शनिवार, 22 मार्च 2025 देश दुनिया के खास 44 समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
==============================
1 अमित शाह की खालिस्तान समर्थकों को चेतावनी, बोले-पंजाब में कुछ लोग भिंडरांवाले बनने का प्रयास कर रहे; अब वह असम की जेल में हैं।
2 ‘भ्रष्टाचार छिपाने के लिए भाषा के नाम पर जहर घोल रही द्रमुक’, संसद में गरजे अमित शाह।
3 शिक्षा के माध्यम के रूप में हो मातृभाषा का उपयोग’; संघ ने कहा- राष्ट्रीय एकता के खिलाफ साजिश चिंतनीय।
4 डॉलर को कमजोर करने की नहीं है मंशा, BRICS पर ट्रंप के वार के बीच बोले जयशंकर।
5 मणिपुर के राहत शिविर में नौ साल की बच्ची के मृत मिलने से हड़कंप, यौन उत्पीड़न की आशंका; कई हिरासत में।
6 परिसीमन पर विपक्षी दलों ने बुलाई बड़ी बैठक, मोदी सरकार के खिलाफ होंगे एकजुट।
7 जस्टिस यशवंत वर्मा से संबंधित घटना को लेकर गलत सूचना और अफवाहें फैलाई जा रही हैं – सुप्रीम कोर्ट।



8 रविशंकर बोले- कटघरे में ऑक्सफोर्ड सूचकांक, खुशियां गरीबी से जुड़ी नहीं; भारत में हुए कई सुधार।
9 नक्सलवाद 375 दिन में खत्म, शाह की गारंटी को पूरा करने में जुटे सशस्त्र बल, अब सरेंडर या गोली ही विकल्प।
10 कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिम आरक्षण पर हंगामा, 18 BJP विधायक 6 महीने के लिए सस्पेंड; CM समेत मंत्रियों-विधायकों की सैलरी दोगुनी हुई।
11 आगरा में छत्रपति शिवाजी का भव्य स्मारक बनाने को मिली हरी झंडी, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया शासनादेश।
12 कोलकाता में हेड टू हेड में KKR का दबदबा, IPL का पहला मुकाबला आज, कोहली की RCB का चैलेंज, कोलकाता के पास मजबूत ऑलराउंडर्स।
13 यूपी समेत 12 राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, दिल्ली में गर्मी दिखाने लगी तेवर।
14 राज्यसभा में शाह बोले- आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद नासूर, ये हमें विरासत में मिले, हमनें इसका मुकाबला किया, 10 साल में बहुत कुछ बदला।


15 शाह ने कहा कि देश में कई अपराध देश के बाहर से भी होते हैं। इसलिए इन सबको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय में बदलाव करना जरूरी हो जाता है। मैं यह गर्व के साथ कहता हूं कि 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय में लंबे समय से लंबित बदलाव एक बार में किए हैं।
16 अमित शाह ने कहा, ’21 सदस्यों ने सदन में अपने विचार रखे। एक तरह से गृह मंत्रालय के अनेक कार्यों के आयामों को समेटने का प्रयास किया गया। सबसे पहले मैं उन हजारों राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ सीमाओं को मजबूत करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
17 ‘अपने निर्वाचन क्षेत्र में सभी नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कराएं सांसद’, लोकसभा में बोले जेपी नड्डा,नड्डा ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत 30 साल के सभी नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कराने का अभियान शुरू किया है। इन मुफ्त चेकअप के दौरान लोगों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी।
18 RSS के 100 साल ! अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक शुरू;आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का उद्घाटन किया।
19 RSS के मंच पर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, मणिपुर के हालात पर चिंता जताई, कहा- भाषा विवाद आपस में सुलझाना होगा।
20 भारत ने हासिल किया एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का ऐतिहासिक मुकाम, PM मोदी ने की सराहा।

21 रिपोर्ट- भारतीय युवा देशभक्त, लेकिन राजनीतिक दलों पर भरोसा नहीं, 29% युवा पॉलिटिक्स से पूरी तरह दूर, 81% की पहली पहचान भारतीय होना।
22 किसानों ने पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार किया, विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेसियों ने हंगामा किया; खनौरी बॉर्डर आज खुल जाएगा।
23 घर से कैश मिलने के मामले में हाई कोर्ट के जज की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने बैठा दी जांच।
24 हम सब सकते में हैं, सख्त कार्रवाई जरूरी,जज के घर भारी नकदी मिलने पर भड़के वकील।
25 योगी बोले- सत्ता भी गंवानी पड़ी तो समस्या नहीं, यूपी में अब उपद्रव नहीं उत्सव मनाए जा रहे, अयोध्या में राममंदिर-हनुमानगढ़ी के दर्शन किए।
26 आंध्र प्रदेश सीम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मशहूर तिरुपति मंदिर में केवल हिंदुओं को ही काम पर रखा जाना चाहिए, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नायडू ने कहा कि अगर दूसरे समुदाय के लोग मौजूदा समय में वहां काम कर रहे हैं तो उनकी भावनाओं का अनादर किए बिना उन्हें दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा।
27 मोटापा होगा छूमंतर और डायबिटीज का भी इलाज, भारत में आई वजन कम करने वाली दवा; 5 मिलिग्राम डोज की कीमत 4375 रुपए हैं।
28 बैग, सूटकेस या बिस्तर के नीचे… जस्टिस वर्मा के घर किस हालात में मिले कितने पैसे? मुकुल रोहतगी ने उठाए सवाल।
29 सरकारी नौकरी करने वाली 8 लड़कियों से एक युवक ने की शादी, करोड़ों रुपये का लोन निकलवा कर हुआ फरार।
30 न्यूजीलैंड का घातक गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर… पाकिस्तान ने ली राहत की सांस, सीरीज जीतना हो गया आसान।
31ट्रंप ने अमेरिका की लगाई ‘लंका’, एकजुट हुए चीन, दक्षिण कोरिया और जापान, टोक्यो में बुलाई बड़ी बैठक।
32 चोली के पीछे क्या है… गाने के साथ एग्जाम, 9वीं के बच्चों की साजिश से सांसत में हेडमास्टर साहिबा।
33 नागपुर हिंसा में बुलडोजर एक्शन संग प्रॉपर्टी जब्त? फडणवीस बोले- दंगाइयों को अभी नहीं सुधारा तो उन्हें आदत हो जाएगी।
34 चीन पर नहीं पड़ा रत्ती भर भी असर! धरा रह गया अमेरिका का टैरिफ, लेकिन इंडिया को लगा बड़ा झटका।
35 मेरठ जेल में नशे के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल, बिगड़ी हालत।
36 नागपुर हिंसा के गुनहगारों से वसूलेंगे कीमत, वरना बुलडोजर चलेगा; फडणवीस का ऐलान
37 यूपी में भाजपा नेता ने पत्नी समेत चार लोगों पर बरसाईं गोलियां, तीन बच्चों की मौत।
38 IPL में बदल गया सुपर ओवर का यह नियम, जानिए अब कैसे होगा विजेता का फैसला।
39 फीस के मामले में अल्लू ने शाहरुख-सलमान को भी छोड़ा पीछे,A6 के लिए चार्ज किए इतना।
40 चंद्रयान-3 ने हासिल की एक और उपलब्धि, चंद्रमा पर पानी और बर्फ की जगी उम्मीद।
41 एक बात याद रखिए योगीजी, परिवर्तन तो होना ही है; FIR के बाद फिर बोले नरसिंहानंद।
42 आधी रात को बजाती है घंटी, ग्वालियर में CCTV में कैद रहस्यमयी महिला कौन ?
43 नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली जाएगी: मुख्यमंत्री फडणवीस।
44 विश्व जल दिवस पर एक सवाल: क्या अगली पीढ़ी को पानी मिलेगा?
=========================