राष्ट्रीय कवि चौपाल बीकानेर की 516वीं कड़ी संरक्षक कवि नेमीचंद गहलोत को समर्पित



बीकानेर, 16 मई। स्वास्थ्य एवं साहित्य संगम के राष्ट्रीय कवि चौपाल बीकानेर की 516वीं कड़ी संस्था के संस्थापक संरक्षक कवि नेमीचंद गहलोत को समर्पित की जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी रामेश्वर साधक ने बताया कि स्वर्गीय नेमचंद गहलोत को नमन स्मरण करने हेतु आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें नगर के कवियों, शायरों, कवयत्रियों एवं अनेक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों द्वारा सादर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साधक ने बताया कि कार्यक्रम कल दिनांक 18 मई, 2025 रविवार सुबह 8:30 बजे राजीव गांधी मार्ग स्थित भ्रमण पाठ के राष्ट्रीय कवि चौपाल स्थल पर आयोजित किया जाएगा।



