हर माह की 9 तारीख को शहर के विकास पर संवाद करेंगे अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • नगर स्थापना दिवस पर हरख बीकाणा कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 9 मई। प्रत्येक माह की 9 तारीख को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बैठकर शहर के विकास की चर्चा करेंगे। इसमें जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर बीओआईटी और स्मार्ट बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में होटल भंवर निवास में आयोजित हरख बीकाणा के दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने यह बात कही।

pop ronak

उन्होंने कहा कि नगर स्थापना दिवस पर शुरू इस सिलसिले को अनवरत रखा जाएगा, जिससे सकारात्मक परिणाम आए। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोगों ने देश और दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। यहां के लोग प्रतिभा की खान हैं। इनके सहयोग से शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयास किए जाएं।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि परंपराओं का संरक्षण और इनका संर्वधन बीकानेर की सबसे बड़ी खासियत है। यहां का अपनापन और प्रेमभाव देश भर में विशेष है। उन्होंने कहा कि यहां की एक विशेषता को समझते हैं, तो दूसरी सामने आती है।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि कला-संस्कृति के क्षेत्र में बीकानेर का कोई सानी नहीं है। यहां साहित्य सृजन की समृद्ध परंपरा है। यहां के लोग प्रत्येक त्योहार को पूरी ऊर्जा के साथ मनाते हैं।

राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने विभाग के कार्यों के बारे में बताया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने कहा कि शहर के सभी लोगों को साथ लेकर संवाद का क्रम चालू किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त प्रत्येक विचार संकलित करते हुए उन्हें क्रियान्वित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।

विशिष्ठ अतिथि सुनील रामपुरिया ने बीकानेर की हवेलियों और इनके इतिहास ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान पूजा मूंधड़ा द्वारा बनाया गया विशेष केक काटकर बीकानेर के स्थापना दिवस की खुशियां मनाई गई। लोक कलाकार गिरधर व्यास की मूंछे आकर्षण का विशेष केंद्र रही। अक्षय आचार्य ने स्मार्ट बीकाणा की गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को हरख बीकाणा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में डी. पी. पच्चीसिया विनोद बाफना, राजेश चूरा, डाॅ. श्याम अग्रवाल, डाॅ. राहुल हर्ष, ऋतु मित्तल, शरद आचार्य, अभिनव बैद, जुगल राठी, महावीर स्वामी, डाॅ. सी.एन. श्रीमाली, निमेष बंसल, दीपेन माथुर, डाॅ. बिठ्ठल बिस्सा, गौरव पोपली, डाॅ. अंशुल गुप्ता, डाॅ. अशोक धारणिया, प्रो. विमला डुकवाल, गरिमा विजय, गिरधर व्यास, एस एन आचार्य, पूजा मून्धड़ा, निखिल राजपुरोहित, डाॅ. गौरव गुप्ता, रजनीश व्यास, लक्ष्मण सिंह, नितेश रंगा, मुदित खंजाची, नवीन चौहान, रौनक व्यास, अनुराग हर्ष, नवदीप बैस, ज्योति सुखानी, किशोर राजपुरोहित, ज्योति स्वामी, निमेष बंसल, मुकेश की काॅमेडी के मुकेश सोनी, किशन मून्धड़ा, डाॅ. अमित व्यास, पवन व्यास, राजकुमार, मुदित खंजाजी, दीपेन माथुर, दिनेश बिश्नोई, शरददत्ता आचार्य, मिथेश खत्री, अंजू रामपुरिया, स्नेह रामपुरिया, विनोद मोदी, कीर्तिमान लोढ़ा, राम कुमार भादाणी, डाॅ. मनोज गोड़ ज्योति दैया, प्रमोद वर्मा मौजूद रहे।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *