सुरेन्द्र कुमार जैन बद्धानि सहित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 63 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
बीकानेर,26 जनवरी। डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों और राजकीय कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वालों में केशव जोशी, प्रांजल ठोलिया, मुस्कान अब्बासी, रवि प्रकाश चाहर, रवि डांगी, पार्थ व्यास, आदित्य, रघुराज सिंह, चंद्रगिरी, सना खान, दामिनी, वैशाली राजपुरोहित, रुचिका सोलंकी, डॉ आर्तबंधु साहू, श्योराम वर्मा, राजेश पुरोहित डॉ प्रमोद ठकराल, डॉ मनोज कुमार मीणा, डॉ केदारनाथ, डॉ उमाशंकर यादव, डॉ महेश मिड्ढा, डॉ मंजू मीणा, राकेश कुमार, अभिषेक पुष्करणा, शम्मी कुमार मिड्ढा, कपिल कुमार, रवि बिजरानिया, अर्जुनदान बिट्ठू, सुरेश कुमार, शारदा कुमारी, विश्वजीत सिंह, गोवर्धन राम दर्जी, किरण स्वामी, बनवारी लाल स्वामी, नवनीत कुमार गुलाटी, मनीष कुमार जोशी, मनीष सुथार, संजय स्वामी, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, राहुल राजपुरोहित, राजवीर सिंह, ओम प्रकाश कुम्हार, संतोष वर्मा, आशुतोष पारीक, सुनीता शर्मा, निर्मला पारीक, मुकेश सारण, सीताराम, ब्रह्मानंद, रमेश बारसा, शंकर कुलरिया मुख्य संरक्षक एवं कार्यकर्ता आदर्श पार्क विकास समिति, देवकिशन, ओमप्रकाश सुथार, डॉ अमित कुमार व्यास, सुरेंद्र कुमार जैन, प्रहलाद ओझा, भंवरलाल जोशी, नीलोफर खान, डॉ मोहम्मद हनीफ पठान, बशीर मोहम्मद, मोहम्मद इकबाल, सीमा शर्मा, वीर सावरकर पर्यावरण समिति, श्री कृष्ण सेवा संस्थान, कुनाराम खीचड़ शामिल है।
जैन महासभा के सुरेन्द्र कुमार जैन बद्धानि का हुआ सम्मान
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जैन समाज से एक प्रतिभा सुरेन्द्र कुमार जैन बद्धानि जो जैन महासभा के महासचिव रहे तथा अभी वर्तमान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। जिन्होंने कोरोना काल में तथा अभी भी बच्चों को शिक्षा हेतु फीस व्यवस्था में सहयोगी हैं। सुरेन्द्र कुमार जैन बद्धानि ने जैन समाज की जरूरतबन्ध परिवार की लड़कियों की शादी में आर्थिक सहयोग की भी घोषणा कर रखी है तथा करवाई भी है।
जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर , चम्पक मल सुराणा , इन्दर मल सुराणा , जयचन्द लाल डागा , जैन लूणकरण छाजेड़ व वर्तमान अध्यक्ष विनोद बाफना , महामंत्री मेघराज बोथरा सहित सभी सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है। सुरेन्द्र जैन बद्धानि ने इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा समाज सेवा के प्रकल्प अपनाकर मानव सेवार्थ कार्यों में योगदान देने हेतु हुआ मेरा सम्मान जो हुआ है । यह सम्मान मेरे समाज, परिवार, बंधुवर, मित्रगण, उद्योग एवं व्यापार को समर्पित है।
द्योग एवं व्यापार को समर्पित है।