सोमवार , 17 मार्च देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता राजेश खटेड़ व दीपांकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया
===============================
1 PM मोदी का 3 घंटे का इंटरव्यू, कहा- पाकिस्तान को पीस नहीं, प्रॉक्सी वॉर पर भरोसा; नवाज को शपथ में बुलाया, विश्वासघात हुआ।
2 ‘पाकिस्तान से शांति की हर कोशिश को मिली दुश्मनी और धोखा’, पड़ोसी देश से रिश्तों पर बोले पीएम।
3 पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान के आम लोग भी शांति चाहते हैं, क्योंकि वे भी आतंकवाद, हिंसा और अस्थिरता से परेशान हैं। उन्होंने कहा, निर्दोष बच्चों की हत्या हो रही है, अनगिनत जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। कोई भी सामान्य नागरिक ऐसा माहौल नहीं चाहता।
4 पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन वह अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को जल्द समझ आएगा कि शांति का रास्ता ही सही है।
5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में RSS से अपने जुड़ाव के बारे में भी बात की है। इसमें पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने RSS जैसे प्रतिष्ठित संगठन से जीवन का सार और मूल्य सीखा। मुझे उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला।
6 पीएम मोदी ने बताया कि बचपन में RSS की सभाओं में जाना हमेशा अच्छा लगता था। मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य रहता था, देश के काम आना। यही ‘संघ’ (RSS) ने मुझे सिखाया। आरएसएस इस साल 100 साल पूरे कर रहा है। आरएसएस से बड़ा कोई ‘स्वयंसेवी संघ’ दुनिया में नहीं है। आरएसएस को समझना आसान काम नहीं है, इसके कामकाज को समझना होगा। यह अपने सदस्यों को जीवन का उद्देश्य देता है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 PM मोदी बोले- ट्रम्प ने मेरे लिए प्रोटोकॉल तोड़े, उनके लिए अमेरिका तो मेरे लिए इंडिया फर्स्ट, हम दोनों के बीच अटूट भरोसा।
8 शाह बोले- बोडो युवा ओलिंपिक की तैयारी में जुटें, कांग्रेस कहती थी बोडो क्षेत्र में शांति नहीं आएगी, यहां के युवा बंदूक छोड़ तिरंगा थामे हैं।
9 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुवाहाटी के एक होटल में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डीजीपी के साथ बैठक की। इसमें तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। राष्ट्रपति शासन वाले मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला बैठक में शामिल हुए।
10 बजट सत्र के चौथे दिन भी हंगामे के आसार, अडाणी के एनर्जी प्रोजेक्ट पर टकराव संभव; कांग्रेस ने नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया था।
11 रायसीना डायलॉग के दसवें संस्करण का होगा उद्घाटन, 20 देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल; न्यूजीलैंड के पीएम भी पहुंचे।
12 बीजेपी ने 70 जिलों में अध्यक्ष घोषित कर साधे जातीय समीकरण, लगभग 25 को दोबारा मौका… नजर UP के 2027 के चुनाव पर।
13 महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली बंगाल सरकार पर CM योगी ने साधा निशाना, कहा-होली पर उपद्रव नहीं संभाल पाए और उठाते हैं सवाल।
14 उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया, निकल पड़े आंसू, कहा- आज खुद को साबित करना पड़ रहा; पहाड़ियों पर दिया था विवादित बयान।

pop ronak

15 कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर है और पार्टी जल्द सत्ता में आएगी। वहीं पार्टी में गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि- हर किसी को एकजुट होकर काम करना चाहिए और यह समय आपसी मतभेद भुलाने का है।
16 चिंताजनक: भारत में युवाओं में बढ़ रहा किडनी रोग, देश में 13.24% प्रभावित; स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया।
17 विदेशी-निवेशकों ने 15 दिन में बाजार से ₹30,015 करोड़ निकाले, 2025 में ₹1.42 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, कॉरपोरेट इनकम ग्रोथ में चिंताओं से यह बिकवाली।
18 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। अभी मार्च का आधा महीना ही बीता है, इसी बीच कई क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
19 छोटे मूसेवाला ने मनाया अपना पहला जन्मदिन, पूर्व सीएम चन्नी भी पहुंचे।
20 केवल ट्रंप के सुर में सुर मिला रहे, UN पर PM मोदी ने उठाए सवाल तो भड़की कांग्रेस।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 हरियाणा में 22 जिले पर भाजपा ने बना दिए 27 जिलाध्यक्ष, क्या रणनीति।

