शुक्रवार , 21 मार्च 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र बदी 7 !! शितला – सप्तमी!!
=============================
1 बजट सत्र के दूसरे फेज का आठवां दिन, अनुदान मांगें पास कराने के लिए चर्चा किए बिना वोटिंग होगी; भाजपा ने व्हिप जारी किया।
2 “टोल प्लाजा अब नहीं लगेगी लाइन, सालाना पास सिस्टम लाएगी सरकार; सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दी जानकारी।
3 पंजाब में सरकार और किसानों के बीच जारी खींचतान के बीच 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। इन सब के बीच अब पंजाब सरकार ने किसान संगठनों के साथ आज एक अहम बैठक बुलाई है।
4 केंद्रीय चुनाव आयुक्त बनने के 30 दिनों के भीतर ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में EC ने लिए कई बड़े फैसले, बोगस वोटर्स हो जाएंगे खत्म।
5 फर्जी मतदाताओं पर लगाम लगाने के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक करने की मांग लंबे समय से उठती रही है। इसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को ही एक बड़ी बैठक में हुई,आयोग ने कहा था कि एक वोटर एक ही चुनाव क्षेत्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकता है। फिर भी कई दशकों से चली आ रही इस समस्या को नए केंद्रीय चुनाव आयुक्त ने 3 महीने में ही जड़ से खत्म करने का प्रण लिया है।
6 प्रधानमंत्री के 38 विदेश दौरों पर ₹258 करोड़ खर्च, 23.89 करोड़ की अमेरिकी यात्रा सबसे महंगी; तीन साल में 38 विदेशी दौरे।



7 अब 54 हजार करोड़ की डिफेंस डील, केंद्र सरकार की मंजूरी, सेना को मिलेंगी 307 हॉवित्जर तोपें; पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा।
8 नागपुर हिंसा- मास्टरमाइंड फहीम समेत 6 पर देशद्रोह का केस, 3 दिन बाद दो इलाकों से कर्फ्यू हटा; पुलिस का दावा- हिंसा में बांग्लादेश कनेक्शन।
9 छत्तीसगढ़ में दो मुठभेड़, 30 नक्सली मारे गए, बीजापुर में 26, कांकेर में 4 शव मिले; हथियार बरामद, एक पुलिस जवान शहीद।
10 कर्नाटक के मंत्री का दावा- 48 नेता हनीट्रैप में फंसे, इनमें राज्य और केंद्र के मंत्री भी; गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए।
11 राष्ट्रगान का अपमान मत करिए; जन गण मन के बीच नीतीश के हंसने पर लालू-तेजस्वी का हमला।
12 सेपकटकरा वर्ल्ड कप 20 मार्च 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। समारोह में राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे और अपने पास खड़े एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
13 IPL में गेंद पर लार लगाने से बैन हटा, गेंदबाजों को स्विंग कराने में फायदा होगा; कोविड की वजह से BCCI ने रोक लगा दी थी।


14 ट्रंप का एक और फरमान, अब संघीय शिक्षा विभाग बंद; यूक्रेन के साथ खनिज को लेकर भी बड़ा समझौता किया।
15 पंजाब पुलिस ने 13 महीने बाद शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली कराए, बुलडोजर से किसानों के शेड तोड़े, डल्लेवाल-पंधेर समेत 200 प्रदर्शनकारी हिरासत में।
16 खनौरी और शंभू सीमा से एक साल बाद हटाए आंदोलनकारी किसान।
17 ‘जनता को दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं को लेकर विचार करे सरकार’, राज्यसभा में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।
18 केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी सरकार में आतंकी घटनाएं 71% घटीं, आतंकी जेल या जहन्नुम जा रहे; सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र पर कोई प्रस्ताव नहीं।
19 असम में नए यूरिया प्लांट को केंद्र की मंजूरी, साल में 12.7 लाख टन यूरिया प्रोडक्शन होगा; महाराष्ट्र में 6-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा।
20 सुप्रीम कोर्ट बोला- राशन कार्ड पॉपुलैरिटी कार्ड बने, कुछ राज्यों की प्रति व्यक्ति आय ज्यादा, फिर सब्सिडी पाने के लिए उनकी 75% आबादी गरीब कैसे।
21 राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शाह ने गोखले पर तंज कसते हुए कहा, मैं किसी की कृपा से यहां नहीं आया। चुनाव जीतकर संसद पहुंचा हूं।

22 गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान गोखले ने ईडी और सीबीआई का मुद्दा उठाया। इस पर गृह मंत्री शाह ने कहा, सदन को गोखले गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं। गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो रही है, लेकिन गोखले ईडी और सीबीआई की चर्चा कर रहे हैं। अगर गोखले इस मुद्दे को लाना चाहते हैं, तो मुझे भी मौका दिया जाए, मैं हर सवाल का जवाब दूंगा।
23 गोखले ने कहा, माननीय मंत्री जी बोलने से पहले ही डर गए हैं। इस पर गृह मंत्री शाह ने कहा, मैं किसी से डरता नहीं हूं। क्योंकि मैं किसी की कृपा के भरोसे यहां नहीं आया हूं। मैं किसी विचारधारा का विरोध करके यहां नहीं आया हूं। मैं चुनाव जीतकर संसद आया हूं।
24 रक्षा मंत्री ने भारत की वैश्विक स्थिति को सराहा, कहा- आज जब हम बोलते हैं, तो दुनिया सुनती है।
25 ED 10 साल में 2 नेताओं को सजा दिला पाई, इस दौरान 193 नेताओं पर केस दर्ज हुए; केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी।
26 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिसने भी ऐसा किया है उन्हें कब्र से भी खोदकर निकालेंगे। उन्होंने कहा किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा।
27 बाबरी मस्जिद को जैसे जनता ने ध्वस्त किया, वैसे ही मथुरा-काशी में भी बनाएंगे मंदिर: संगीत सोम।
28 यूक्रेन जंग पर ट्रम्प की जेलेंस्की से 1 घंटे बातचीत, कहा- अमेरिकी विदेश मंत्री जल्द डिटेल देंगे; कल पुतिन से 90 मिनट बात की थी, क्या खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? जेलेंस्की से बात करने के बाद बोले ट्रंप- सही रास्ते पर हैं हम।
29 एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO ओपन हुआ , 25 मार्च तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700 .
30 UPI इंसेंटिव स्कीम एक साल के लिए बढ़ी, 2 हजार रुपए के ट्रांजैक्शन पर दुकानदार को ₹3 मिलेंगे; सरकार 1500 करोड़ खर्च करेगी।
31 बख्शीश नहीं देने पर गोंडवाना एक्सप्रेस में किन्नरों का उत्पात, पीट-पीटकर युवक को मार दिया।
32 खालिस्तानियों के खिलाफ बोलने की सजा? कनाडा की सत्ताधारी पार्टी ने रद्द की भारतीय मूल के चंद्र आर्य की उम्मीदवारी, पीएम रेस में थे शामिल।
33 जज के घर मिले नकदी मामले ने पकड़ा तूल, धनखड़ ने नेता से लेकर उद्योपतियों का क्यों किया जिक्र ?
34 जज साहेब बच्ची के प्राइवेट पार्ट पकड़ना और नाड़ा तोड़ना रेप क्यों नहीं…पॉक्सो का क्या होगा, सुप्रीम कोर्ट देगा दखल ?
35 गाजियाबाद में 42 मोबाइल ऐप की मदद से हो रहा था फर्जीवाड़ा, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट।
36 कुल 20 विश्व कप में उमड़ता प्यार क्या दिखावा था, चहल-धनश्री के रिश्ते के पीछे का सच क्या है?
37 कुल 15 बाउंड्री, 213 का स्ट्राइक रेट… मार्क चैपमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया भर्ता, कूट दिए 94 रन।
38 हर की पौड़ी पर बाबा रामदेव ने लगाई गंगा में छलांग, तैराकी करते हुए वीडियो वायरल।
39महिला ने पिया गाय का दूध, अचानक पानी से लगने लगा डर, देखते ही देखते हो गई मौत!
40 कन्नौज में हैरान कर देने वाला नजारा! एक बाइक पर बैठे 6 लोग, वीडियो वायरल!
41 झांसी में मेरठ जैसा कांड! शराबी पति और बॉयफ्रेंड ने मिलकर कर दी महिला की हत्या
42 निकोलस प्रॉस्पर को 49 साल की सजा मिली। प्रॉस्पर ने “हाउ टू किल योर फैमिली” किताब पढ़ी थी।
43 प्रॉस्पर ने मां, भाई और बहन की हत्या की योजना बनाई थी।
44 इंडिया की नामी कंपनी ने गुपचुप तरीके से मिलाया एलन मस्क से हाथ
=============================