 ऑपरेशन सिंदूर : आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता बोले-भारत की सेना ने पोंछ दिए हमारे आंसू।
8 मोदी को बता देना जबाब… ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से पाकिस्तान को जवाब, राख में मिल गए लश्कर के ठिकाने।
9 पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर से PAK में हड़कंप, ट्रंप बोले- पता था भारत कुछ करेगा।
10 पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद भारत ने पूरी तरह से रणनीति बनाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया है। भारत की इस कार्रवाई पर देश से लेकर विदेश तक के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत के सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने भारतीय सेना की प्रशंसा की है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने घड़ियाली आंसू बहाने शुरू कर दिए हैं।
11 जम्मू, श्रीनगर और जोधपुर समेत कई शहरों के लिए उड़ानें बंद,ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच, स्पाइसजेट, इंडिगो और एअर इंडिया जैसी कई विमानन कंपनियों ने विभिन्न शहरों के लिए अपनी उड़ान सेवाएं बंद कर दी हैं। कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है और यात्रियों से अपील की है कि वह एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ान स्थिति की जांच कर लें।
12 भारत-पाक तनाव के बीच PM का बड़ा बयान, बोले- अब भारत के हक का पानी भारत में ही रहेगा, पहले बाहर जा रहा था, जो पानी भारत का है, वह अब भारत के ही काम आएगा; PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश।
13 मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत हुए भारत और ब्रिटेन, PM मोदी ने कहा- ये ऐतिहासिक उपलब्धि।
14 ब्रिटेन के साथ एफटीए पर अमल से गारमेंट, लेदर, जेम्स व ज्वेलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, हैंडीक्राफ्ट्स, खिलौना जैसे रोजगारपरक सेक्टर के निर्यात में बढ़ोतरी होगी, जिससे भारत में मैन्यूफैक्चरिंग के साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
15 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी सम्मेलन में कहा कि 2014 में हमारी सरकार ऐसे हालात में बनी जब देशवासियों का सरकार पर भरोसा लगभग टूट चुका था। आज जब कोई भारत की ओर देखता है तो गर्व से कह सकता है – लोकतंत्र सब कुछ कर सकता है।
16 पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। पूरी दुनिया को संदेश मिला कि लोकतंत्र सब कुछ कर सकता है। मुद्रा योजना के ज़रिए लोन पाने वाले छोटे उद्यमियों को अब एहसास हो रहा है कि लोकतंत्र सब कुछ कर सकता है- पीएम
17 नए वक्फ कानून का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कानून में सुधार की जरूरत दशकों से महसूस की जा रही थी, लेकिन वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए इस नेक काम को भी बदनाम किया गया। अब संशोधन किए गए हैं जो वास्तविक अर्थों में गरीब मुस्लिम माताओं और बहनों और गरीब पसमांदा मुसलमानों की मदद करेंगे।
18 दशकों तक देश में एक विपरीत धारा चली। एक समय था जब कोई बड़ा फैसला लेने से पहले यह सोचा जाता था कि दुनिया क्या सोचेगी? हमें वोट मिलेगा या नहीं?’ और ऐसे कारणों से फैसले और बड़े सुधार ठंडे बस्ते में चले जाते थे। उन्होंने कहा कि देश ऐसे आगे नहीं बढ़ता और यह तब आगे बढ़ता है जब फैसलों का आधार ‘राष्ट्र प्रथम’ होता है। पीएम मोदी
19 भारत आज करेगा पाकिस्तान बॉर्डर के पास हवाई युद्धाभ्यास, NOTAM किया जारी,NOTAM का अर्थ होता है कि नोटिस टू एयरमैन। ये एक ऐसा नोटिस है जो हवाई यात्रियों को हवाई अड्डों, हवाई क्षेत्रों और हवाई मार्ग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्शाता है। तत्काल उड़ान के लिए इससे जानना आवश्यक होता है।
20 भारत में आरक्षण ट्रेन की तरह, जो लोग चढ़ गए हैं वे नहीं चाहते कि दूसरे अंदर आएं…सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी,आर्थिक-सामाजिक पिछड़ों को मिले फायदा।
21 इंडियन एयरफोर्स उड़ाएगा पाक की नींद, बॉर्डर पर हवाई अभ्यास करेगा भारत; गरजेंगे राफेल-सुखोई समेत लड़ाकू विमान।
22 जातिवार गणना पर श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस ने बताई अपनी जीत; तो बीजेपी ने आंकड़े किए पेश, अब श्रेय लेने की होड़ तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे अपनी जीत बताने के लिए देशव्याही अभियान की रूपरेखा बनाई है तो भाजपा भी कमर कस तैयार है। वह मोदी सरकार की योजनाओं के आंकड़ों के सहारे वंचितों के कल्याण की कहानी जन-जन तक पहुंचाकर विपक्षी धार को कुंद करने के प्रयास में है।
23 वर्ष 1971 की जंग लड़ चुके 75 साल के रिटायर कैप्टन अमरजीत ने लिखा आर्मी चीफ को लेटर, दोबारा सेना में शामिल होने की जताई इच्छा।
24 सड़क हादसे के घायलों का तुरंत होगा मुफ्त इलाज, देश में लागू हुई योजना, 1.5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा।
25 गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीता मैच, मुंबई को DLS से तीन विकेट से हराया; गिल ने बनाए 43 रन।
26 भारत ने मिसाइलें दागीं… पाक सेना ने की ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि, जवाबी कार्रवाई के लिए जेट तैनात करने का भरा दंभ।
27 कोई सिंदूर उजाड़े बर्दाश्‍त नहीं… शुभम की पत्‍नी से मिलकर बोले थे सीएम योगी, अब कहा- जय हिंद की सेना।
28 पाकिस्‍तान में 3 दशक से आतंक का अड्डा बना मसूद अजहर का मदरसा ऑपरेशन सिंदूर में तबाह, जानें भारत ने क्यों बनाया निशाना।
29 ऑपरेशन सिंदूर… विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक लाइन में पूरी दुनिया को दिया सीधा-साफ संदेश।
30 जब आप गहरी नींद में सो रहे थे तब भारत ने पाकिस्तान पर कर दी चढ़ाई।
31रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की तीनों सेना प्रमुखों से बात, ऑपरेशन सिंदूर पर सुबह 10 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।
32 भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के साथ खुलकर खड़ा हुआ तुर्की, विदेश मंत्री इशाक डार को किया फोन, स्कूलें बंद, अस्पतालों में आपातकाल लागू।
33 ऑपरेशन सिंदूर: 1971 के युद्ध के बाद पहली बार तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को ठोका, आतंकी अड्डे किए तबाह।
34 Raid 2 Day 6: अजय देवगन की फिल्म ने अक्षय कुमार की Kesari 2 को पछाड़ा।
35 बाड़मेर की पाकिस्तान बॉर्डर से गरजेंगे राफेल-सुखोई जानिए प्लानिंग।
36 ऑपरेशन सिंदूरः क्यों फेल हो गया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम? क्या चीन की खुली पोल ?
37 ऑपरेशन सिंदूर और Balakot में क्या फर्क? 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए।
38 क्या है Hammer बम और SCALP मिसाइल? 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह।
39 एयर स्ट्राइक के बाद अखनूर में जश्न का माहौल, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे।
40 हवाई हमले में हाफिज सईद का अड्डा तबाह।
41 एक-एक कर 7 धमाके, बहावलपुर में ऐसे उड़ाया जैश का आतंकी अड्डा।
42 हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है’, Pak में एयर स्ट्राइक पर बोले राहुल गांधी।
43 MI vs GT: प्लेऑफ की सबसे तगड़ी ‘जंग’ आज, क्या मुंबई का विजय रथ रोक पाएगी गिल की सेना
44 Weather: पश्चिम से पूरब तक आंधी-तूफान और बारिश का कहर; उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आज भी खराब रहेगा मौसम।
==============================
जय हिन्द- जय भारत

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *