सद्गुरु द्वारा 7 दिवसीय इनर इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम


बीकानेर , 21 अप्रैल। ईशा फाउंडेशन की ओर से प्रताप सभागार डूंगर कॉलेज में सात दिवसीय इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम इस बुधवार से शुरू होने जा रहा है। फाउंडेशन के कोयंबटूर से आए प्रशिक्षित योगी प्रशिक्षण देंगे | इनर इंजीनियरिंग शरीर, मन भावनाओं व ऊर्जा में संतुलन लाने का एक कारगर तरीका है। जिसके उपयोग से हम एक इंसान के रुप में पूर्ण क्षमता तक खेल सकते हैं। निशुल्क परिचय सत्र बुधवार सुबह 6:00 से 7:00 बजे एवं शाम को 6:30 से 7:30 बजे तक रहे रहेगा।


