बुधवार ,19 मार्च 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी
===============================
सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद स्पेस से लौटीं
चांदी पहली बार ₹1 लाख के पार
1 पुरे 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा तट पर लैंड हुआ यान, स्पेस स्टेशन से लौटने के सफर में 17 घंटे लगे।
2 वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने की तैयारी, चुनाव आयोग-गृह मंत्रालय की बैठक में फैसला; प्रक्रिया पर एक्सपर्ट की चर्चा जल्द शुरू होगी।
3 अब नई वैश्विक व्यवस्था की जरूरत’, कश्मीर मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र को सुनाई खरी-खरी।
4 बजट सत्र के दूसरे फेज का छठा दिन, कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल लोकलेखा समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे; 4 अन्य मंत्रालयों की स्थायी समितियां भी रिपोर्ट रखेंगी।
5 केंद्र-किसानों के बीच सातवीं वार्ता आज, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे; पिछली 6 मीटिंग में नहीं निकला हल।
6 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेक इन इंडिया अभियान के विफल होने के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। राज्यसभा में सीतारमण ने कहा कि यह अभियान सफल रहा है और देश में विनिर्माण को गति दिया है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के बल पर ही रक्षा उत्पादों से देश को 13 हजार करोड़ रुपये की शुद्ध आय हुई है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 हजारों लोग रो रहे’, फ्लैट खरीदारों को परेशान करने वालों को SC ने सुनाई खरी-खरी, CBI जांच की कही बात,सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में इन मकान मालिकों ने दावा किया कि बिल्डरों और डेवलपर्स द्वारा देरी के कारण उन्हें फ्लैटों का कब्जा नहीं मिला है। ठीक उससे उलट बैंक मकान मालिकों को ईएमआई का भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
8 नागपुर में हिंसा के बाद 11 इलाकों में कर्फ्यू, 50 अरेस्ट, 33 पुलिसकर्मी घायल, इनमें 3 DCP; संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र के पास बैरिकेडिंग।
9 डबल इंजन सरकार को इस्तीफा देना चाहिए’, नागपुर हिंसा को लेकर उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर बोला हमला।
10 ठाकरे ने कहा कि औरंगज़ेब वास्तव में गुजरात में पैदा हुआ था,उसका जन्म 1618 में गुजरात के दाहोद में हुआ था,और मौत 1707 में महाराष्ट्र के भिंगार के पास हुई थी, औरंगज़ेब महाराष्ट्र को जीतने आया था, लेकिन वह महाराष्ट्र की मिट्टी का एक दाना भी जीत नहीं सका, ठाकरे ने कहा कोई भी शिवप्रेमी ऐसे औरंगज़ेब का समर्थन नहीं करेगा, इसलिए अगर वे ऐसे औरंगज़ेब की कब्र को हटाने की बात कर रहे हैं तो जरूर हटाएं।
11 लगभग 87 किलो सोना, 11 लग्जरी घड़ियां और 1.37 करोड़ कैश; गुजरात में अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट से मिले ‘खजाने’ का कौन है मालिक?
12 चांदी पहली बार ₹1 लाख के पार, 633 रुपए बढ़कर 1 लाख 400 रुपए किलो हुई, 10 ग्राम सोना ₹88,354 ऑलटाइम हाई।
13 मारुति के बाद टाटा और किआ ने भी बढ़ाए दाम, कंपनियों ने 3 से 4% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया, वजह मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ना।

pop ronak

14 क्या एलन मस्क के लिए ग्रोक बन बैठा भस्मासुर…बेमौत मरेगा यह AI चैटबॉट, भारत में केवल जोकर बनकर रह जाएगा ?
15 जब वोटर ID से लिंक हो जाएगा आधार नंबर, तब बहुत कुछ बदल जाएगा?
16 पसंद करें या नहीं, यही सच है… ट्रंप के टैरिफ पर जयशंकर की खरी-खरी, समझा द‍िया दुन‍िया का गण‍ित।
17 UDF में बढ़ोतरी… दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट से हवाई सफर होगा महंगा, साफ-सफाई का उठाना पड़ेगा खर्च।
18 हमास पर कहर बनकर टूटी इजरायली सेना, गाजा में 10 मिनट में किए 80 हमले, 400 से ज्‍यादा मौतों पर मुस्लिम देश लाल।
19 नितिन गडकरी हाइड्रोजन वाली कार से पहुंचे संसद भवन, जानिए क्या-क्या बताया।
20 नागपुर दंगे के मास्टरमाइंड फहीम खान ने कैसे भड़काई थी हिंसा, पुलिस के सामने क्या कबूला? जानिए कुंडली।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 हार्दिक पंड्या के बिना कैसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11, कौन लेगा बुमराह की जगह?
22 औरंगजेब प्रासंगिक नहीं,उसकी कब्र पर विवाद क्यों? नागपुर हिंसा के बाद RSS का बयान।
23 पंजाब सरकार के बुलडोजर ऐक्शन पर भज्जी ने खड़े किए सवाल, बवाल के बाद यू-टर्न।
24 औरंगजेब विवाद में अरेस्ट हुए VHP और बजरंग दल के 8 लोग, खुद किया सरेंडर।
25 UPI ट्रांजैक्शन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आप पर कैसे पड़ेगा असर, समझें।
26 सौरभ के कत्ल का कैसे 6 लाख के लालच ने खोला राज, मुस्कान की मां ने पहुंचाया थाने।
27 मां ने 50000 की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, वारदात का कारण जान हर कोई हैरान।
28 कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए बुलंद हुई आवाज, इस बार PDP ने संभाली कमान।

29 एक तीर से 3 निशाने साध गए नेतन्याहू, गाजा में क्यों तोड़ा सीजफायर ?
30 वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने की तैयारी:प्रक्रिया पर एक्सपर्ट की चर्चा जल्द शुरू होगी; सुप्रीम कोर्ट 2015 में रोक लगा चुका था
31 लगभग 37 हजार की नकली ज्वेलरी लाखों की कैसे बनती है? मीडिया ने किया राजस्थान में फर्जी सर्टिफिकेट देने का खुलासा; कई शहरों में सक्रिय रैकेट।
32 CBI-CVC के पेंडिंग केस की जांच तय सीमा में पूरी करने को लेकर याचिका, SC ने केंद्र से 4 हफ्ते में जवाब मांगा।
33 बांग्लादेश की अदालत ने हसीना और उनके परिवार से जुड़े 31 खातों को ‘फ्रीज’ करने का आदेश दिया।
34 अरविंद केजरीवाल ने 1 अप्रैल से नशे के खिलाफ राज्यव्यापी जन आंदोलन की घोषणा की।
35 नागपुर में स्थिति नियंत्रण में, शहर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी: पुलिस।

36 महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए महायुति के पांच उम्मीदवार निर्विरोध…
37 तेजस्वी यादव ने जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ को लेकर भाजपा की आलोचना की।
38 निर्दोष फलस्तीनियों की हत्या से पता चलता है कि इजराइल सरकार को मानवता से कोई मतलब नहीं: प्रियंका गांधी
39 शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटी, 7 लापता:8 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी, होली फाग के लिए सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे।
40 नागपुर हिंसा- मास्टरमाइंड फहीम गिरफ्तार,FIR में लिखा- दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मी के कपड़े उतारने की कोशिश की, गलत तरीके से छुआ।
41 राजस्थान में ओले, MP-UP में बारिश की संभावना:ओडिशा के 4 जिलों में हीटवेव चलेगी, हिमाचल में एवलांच की चेतावनी।
42 इंदौर की गेर में ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौत:हादसे के बाद सीएम ने कैंसिल किया गेर में शामिल होने का प्रोग्राम।
43 बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से अखिलेश सिंह की छुट्टी , विधानसभा चुनाव से पहले राजेश कुमार को मिली कमान, दलित समुदाय से आते हैं।
44 राजस्थान में विद्युत विभाग की कार्रवाई : मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा 4 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना।
===========

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *