रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

जयपुर , 11 मई। रक्षा प्रयोशाला में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई 2024 को बड़े ही जोश और उमंग के साथ मनाया गया I इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मूल विषय “स्कूल से नवाचार- युवा मानस को अभिनव परिवर्तन के लिए प्रदीप्त करना” को ध्यान में रखते हुए जोधपुर स्कूल के कक्षा 8 -9 वी (ग्रुप-अ) एवं कक्षा 11 -12 वी (ग्रुप-ब) के लिए क्रमशः “द इवोल्यूशन ऑफ़ कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी” व “राइज ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस- इम्पैक्ट एंड चैलेंजेज” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस प्रतियोगिता में जोधपुर के 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गयाI रक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी के बच्चों हेतू विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालो को पुरस्कृत किया गया I

pop ronak

कार्यक्रम का आयोजन प्रयोगशाला के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच के बैनर तहत डॉ प्रदीप नारायण, वैज्ञानिक- एफ कि अध्यक्षता एवं संचालन डॉ योजना जानू, वैज्ञानिक-ई द्वारा किया गया I कार्यक्रम के उदघाटन संबोधन में आर वी हरा प्रसाद, उत्कृष्ट वैज्ञानिक व निदेशक रक्षा प्रयोगशाला ने वैज्ञानिको को उनके कम्फर्ट जोन से बाहर आकर चुनौतीपूर्ण तकनिकी शोध करने पर बल दिया I मुख्य अतिथि, पी राघवेन्द्र राव, पूर्व सह निदेशक, चेस, हैदराबाद, ने “माइक्रोवेव इंजीनियरिंग एप्लीकेशन इन डिफेन्स सेक्टर” विषय पर आमंत्रित वार्ता प्रस्तुत की I

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2024 का व्याख्यान रक्षा प्रयोगशाला के वैज्ञानिक श्री महावीर प्रसाद द्वारा “ड्रोन बेस्ड गामा रेडिएशन एरियल सर्विलांस सिस्टम” पर दिया गया एवं डी आर डी ओ मुख्यालय द्वारा प्रदत मेडल और साइटेशन से सम्मानित किया गया I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *