मंगलवार, 08 जुलाई देश और दुनिया के 44 प्रमुख समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ सुदी 13
=======================
1 ब्रिक्स में भारत की दमदार मौजूदगी: पीएम मोदी ने कहा—“जैसे G-20 की अध्यक्षता की, वैसे ही ब्रिक्स को भी नए स्वरूप में परिभाषित करेंगे।” भारत की इस भूमिका से कई देशों ने जताई खुशी।
2 बिहार वोटर लिस्ट विवाद: चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दावों को बताया भ्रामक, कहा—”वोटर आईडी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में कोई अनियमितता नहीं।”
3 सेना को मिलेगी स्वदेशी ताकत: DRDO की एटीएजीएस तोप सेना में शामिल, 48 किमी तक मारक क्षमता, 307 तोपों का ऑर्डर।
4 धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग जांच: 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक बने ‘छांगुर बाबा’ पर ATS और ED की नजर, अतीत में बेचते थे अंगूठी।
5 पहलगाम आतंकी हमले में सख्ती: NIA ने हमलावरों की मदद करने वालों पर कसा शिकंजा, जम्मू-कश्मीर में कई जगह छापेमारी।
6 पाकिस्तान की पोल खुली: ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में एक भी राफेल नहीं गिरा, रिपोर्ट ने पाकिस्तानी झूठों की खोली पोल।
7 ट्रंप का झटका: अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 अंतरराष्ट्रीय बयानबाज़ी: ट्रंप ने ब्राजील से कहा—“बोल्सोनारो को अकेला छोड़ दें।” जवाब में लूला बोले—“बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं।”
9 पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर सवाल: बंगला खाली नहीं करने की शिकायत पर बोले—“सारा सामान पैक, हम हैं रेडी टू मूव।”
10 रूस में राजनीतिक उथल-पुथल: बर्खास्तगी के कुछ घंटे बाद पूर्व मंत्री रोमन स्टारोवोइट ने खुद को गोली मार आत्महत्या की।
11 अब 26/11 पर बड़ा खुलासा: तहव्वुर राणा का कबूलनामा—“मुंबई हमले के वक्त पाकिस्तान की सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था।”
12 बिहार में सियासी हलचल: चिराग पासवान ने किया एलान—“243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव।” BJP-JDU की बढ़ी चिंता।
13 राफेल पर चीन की चालबाजी: ड्रैगन भारत की ब्रांड इमेज को नुकसान पहुंचाने की फिराक में, राफेल की बिक्री पर उठाए सवाल।
14 कूटनीतिक सौगातें: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को चांदी का शेर, त्रिनिदाद-टोबैगो के प्रधानमंत्री को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
15 बिहार हत्याकांड: चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का शूटर गिरफ्तार, अपार्टमेंट गेट पर मारी थी गोली।

pop ronak

16 ‘उदयपुर फाइल्स’ विवाद में घमासान: जमाअत ए इस्लामी ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।
17 IND U19 vs ENG U19: इंग्लैंड ने आखिरी मुकाबला जीता, लेकिन सीरीज भारत ने अपने नाम की। वैभव की मेहनत रही नाकाम।
18. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस।
19. महज 112 रुपये में 8 घंटे के लिए AC रूम में आराम, ट्रक ड्राइवर्स के लिए शानदार स्कीम।
20. ‘निशिकांत का बयान मराठी लोगों के खिलाफ’, सीएम फडणवीस गलत करार देते हुए कहा- इससे भ्रम पैदा होने का खतरा।
21. रॉन्ग साइड आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मारी, कार में लगी आग, यूएस कार हादसे में हैदराबाद का परिवार जिंदा जलकर राख।
22. वर्ष 1990 में स्टूडेंट से 200 रुपये ठगने वाले को पुलिस ने 2025 में पकड़ा, मगर जिसे ठगा था, वह निकला बड़े दिल वाला।

आचार्यश्री महाश्रमण सन्देश

23. जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी… CM योगी ने दिया साफ संदेश।
24. पाकिस्तान बनाने जा रहा दक्षिण एशियाई QUAD? चीन और बांग्लादेश संग मिलकर नई धुरी बनाने की तैयारी, शहबाज का ख्वाब जानें।
25. हम भी चुप नहीं बैठेंगे… चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, टैरिफ पर दोनों देशों के बीच फिर खिंच सकती है तलवार।
26. ‘पटक पटककर मारेंगे’ वाले बयान पर मचा बवाल, अब संजय राउत ने CM फडणवीस और शिंदे को दे दिया बड़ा संदेश।
27. मैंने अपने परिवार को जिंदा जलते हुए देखा, बिहार में डायन के शक में 5 लोगों की हत्या।
28. रूस के पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या, कुछ घंटे पहले ही पुतिन ने किया था बर्खास्त।
29. छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर, 3 बीघे में बनी कोठी की कीमत 3 करोड़, महिला मित्र के नाम।

30. उदयपुर में बदमाश और पुलिस में मुठभेड़, SUV से रौंदने की कोशिश, SI बोनट पर लटकते रहे
31.गुजरात के नवसारी में पूर्णा नदी में बाढ़, MP में 2 युवक बहे, छत्तीसगढ़-बिलासपुर में फ्लड।
32. दिल्ली-राजस्थान सहित कई राज्यों में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट, कैसा है अपने राज्य का हाल?
33 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल अब स्टेट कॉडर में।
34. क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने रचा इतिहास, स्मृति ईरानी बोलीं- टीवी को मिला नया आयाम।
35. पथ के फूल काव्य संग्रह का चंडीगढ़ में भव्य विमोचन।

36. श्याम वशिष्ठ की कहानी फ्राइड राइस और अखरोट को प्रथम पुरस्कार।
37. कैथल में युवक की नशे के इंजेक्शन से मौत, तालाब किनारे मिला शव।
38.वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव के लिये कस लें कमर : भगवंत मान।
39. चंबा का मिंजर मेला 27 से शुरू होगा, विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने की समीक्षा।
40. बारिश भी नहीं डिगा सकी हौसला, शराब ठेके के खिलाफ धरने पर डटे व्यापारी।
41. खराब सड़क के खिलाफ 8 गर्भवती महिलाओं ने खोला मोर्चा, सीधी की लीला साहू कर रहीं अगुआई।
42. ठाकरे को भाजपा सांसद निशिकांत की धमकी, कहा- बिहार-यूपी आओ, पटक-पटककर मारेंगे।
43 ओवैसी बोले- भारतीय मुस्लिम नागरिक नहीं बंधक हैं, हमें पाकिस्तानी-रोहिंग्या कहा जाता।
44 गिर फॉरेस्ट में एक साथ दिखा 12 शेरों का परिवार, बारिश थमते ही जंगल से बाहर निकला झुंड।
==============

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *