बुधवार , 09 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी
==========================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
  •  न्यूज ब्रीफ: वक्फ कानून लागू, बंगाल में हिंसा; महाराष्ट्र- बच्ची से रेप, गला काटा;ट्रंप फिर से आक्रामक अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया,भारी बढ़त के बाद फिर से अमेरिका शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
  • ट्रंप ने चीन पर फोड़ा बड़ा ‘टैरिफ बम’; 104% लगाया टैक्स, जापान का बाजार आज फिर से धडा़म

 

1 देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, PM मोदी बोले- सामाजिक न्याय की ओर बड़ा कदम।
2 महिला हो या बच्चा-पसमांदा मुस्लिम, सबके हक होंगे महफूज़; PM बोले- अब नहीं डराएगा वक्फ का नोटिस।
3 अब आधार सत्यापन होगा UPI भुगतान जितना आसान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया नया एप।
4 डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ी छलांग लगाते हुए भारत सरकार ने नया Aadhaar Mobile App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से अब आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर चलने या उसे फिजिकली दिखाने की कोई जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महत्वपूर्ण अपडेट की जानकारी ट्विटर (अब X) पर दी।
5 भारत बना आईफोन निर्यात का हब,भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड स्मार्टफोन का निर्यात किया है। 2023-24 की तुलना में यह 54 फीसदी अधिक है। इसमें अकेले एपल का हिस्सा 1.50 लाख करोड़ रुपये है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर कहा, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के कारण यह संभव हुआ है।
6 जिस रोड को मैंने बनवाया; उसी पर दो बार कटा मेरा चालान, गडकरी बोले- टोल टैक्स पर जल्द खुशखबरी, मैंने बांद्रा वर्ली लिंक बनाया, मुंबई में मेरी एक कार है, मुझे इसके लिए दो बार चालान मिला, कोई बच नहीं सकता, कैमरा सब कुछ कैद कर लेता है, मुझे 500 रूपए देने पड़े,लोग अक्सर जुर्माने की शिकायत करते हैं, लेकिन उन्हें नियमों का उल्लघंन नहीं करना चाहिए।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

7 गडकरी ने कहा मेरा सपना हर दिन 100 किलोमीटर हाईवे बनाने का है, उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने पर जोर दिया,और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतों के मामले हेलमेट नहीं पहनने के कारण सामने आते है, उनसे पुछा गया कि क्या ऐसा हो सकता है कि दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए वाहन खरीदते समय ही ग्राहकों को हेलमेट भी दे? इस पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पता करेंगे।
8 सड़कों को टोल मुक्त करने की संभावना के बारे में पुछे जाने पर गडकरी ने कहा टोलदाताओ को राहत देने वाली नीति पर काम चल रहा है,इसकी घोषणा 8-10 दिन में की जाएगी,टोल की राशि 100% कम हो जायेगी, फिलहाल मैं इतना ही बता सकता।
9 राहुल की राष्ट्रपति को चिट्‌ठी, लिखा- बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में जो गलत नहीं हैं, उनकी नौकरी बचाएं; सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच पर रोक लगाई।
10 कांग्रेस 1990 से ही करती आ रही OBC को नजरअंदाज, राहुल गांधी ने मान ली गलती; अब नसीहत।
11 अहमदाबाद में आयोजित 84वें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन और सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस ने कई अहम फैसले लिए हैं। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है। इस बैठक में संगठन को लेकर चर्चा की गई।
12 सीतारमण ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में ‘2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के भारत के प्रयास के लिए अवसर और चुनौतियां’ विषय पर एक संवाद में कहा कि अर्थव्यवस्था वैश्विक चुनौतियों से निपट रही है और घरेलू दक्षता तथा प्रतिस्पर्धी क्षमता का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
13 सीतारमण ने कहा, ‘अमेरिका, भारत का प्रमुख व्यापार भागीदार है। इसलिए, ऐसे समय में जब व्यापार शुल्क से व्यापार प्रभावित होने जा रहा है, हमें अभी भी यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में घरेलू मांग में जो ताकत है, वह वैश्विक आपूर्ति को आकर्षित करने वाले एक बड़े केंद्र के रूप में बनी रहे और उसे बढ़ावा मिले।

14 तेज गर्मी के कारण बेहोश हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, समर्थकों ने अस्पताल में कराया भर्ती।
15 पश्चिम बंगाल में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, गाड़ियां जलाईं; पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस छोड़े।
16 महाराष्ट्र -ठाणे में नाबालिग से दरिंदगी के बाद गला रेतकर छठी मंजिल से फेंका; 20 वर्षीय आरोपी हिरासत में।
17 चेन्नई लगातार चौथा IPL मैच हारी, पंजाब ने 18 रन से हराया, प्रियांश आर्या का 39 बॉल पर शतक, शशांक की फिफ्टी।
18 पंत के रिव्यू से बदला मैच का रुख, शार्दूल के 100वें IPL मैच में लखनऊ की जीत, कोलकाता 4 रन से चूकी।
19 चिंता: एक बार फिर तापमान ने 1.5 डिग्री की अलर्ट लाइन को किया पार; जलवायु इतिहास का दूसरा सबसे गर्म रहा मार्च।
20 अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.6 फीसदी गिरा, जबकि पहले 4.1 फीसदी की बढ़त बाने के बाद यह एक अच्छे दिन की ओर बढ़ रहा था। इस गिरावट के बाद यह इंडेक्स फरवरी में बनाए गए अपने रिकॉर्ड से करीब 10 फीसदी नीचे चला गया।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 VIDEO: पत्नी ने सरेआम पीटा, असहाय बना रहा पति; झगड़े का करण जान हो जाएंगे हैरान।
22 सोफे पर बैठे राहुल, खरगे को साइड में कुर्सी पर बैठाया; वीडियो दिखा घेरने लगी BJP .
23 रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में कटौती से आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर।
24 एक नोटिस आता था और लोग हिल जाते थे; वक्फ कानून पर PM मोदी ने गिना दिए कई उदाहरण।
25 डील कर लो सर… कई देश चापलूसी पर उतरे, टैरिफ के बाद ट्रंप का चुभने वाला बयान।
26 धोनी ने बना दिया IPL का नया रिकॉर्ड, बने ये करिश्मा करने वाले पहले विकेटकीपर।
27 ईडी के मूल अधिकार हैं तो जनता के भी; किस बात को लेकर SC ने कसा एजेंसी पर तंज।
28 भारत पर आज से लागू हो गया ट्रंप का 26 फीसदी टैरिफ, अब क्या होगा असर।

29 लगभग 22 टन सोने-चांदी का विशाल खजाना देख खुला रह गया मुंह…एक मजदूर की दो जन्म की कमाई अरबपति के सालभर के बराबर।
30 दुनिया के इस देश में भारत और पाकिस्‍तान आमने-सामने, तेजस और JF-17 फाइटर जेट में टक्कर, जानें किसमें कितना दम।
31कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का गेम ओवर ! अब तक 11 अलगाववादी संगठनों ने घुटने टेके, काम कर गया अमित शाह का प्लान।
32 ट्रंप की टैरिफ के बावजूद सस्ते में आईफोन खरीदेंगे अमेरिकी, जानिए कैसे?
33 उत्तर प्रदेश को लेकर मोहन भागवत के दिल में क्या है? RSS ने कर दिया साफ।
34 भारत लाया जा रहा 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, दिल्ली-मुंबई की जेलों में तैयारियां तेज, खुलेंगे बड़े राज।
35 इन 6 जिलों में अधिग्रहित जमीन की एनओसी पर YEIDA ने लगाई रोक, गौतमबुद्ध नगर भी शामिल।
36 काट दूंगी टुकड़े-टुकड़े, प्रधानमंत्री से जाकर पूछ… टिकट मांगने पर ट्रेन के AC कोच में बुर्केवाली का तमाशा।

37 बाइक लेकर निकला पति तो पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड को भेज दी लोकेशन, बोली- ‘सही समय है।
38 Iran: क्या नई जंग का होने वाला है आगाज़? नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान।
39 रोका करो न पापा, अगर मैं… पिता ने आखिर ऐसा क्या कहा, जिससे बेटा हो गया इमोशनल।
40 WhatsApp पर भूलकर भी न करें अनजान फोटो को Download, तुरंत होगा Hack; अकाउंट होगा खाली।
41 कुशीनगर में बुलडोजर एक्शन!अल्टीमेटम खत्म,अवैध मस्जिद से निकाला गया सामान, हलचल बढ़ी।
42 सूरत ही नहीं, किस्मत भी एक! जुड़वां बहनों के MBBS में आए बराबर नंबर,अब ये है ख्वाहिश।
43 अदालतों का काम पुलिसिंग नहीं’, विशाल ददलानी-तहसीन पूनावाला को सुप्रीम कोर्ट से राहत।
44 अमेर‍िका का चीन पर पलटवार, आसान भाषा में समझ‍िए टैर‍िफ का भारतीयों पर क्‍या असर होगा ===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *