68वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता संपन्न
बीकानेर, 20 सितंबर। 68वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता 2024-25 का समापन समारोह शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृत्ताधिकारी पुलिस श्रवण दास संत थे। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित व्यायाम करने का आह्वान किया और कहा कि खिलाड़ियों को शैक्षिक के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भागीदारी निभानी चाहिए।
समाजसेवी प्रेम जोशी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, सहयोग एवं धैर्य सिखाता है। इनके कारण एक खिलाड़ी प्रत्येक क्षेत्र में दूसरों से बेहतर प्रदर्शन कर पाता है। महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र का सहयोग रहा।
यह रहे परिणाम
प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र तैराकी के 50 मीटर फ्री स्टाइल में ध्रुव राठी प्रथम, माधव कुमावत द्वितीय, रंजन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर फ्री स्टाइल में रंजन कुमार प्रथम, तनवीर मीणा द्वितीय और विशाल विश्नोई तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर बैक स्ट्रॉक में कुलदीप मंडा प्रथम, मोहन मंडा द्वितीय और रामचंद्र लखेसर तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में मुकुंद मोदी प्रथम, मयंक कुमार द्वितीय, और देव तंवर तृतीय, स्थान पर रहे। 200 मीटर फ्री स्टाइल में नवीन भादू प्रथम, माधव कुमावत द्वितीय और रंजन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में मुकुंद मोदी प्रथम, मयंक कुमार द्वितीय और पीयूष सिद्ध तृतीय स्थान पर रहे। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 100 मीटर फ्री स्टाइल में विभागीय मापदंडानुसार अधिशा सक्सेना का चयन किया गया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में 1500 मीटर फ्री स्टाइल में वंश कंसारा, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में यशवीर सिंह मेड़तिया और वंश कंसारा तथा 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में लक्ष्मीनारायण भादानी का चयन हुआ। छात्रा वर्ग में 100 और 200 मीटर बैक स्टॉक में प्रज्ञा मांडण का चयन हुआ। विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान किए गए। प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता टाक ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।