अल्प बचत अभिकर्ता करवाएं नवीनीकरण
चूरू, 15 मई। अल्प बचत अभिकर्ताओं के प्रत्येक 3 वर्ष बाद जून माह में होने वाले नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा कराने के लिए कहा गया है।
कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल ने बताया कि महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत अभिकर्ता प्रणाली एवं प्राधिकृत अभिकर्ता प्रणाली के अभिकर्ताओं की एजेन्सी का प्रत्येक 3 वर्ष पश्चात् जून व दिसम्बर माह में नवीनीकरण किया जाता है।
एजेन्सी के नवीनीकरण हेतु अभिकर्ता को आवेदन पत्र सहित समस्त दस्तावेजों, पूर्तियों के साथ संबंधित कोष कार्यालय में 45 दिन पूर्व जमा करवाना होता है। उन्होेंने चूरू एवं रतनगढ़ के मुख्य डाकघरों के डाकपाल से कहा है कि अपने डाकघर व आपके अधीनस्थ स्थित सभी डाकघरों से संबंधित सभी अल्प बचत अभिकर्ताओं को सूचित कराएं कि वे अल्प बचत एजेन्सी के नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र सहित समस्त दस्तावेजों, पूर्तियों के साथ समय पर जमा कराएं ताकि नवीनीकरण की प्रक्रिया समय पर की जा सके।