22 अमृतसर में मंदिर पर बम फेंकने वाले का एनकाउंटर, ऐसे हुआ पुलिस की गोली का शिकार।
23 NASA के ऑफिस में कॉक्रोचों का आतंक, टॉइलट पेपर भी नहीं; ट्रंप पर भड़के कर्मचारी।
24 डिहाइड्रेशन की वजह से एआर रहमान को भर्ती होना पड़ा अस्पताल।
25 शरीर के हर भाग में छिपाया होगा सोना, रान्या राव पर विधायक ने की गंदी टिप्पणी।
26 ओरी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुंचकर किया कांड।
27 जालंधर में थार और बस में भीषण टक्कर, 3 बार पलटी गाड़ी; बाल-बाल बचे लोग।

28 Himachal Budget: सीएम सुक्खू ने मनरेगा मजदूरों की कर दी मौज, 20 रुपये बढ़ी दिहाड़ी; बजट में किया एलान।
29 Kartik Aaryan पर मशहूर डायरेक्टर ने लगाए चोरी के आरोप, बोले- “आज कल के हिरो फ्रेंचाइजी चुराते हैं।
30 एक मैच और 869 करोड़ रुपये का नुकसान, PCB को चैंपियंस ट्रॉफी के कारण पड़ गए लेने के देने, गरीबी में आटा गीला।
31 तो क्या अगला नंबर हाफिज सईद का? अबू कताल की तरह मारा जा सकता है 26/11 हमले का मास्टरमाइंड; एक्सपर्ट्स का दावा।
32 Rang Panchami 2025: बहुत ही खास है रंग पंचमी का त्योहार।
33 देवरिया के खेतों में ट्रैक्‍टर दौड़ाने वाली ये SDM कौन हैं? गांव-गांव चला रहीं अभियान।
34 ईस्टर्न पेरिफेरल और DME पर तीन साल में 73% हादसे घटे, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और रेलिंग लगने के बाद आई कमी।
35 पिछले 45 घंटे से उपवास पर हूं… पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट में लेक्स फ्रिडमैन का खुलासा।

36 पाकिस्तानी महिला हमरा बॉर्डर से गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ।
37 नाम हिंदू सिख वाला, धर्म-क्रिश्चियन, टारगेट-गरीब दलित, पंजाब में पादरियों ने ‘चमत्कारों’ से कैसे बुना मायाजाल।
38 ट्रंप ने शेयर किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पॉडकास्ट का वीडियो, भारतीय प्रधानमंत्री ने दोस्त बताकर की थी जमकर तारीफ।
39 हिमालय रेंज में बड़े एवलांच का खतरा, नई स्टडी में खुलासा… सामने आया कारण, कहीं हम तो जिम्मेदार नहीं
40 जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा होना चाहिए था, लेकिन…. दो राष्ट्र सिद्धांत पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला ?
41 जो काम करेगा वह आगे बढ़ेगा, मायावती ने कहा- रिश्ते-नाते से ऊपर है पार्टी।
42 एक्टिंग और फिल्मों से मतलब नहीं, स्मार्ट बिजनेस वुमेन हैं गौरी स्प्रैट।
43 शेयर बाजार में तूफान के बीच डटे रहे कुछ फंड, कम समय में एफडी से ज्‍यादा रिटर्न
44 त्योहारी सीजन में भीड़ से बचने के लिए 86 स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम, वेबसाइट…पर देखें डिटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *