मंगलवार, 08 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र सुदी एकादशी
=============================
1 एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए बढ़ी, पर महंगे नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल, आदेश के आधे घंटे बाद केंद्र की सफाई- यह खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।
2 एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। इस फैसले के बाद आज से लोगों को एक सिलेंडर के लिए 50 रुपये ज्यादा देने होंगे। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। अब एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा, जो पहले यह 803 रुपये का था।
3 राष्ट्रपति मुर्मू ने पुर्तगाल के चर्च का किया दौरा, कवि लुइस वाज डी कैमोज की समाधि पर दी श्रद्धांजलि।
4 गुजरात में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर होगा मंथन,गांधी-सरदार के नाम पर राजनीतिक सूखा मिटाने की तैयारी में कांग्रेस, गुजरात में 63 साल बाद हो रहा अधिवेशन।
5 बिहार-राहुल गांधी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, पूर्व विधायक ने पटककर मारा, 20 मिनट में राहुल गांधी ने खत्म की मीटिंग।
6 अब भारत लाया जा सकेगा तहव्वुर राणा, 26/11 के आरोपी की अर्जी US सुप्रीम कोर्ट में खारिज।



7 अब देश में ही बनेगा Mi-17 V5 हेलीकॉप्टरों के लिए वारफेयर सूट-उपकरण, रक्षा मंत्रालय का बड़ा कदम।
8 नया वक्फ कानून-SC याचिकाओं की अर्जेंट सुनवाई पर विचार करेगा, अब तक 12 याचिकाएं दाखिल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिल की कॉपी फाड़ी गई।
9 वर्ल्ड हेल्थ डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया “आरोग्यम परमं भाग्यम” का संदेश, कहा- अच्छा स्वास्थ्य समृद्ध समाज की नींव रखता है।
10 पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर के घर धमाका हुआ है। धमका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
11 IPL में आज CSK vs PBKS, हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी चेन्नई, पंजाब के पास शानदार शुरुआत बरकरार रखने का मौका।
12 क्रुणाल ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत, हार्दिक-तिलक की तूफानी पारियां बेकार, RCB ने MI को वानखेड़े में 10 साल बाद हराया।
13 ट्रंप की चीन को खुली धमकी, बोले- ‘नहीं हटाया अमेरिका पर लगा 34% टैरिफ तो लगा देंगे 50 परसेंट का टैक्स।


14 जैसे को तैसा, ट्रंप के खिलाफ खड़ा हुआ 27 देशों का समूह, लगाएगा 25 फीसदी जवाबी।
15 देशभर में मौसम के तेवर बदले हुए हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में गर्म हवाएं और लू का प्रकोप जारी है, वहीं दक्षिण भारत के हिस्सों में बारिश और आंधी तूफान के कारण कुछ राहत महसूस की जा रही है।
16 केंद्र सरकार ने दिया झटका, अचानक एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी, महंगे हुए पेट्रोल-डीजल।
17 पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी। अच्छा स्वास्थ्य हर समृद्ध समाज की नींव है। इस पर खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है।
18 राहुल गांधी बोले- आरएसएस-भाजपा जातीय जनगणना नहीं चाहती, लेकिन हम करवा कर रहेंगे।
19 अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी’, ट्रंप के टैरिफ पर बोले राहुल गांधी,पटना में कहा- देश में गरीब, आदिवासी सेकंड सिटीजन; मोदी जी माय एक्सपेरिमेंट विथ लाइज लिखेंगे।
20 जो काम पहले हो जाने चाहिए थे, कांग्रेस ने नहीं किए; राहुल गांधी ने खुले मंच से मानी गलती।

21 ‘जब तक मैं जिंदा हूं, किसी की नौकरी नहीं जाएगी’, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टीचर्स से बोलीं ममता।
22 हवा में था विमान, महिला की पहले बिगड़ी तबीयत फिर हो गई मौत! मुंबई में कराई गई इमजरेंसी लैंडिंग।
23 वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, NC ने वेल में आकर लगाए नारे।
24 जोधपुर रेप केस- आसाराम को फिर अंतरिम जमानत, हाईकोर्ट से 1 जुलाई तक राहत दी; 31 मार्च को ढाई महीने की जमानत खत्म हुई थी।
25 युवक ने बीच सड़क लड़की को गलत तरीके से छुआ, कर्नाटक के गृहमंत्री अजीब बयान बोले- बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
26 विश्व के 50 देशों ने टैरिफ पर अमेरिका से संपर्क किया, ट्रम्प बोले- ये हमसे डील करने के लिए बेचैन, मार्केट क्रैश पर मुझे चिंता नहीं।
27 ट्रंप के खिलाफ हजारों की संख्या में सड़कों पर क्यों उतरी अमेरिकी जनता, ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के बाद सबसे बड़ा।
28 देश में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का अनुमान, राजस्थान के बाड़मेर में 26 साल का रिकॉर्ड टूटा, MP में हीटवेव, मौसम विभाग का अलर्ट।
29 दिल्ली में केजरीवाल ने काटा था जिस नेता का टिकट, गुजरात में दी बड़ी जिम्मेदारी।
30 TMC के भीतर सब ठीक ? वीडियो और चैट लीक, एक-दूसरे को नेताओं ने खूब सुनाया।
31 PM मोदी सच्चे दोस्त… नेतन्याहू के मंत्री ने पढ़े तारीफों के कसीदे, सुनाया किस्सा।
32 कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ठोका अर्धशतक, वेंकटेश अय्यर दे रहे बखूबी साथ।
33 दो जानी दुश्मनों को एकसाथ ले आया पाकिस्तान, खनिज शिखर सम्मेलन के बहाने क्या प्लान।
34 शिक्षकों की सेवा रहे जारी, बंगाल मामले में राहुल गांधी की राष्ट्रपति को चिट्ठी।
35 अब आर या पार होगा, हर सीट पर लांडे ही लड़ेगा; हिंद सेना बनाकर बरसने लगे शिवदीप।
36 जयपुर में 2008 में 9वां बम जो फटा नहीं, उस केस में 4 को उम्रकैद; जयपुर में ली थी 71 की जान।
37 पाकिस्तान में भारत समर्थक पत्रकार आरजू काजमी का बैंक खाता फ्रीज, हो सकती हैं अरेस्ट, शहबाज सरकार पर लगाए बड़े आरोप।
38 लंबे समय तक बिल न रोकें, जनता चुनती है विधायक… राज्यपालों को सुप्रीम कोर्ट ने क्या दी नसीहत ?
39 चीन 1, अमेरिका 2, भारत… यह कैसी लिस्ट जिसमें हुआ बड़ा उलटफेर, हमने जर्मनी को छोड़ा पीछे।
40 लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे जीशान अख्तर ने कराया बीजेपी नेता पर ग्रेनेड अटैक, पंजाब पुलिस का बड़ा दावा।
41 चतुर बल्लेबाज, दुनिया से परे बॉलिंग एक्शन… अपने छोटे करियर में केदार जाधव ने किए कई बड़े धमाके।
42 लग्जरी कार के अंदर छोटे-छोटे ‘च्वाइस’, गेट खोलते दिखा ‘ऑफिसर’; विदेशी कनेक्शन जान हिली पुलिस।
43 नंदकिशोर गुर्जर से भेंट, दिल्ली कूच कार्यक्रम को स्थगित करने की सलाह… उमा भारती ने की पहल।
44 तेल-गैस का अथाह साम्राज्य और सुप्रीम लीडर का समर्थन… ईरानी सेना कैसे बनी देश की सबसे ताकतवर संस्था, चीन कनेक्शन भी जानें।
=====================