निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों की जांच हुयी
बीकानेर, 17 नवम्बर। महावीर इंटरनेशनल की प्रेरणा से सुगनी देवी जेसराज बेद अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 70 रोगियों को जांच हुयी ।
भीनासर स्थित जवाहर विद्या पीठ में आयोजित शिविर का आयोजन शिखर चंद सुराणा की और से उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय तारा देवी सुराणा की समृति में किया गया था। शिविर में डॉक्टर कुलसुम सिद्धकी ने मरीजों की जांच की । मरीजों को शिखर चंद सुराणा के सौजन्य से निशुल्क दवाएं वितरित की गई तथा चिकित्सक स्टॉफ ने हिमोग्लोबिन शुगर तथा बी पी की जांच की ।
शिविर में महावीर इंटरनेशनल , बीकानेर के अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा , सचिव संतोष बांठिया , वरिष्ठ सदस्य चंपालाल डागा, डॉ जितेंद्र सिंह मेहता, कन्हैयालाल बोथरा, सुमित लाल बांठिया, शिखर चंद सुराणा , पत्रकार प्रकाश पुगलिया , वीर संतोष जैन , वीर गोतम चंद बोथरा, आयुष सुराणा, चंचल कुमार बोथरा, मनीष सुराणा, परवीन मित्तल, विनोद जैन, सुरेश गुप्ता, डॉक्टर कुलसुम सिद्धकी, जाकिर हुसैन, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण मोजूद थे ।