नेशनल डॉटर्स डे पर राजस्थान पुलिस, मरू शक्ति व निर्विकल्प फाउण्डेशन का विशेष आयोजन

shreecreates
  • साइकिल धावक बेटियों का 9 किलोमीटर विशेष साईक्लिंग राइडिंग व अभिनंदन

बीकानेर, 22 सितम्बर। बीकानेर पुलिस, मरू शक्ति और निर्विकल्प फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नेशनल डॉटर्स डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान साइकिल धावक बेटियों ने 9 किलोमीटर विशेष साइकिल राइडिंग की। इसका शुभारंभ महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश और जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सर्किट हाउस के सामने से हरी झंडी दिखाकर किया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

निर्विकल्प फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर की होनहार बेटियां जिन्होंने साईक्लिंग के माध्यम से बीकानेर का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। इन बेटियों ने सर्किट हाउस से जयपुर-जोधपुर बाइपास रोड स्थित लोटस डेयरी तक साईक्लिंग राइडिंग की। साइकिल राइडिंग के बाद इन होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया। समारोह में आरएएस अधिकारी रचना भाटिया, नाबार्ड के जिला प्रबंधक रमेश तांबिया, अनुजा निगम की कविता स्वामी, डाॅ. अशोक धारणिया, डाॅ. शिशिर शर्मा, श्रीमती ज्योति स्वामी, ट्रैफिक प्रभारी लक्ष्मण सिंह, डाॅ. नम्रता, सुनीलम पुरोहित, श्याम किशोर तिवाड़ी, संदीप शर्मा, किशन पुरोहित, अरविन्द शर्मा, जसवन्त सिंह सहित निर्विकल्प फाउण्डेशन व मरू शक्ति के सदस्य उपस्थित थे।

pop ronak

पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि बेटियों के सम्मान में यह आयोजन को किया गया जिससे दूसरी बेटियां भी प्रोत्साहित हो सके। उन्होंने बताया कि विशेष साइकिल राइडिंग में अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक मोनिका जाट, बसन्ती कुमावत, राष्ट्रीय पदक विजेता माया डूडी, तरूणा बिश्नोई, परमेश्वरी, निकिता, डिम्पल जाट, रवीना, कृष्णा, सोनल, हेमलता, निरमा के साथ प्रशिक्षण ले रही महिला साइकिल धावक बेटियां शामिल हुई। मोदी डेयरी में सभी बेटियों का विशेष साफा मोहित पुरोहित ने बांधा।

मरू शक्ति की डॉ. ममता सिंह ने बताया कि बेटियों के सम्मान के आयोजित कार्यक्रम में गुरूदेव साइक्लिंग प्रशिक्षण सेंटर का विशेष सहयोग रहा।
मोदी डेयरी के अविनाश मोदी ने बेटियों को डेयरी का भ्रमण करवाया। साइकिल अकादमी के किसन पुरोहित, श्रवण डूडी, शिवरतन, भानु प्रताप, सुरेश जाट, किसन कुमावत का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *