मदुरै में मुनि श्री रश्मिकुमार जी ठाणा 2 का भव्य मंगल प्रवेश हुआ
मदुरै, 29 अप्रैल। स्थानीय तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्धवान सुशिष्य मुनि श्री रश्मिकुमार जी एवं सहवर्ती मुनि श्री प्रियाशुं कुमार जी का मदुरै नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
मदुरै पेरियार बस स्टैंड, आरती होटल, के पास सकल श्री जैन संघ एवं राजस्थानी समाज के भाई बहने मुनि श्री के स्वागत में पहुँचे। वहाँ से जुलूस के साथ मदुरै नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए साउथ मासी स्ट्रीट होते हुए तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हुआ। पूरे रास्ते मे जैन उद्घोष से जैन धर्म के जयकारों से एवं जय जय ज्योतिचरण , जय जय महाश्रमण से गूंज उठा। तेरापंथ भवन में प्रातः 10 बजे मुनिश्री जी के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। मुनि श्री रश्मिकुमार जी ने नमस्कार महामंत्र एवं जप का प्रयोग प्रारम्भ में कराया।
तेरापंथ कन्या मंडल के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा गीतिका की शानदार प्रस्तुति दी। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक जीरावला ने मुनि श्री जी का संक्षिप्त में परिचय देते हुए, मुनि श्री जी एवं सकल श्री जैन संघ से पधारें एवं उत्तर भारतीय भाई बहनों का स्वागत किया एवं गुरुदेव एवं मुनिश्री जी के प्रति खूब खूब कृतज्ञता ज्ञापित की।
मुनि श्री रश्मिकुमार जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि शिवकाशी एवं मदुरई आने का यह सौभाग्य मिला है दोनों क्षेत्र बड़े ही अच्छे हैं, देवगुरु धर्म के प्रति पूर्ण श्रद्धा से ओत प्रोतः है, और इस छोटे से प्रवास में मदुरई के श्रावकों से कहा है कि आप जितना हो सके धर्म ध्यान से अपनी झोली को भरे क्योंकि जब हमारा यह धर्म जो धन है वह हमारे इस जन्म में काम आएगा लेकिन जो हमारे द्वारा आध्यात्मिक कार्य किए जाएंगे जो पुण्य किया जाएगा, जो धर्म किया जाएगा वह हमारे आने वाले कई जन्मों के लिए एक टिफिन का काम करेगा और इस प्रकार हमें इस छोटे से प्रवास में धर्म ध्यान से अपनी झोली को भरना है और अपने जीवन को मोक्ष की ओर अग्रसर करना है। मुनि श्री प्रियांशु कुमार जी ने अपने भाव व्यक्त किये।
तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी , तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष अमृत चोपड़ा, श्री साँचा सुमतिनाथ राजेंद्रसूरी जैन संघ के ट्रस्टी बगदावरमल जैन, श्री सुमतिनाथ जैन नया मंदिर के ट्रस्टी बाबुलाल गोलेच्छा, श्री सुमतिनाथ जैन संघ से जैन कलाकार भुरमल जैन, श्री स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष नेमीचंद बाफना, जसोल सूरत से पधारी तेरापंथ की गायिका अल्का ढ़ेलडिया पालगोता, उपासक नैनमल कोठारी, डूंगरचंद श्रीमाल, तेरापंथ महिला मंडल से चंदा देवी दूगड़ एवं चंद्रकांता देवी कोठारी आदि ने अपने भावों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में अच्छी उपस्तिथि नजर आई।
कार्यक्रम का मंच संचालन तेरापंथ महिला मंडल उपाध्यक्षा मधु पारख ने किया। कार्यक्रम के अंत मे ते. सभा के सहमंत्री गौतमचंद गोलेच्छा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त जानकारी ते. यू. प. के निवृतमान मंत्री राजकुमार नाहटा ने दी।