बुधवार, 08 जनवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचार




प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष नवमी
==============================
1 जयशंकर बोले- PM मोदी ने काम करने का नजरिया बदला, पहले की सरकारें कहती थीं- चलता है, अब होगा कैसे नहीं वाला एटिट्यूड।
2 विदेश मंत्री एस जयशकंर ने इस बात पर जोर दिया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रायोजकों, वित्तपोषकों की तलाश कर उन्हें सख्त सजा देना बेहद जरूरी है। विदेश मंत्री ने इस दौरान प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर कटाक्ष किया।
3 चीन के ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने को लेकर भारत है सतर्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
4 कोरोना वायरस जैसे HMPV का 9वां केस, मुंबई में 6 महीने की बच्ची संक्रमित; गुजरात के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, पंजाब में मास्क पहनने की सलाह।
5 अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसान नेता बोले- कुछ हुआ तो हालात नहीं संभलेंगे; 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान।
6 संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी नई तारीख।



7 जनता को प्रधानमंत्री का राजमहल दिखाएं’, PM आवास देखने पर अड़े संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज; धरने पर बैठे।
8 एक देश, एक चुनाव का संजय राउत ने किया विरोध; अजित पवार पर लगा एनसीपी शरद में दलबदल कराने का आरोप।
9 आसाम -दीमा हसाओ में कोयला खदान से निकला एक शव, आठ श्रमिक अब भी फंसे; सेना और एनडीआरएफ का बचाव अभियान तेज।
10 UP में ठंड से 72 घंटे में 29 की मौत, ऊटी में तापमान 0º; राजस्थान-MP के 35 शहरों में टेम्परेचर 10º से कम।
11 भारतवंशी अनीता आनंद बन सकती हैं कनाडा की PM, पेशे से वकील, 2019 से सांसद; चौतरफा दबाव के बाद ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद छोड़ा था।
12 शेयर बाजार में मामूली गिरावट, बड़ी गिरावट के बाद करीब 700 अंक गिरकर रिकवर हुआ सेंसेक्स, IT और रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे।
13 प्रधानमंत्री आज आंध्र प्रदेश में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन किया , ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखी ; 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनेंगी।


14 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए, PM की पहल के लिए आभार।
15 वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC की बैठक आज से, 39 सदस्यों वाली समिति में प्रियंका गांधी, संबित पात्रा, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी शामिल।
16 ‘सरकारों के पास मुफ्त की योजनाओं के लिए खूब पैसे, लेकिन जजों के वेतन और पेंशन के लिए नहीं’ : सुप्रीम कोर्ट।
17 जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक: किसान मोर्चा ने केंद्र को दी चेतावनी-कुछ हुआ तो स्थिति नहीं संभाल पाएंगे।
18 जनता को बताएं कि राज्य की हालत क्या है, कितना कर्ज बढ़ेगा; ‘मुफ्त-मुफ्त’ पर चुनाव आयोग।
19 वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट के एक्सपर्ट हैं; 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे।
20 HMPV: वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, रखें स्वच्छता का ध्यान, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को दिए निर्देश।

21 अब 24 अकबर रोड नहीं, अब ‘इंदिरा भवन’ होगा कांग्रेस का नया मुख्यालय; अगले सप्ताह सोनिया करेंगी उद्घाटन।
22 मालदीव के रक्षा मंत्री मौमून आज राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं होगी चर्चा।
23 भुज में बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की की मौत, 500 फीट की गहराई में फंसी हुई थी, राजस्थान से मजदूरी करने गुजरात आया था परिवार।
24 दिल्ली विधानसभा चुनाव “क्या रमेश बिधूड़ी का कटेगा टिकट या बदलेगी सीट? विवादित बयानों के चलते BJP ले सकती है बड़ा फैसला।
25 पिछले 4 साल के निचले स्तर पर आ सकती है GDP, मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट घटने से ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान, एक साल पहले 8.2% थी।
26 देश के 13 राज्यों में कोहरा-पाला की चेतावनी; 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, ट्रेन की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक।
27 न शिमला न कश्मीर: कपल का फैवरेट है जयपुर शहर, हुईं सबसे ज्यादा OYO बुकिंग।
28 सरकारी कर्मचारियों के लिए 186% वेतन वृद्धि ?
29 हीरोइन के मुंह से आई बदबू, रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान परेशान हुए बॉबी देओल।
30 महाकुंभ 2025: हेलो! अखाड़ा क्षेत्र में भीषण आग लग गई है! फिर दिखा अलग ही दृश्य।
31 कितने EVM लगेंगे, पैसे कितने खर्च होंगे? ‘एक देश, एक चुनाव’ पर प्रियंका के सवाल।
32 कोरोना के बाद HMPV बढ़ा रहा टेंशन, इनसे भी खतरनाक हैं ये 10 वायरस; जानें
33 कटरा से बनिहाल तक दौड़ी ट्रेन, ट्रायल सफल; यात्रियों को करना होगा थोड़ा इंतजार।
34 रोहित-विराट को क्यों खेलना चाहिए घरेलू क्रिकेट? रवि शास्त्री ने बताई 2 बड़ी वजह।
35अयोध्या महोत्सव में आम्रपाली दूबे का वीडियो वायरल, अश्लीलता फैलाने का आरोप।
36 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम, ठंड के बीच कई राज्यों में होगी बारिश।
37 इंडिया अलायंस जिंदा है या खत्म? तेजस्वी यादव बोले- लोकसभा चुनाव के लिए था गठबंधन।
38 BMC चुनाव: उद्धव ठाकरे के खिलाफ BJP की बड़ी रणनीति, महायुति में शामिल होगी राज ठाकरे की पार्टी?
39 पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी! सामने आई बड़ी जानकारी।
40 आमरण अनशन से पीछे नहीं हट रहे किसान नेता डल्लेवाल, जानें भूख हड़ताल को लेकर क्या कहता है सिख धर्म।
41 अक्षय कुमार ने ‘भूत बंगला’ को हिट बनाने का बना लिया है प्लान, ‘भूल भुलैया’ से है खास कनेक्शन।
42 अवसरवादी और सत्ता लोलुप नीतियों का ट्रूडो को भुगतना पड़ा खमियाजा, पीएम से इस्तीफे का ट्रंप से भी कनेक्शन।
43 अपने गालों की बात क्यों नहीं करते’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार।
44 महाराष्ट्र में सियासी खलबली! अजित पवार के साथ जाएंगे या नहीं? शरद पवार ने ले लिया फैसला ?
============