शनिवार, 11 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्थी
==============================
1 PM मोदी बोले- कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर समाज में जहर घोल रही, उसे आपकी चमड़ी का रंग पसंद नहीं।
2 आज पीएम मोदी की ओडिशा में तीन रैलियां, कंधमाल, बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी सभा।
3 चौथे चरण का चुनाव आज शाम छह बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता।
4 राहुल गांधी ने स्वीकार किया पूर्व जजों का फेस-टू-फेस बहस वाला न्योता, बोले – मैं तैयार, मोदी नहीं मानेंगे।
5 प्रियंका बोली- अय्यर का बयान पुराना तो आज चर्चा क्यों, कहा- मणिशंकर ने पाकिस्तान पर कब बात की; BJP को वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए।
6 खरगे का आरोप- अशांति फैलाने की ताक में हैं प्रधानमंत्री; कहा- तीन चरणों के मतदान से मोदी-शाह चिंतित।
7 लोकसभा चुनाव-2024: शाह बोले- ममता बनर्जी अपने वोट बैंक के लिए CAA का विरोध कर रहीं, वे बंगाल में बम धमाके करवाती हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 केजरीवाल 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए, कहा- देश को तानाशाही से बचाना है,मैं इससे लड़ रहा हूं; 1जून तक जमानत मिली।
9 केजरीवाल आज हनुमान मंदिर गए , कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था।
10 पीएम मोदी ने शरद पवार को दी अजित और एकनाथ से हाथ मिलाने की सलाह, राकांपा संस्थापक ने किया पलटवार।
11 पवार ने जोर देकर कहा कि देश में एकता बनाए रखने के लिए सभी धर्मों को शामिल किया जाना चाहिए और साथ लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के हालिया भाषण समुदायों के बीच दरार पैदा करने के अनुकूल रहे हैं, जो देश के लिए खतरनाक है। न तो मैं और नही मेरे सहयोगी ऐसे काम करेंगे, जहां चीजें राष्ट्र हित में नहीं होंगी।
12 ‘कांग्रेसियों के दिमाग का निकल गया दिवाला, 4 जून को होगा 400 पार, जश्न की तैयारी करो’! – सीएम भजनलाल।
13 पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय, दिल्ली कोर्ट ने कहा- 5 शिकायतों में पर्याप्त सबूत; एक शिकायत खारिज की।

pop ronak

14 टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा, कंपनी का भारतीय कारोबार कर्ज मुक्त, 6 रुपए प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान।
15 दिल्ली-एनसीआर में आंधी, बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम पूरी तरह बदल गया। आंधी में कई जगह पेड़ गिरे और यातायात बाधित हुआ। वाहनों को नुकसान पहुंचा और दिल्ली से 9 उड़ानें जयपुर के लिए डायवर्ट करनी पड़ीं।16 गुजरात की प्लेऑफ उम्मीदें कायम, चेन्नई को 35 रन से हराया; सुदर्शन-शुभमन की सेंचुरी, गिल ने IPL का 100वां शतक लगाया।
17 ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड, कप्तान समेत पूरी टीम पर तगड़ा जुर्माना।
18 अमित शाह को बनाएंगे PM, योगी को निपटाएंगे; केजरीवाल का मोदी पर वार।
19 ‘बार-बार रेप किया’, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सामने आई एक और महिला।
20 इजरायली दूत ने UN में फाड़ दी चार्टर की कॉपी, भारत ने नहीं दिया साथ।
21 हो जाएं सावधान! यूपी समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश
22 जेल जाने पर सीएम पद से क्यों नहीं दिया इस्तीफा? केजरीवाल ने बताया कि वो ताताशाही के खिलाफ लड़ रहें हैं इसलिए नहीं दिया इस्तीफा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से जुड़े प्रस्ताव पर भारत ने फिलिस्तीन के समर्थन में किया वोट।
24 एमपी: नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भाजपा नेता पर केस दर्ज, चुनाव अधिकारी निलंबित।
25 गुजरात: अहमदाबाद की पिराना दरगाह में क़ब्रों को तोड़े जाने पर तनाव, 37 गिरफ़्तार।
26 कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना की शिकायत करने वाले भाजपा नेता खुद भी यौन उत्पीड़न केस में हिरासत में।
27 घर से भाग कर बाग में रोमांस, नजारा देख आग बबूला हुए परिजन।
28 प्रचार छोड़िए, मंदिरों में अनुष्ठान के लिए भी नहीं पहुंच रहे नेता, 2024 के ‘फीके’ लोकसभा चुनाव पर पुजारी क्या कह रहे?
29 अब 27 दिन बाद सामने आए सूरत लोकसभा से कांग्रेस के कैंडिडेट रहे नीलेश कुंभाणी, बताया कहां थे अभी तक गायब?
30 पाकिस्‍तान पर कब्‍जा कर शरिया लागू करना चाहता है टीटीपी, चल रहा ‘तालिबानी चाल’, पहली बार चीन ने धमकाया।

31 Explainer: मुस्लिम आरक्षण की वकालत करके लालू ने सही किया और गलत भी, जानिए कैसे?
32 योगी, शाह, मोदी की गारंटी… केजरीवाल ने भाषण नहीं दिया, बीजेपी पर तोप दागा है।
33 ब्रेड-बिस्किट का सहारा, ढाई दिन और 2870 किमी का सफर…एंबुलेंस वाले ने कैसे पूरी की एक मां की ख्वाहिश।
34 बीजेडी -भाजपा के बीच अंदरखाने कोई समझौता हुआ है?:पांडियन बोले- ऐसा होता तो भाजपा नेताओं की फौज क्यों उतारती, बीजेडी लड़ रही है और जीतेगी।
35 बृजभूषण बोले-आरोप साबित हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा:कोर्ट को सबूत देने का समय आ गया; पहले साहबजादे को चुनाव जिता लूं। 36 केजरीवाल ने कहा- मोदी सितंबर में 75 साल के हो रहे, अब वे PM नहीं बनेंगे।
37 करीना कपूर को MP हाईकोर्ट का नोटिस।
38 दूल्हे समेत 4 की कार में जिंदा जलकर मौत:झांसी में कार को ट्रक ने टक्कर मारी, भाई और 4 साल के भतीजे की भी मौत.
39 परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की, फिर सुसाइड:सीतापुर में बेटे ने मां को गोली मारी, पत्नी का सिर कुचला, 3 बच्चों को छत से फेंका।
40 जयपुर में सिरफिरे ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार:एक की मौत, 5 घायल; गुस्साए लोगों ने पुलिसवालों को पीटा, स्टेट हाईवे जाम किया।
41 लोकसभा चुनाव-2024:कडपा में राहुल बोले- आंध्र को BJP की B टीम चला रही, B से बाबू, J से जगन और P से पवन।
42 जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस ने आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया, संदिग्ध सामग्री भी बरामद।
43 Delhi CM Press Conference में कहा कि ‘PM मोदी को भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो हमसे सीखें’- अरविंद केजरीवाल
============================

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *