बीकानेर में 9वीं की छात्राओं को मिलेगी साइकिल


- 7 हजार 81 छात्राओं को मिलेगा फायदा,14 दिसंबर को होगी वितरित
बीकानेर , 4 दिसम्बर। दो साल के इंतजार के बाद एक बार फिर प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल मिलेगी। 14 दिसम्बर को एक साथ सवा लाख लड़कियों को साइकिल दी जाएगी। खास बात ये है कि कांग्रेस सरकार के समय वितरण से शेष रही पुरानी साइकिलों को भी भाजपा सरकार ही वितरित कर रही है। सरकारी योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल दी जाती है लेकिन गत दो वर्ष से इनका वितरण नहीं हुआ था।



माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी करके सभी जिलों को साइकिल वितरण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 14 दिसम्बर को सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। संभवत: उदयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साइकिल वितरण की शुरुआत करेंगे। सभी नोडल स्कूल अपनी आवश्यकता पूर्व में बता चुके हैं, जिसके आधार पर साइकिल सेंटर पर पहुंच रही है और वहीं पर साइकिल के पुर्जे जोड़कर तैयार की जाएगी।


पुरानी साइकिल भी वितरित होगी
कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के जिन विद्यालयों में साइकिल पहुंच गई लेकिन वितरित नहीं हुई, उन जिलों में पुरानी साइकिल भी वितरित की जाएगी। दरअसल, मांग से ज्यादा साइकिल आने के कारण कई सेंटर्स पर साइकिल बच गई थी। इन साइकिलों का वितरण अब नए सत्र में छात्राओं को किया जा रहा है। अकेले बीकानेर में एक हजार से ज्यादा पुरानी साइकिल पड़ी है, जिसका वितरण किया जाएगा।
चुनाव के कारण अटका वितरण
दरअसल, कांग्रेस सरकार ने साइकिल तो मंगवा ली थी लेकिन कई सेंटर पर आचार संहिता लगने के कारण वितरण नहीं हो पाया। अब ये साइकिल विभाग के पास पड़ी है, जिनका वितरण नए सेशन में किया जा रहा है। बीकानेर के बज्जू तेजपुरा में 80, आईजीएनपी काॅलोनी स्कूल में 170, फोर्ट स्कूल में 233, खाजूवाला में 24, कोलायत में 86, लूणकरनसर में 449, नोखा में 366, डूंगरगढ़ में 132, पूगल में 76 और पांचू में 268 साइकिले बची हुई है।
एक दिन में पांच हजार का वितरण
बीकानेर में 14 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम में एक साथ पांच हजार साइकिल वितरित होगी। इसके लिए वितरण केंद्रों को अलग-अलग संख्या का टारगेट दिया गया है। जहां दो सौ से आठ सौ साइकिल वितरित हो रही है।