बुधवार, 15 मई देश दुनिया के विशेष 43 समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी
============================
1 ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में।
2 माधवी राजे सिंधिया के दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में माधवराव सिंधिया से शादी के बाद उनका नाम बदल गया था।
3 मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियां करेंगे, शाम को मुंबई में रोड शो; कल PM ने वाराणसी से तीसरी बार पर्चा भरा था
4 नड्डा बोले- RJD का फूल फॉर्म- रिश्वतखोरी, जंगलराज, दलदल है, पाताल, समुद्र, अंतरिक्ष, जमीन में कांग्रेस ने घोटाले किए; लालू जी तो चारा तक खा गए।
5 ‘बंगाल में बुलंद हुआ मुल्ला, मदरसा और माफिया का नारा’, ममता बनर्जी सरकार पर अमित शाह का वार।
6 प्रियंका गांधी ने कहा- रायबरेली और अमेठी दोनों सीट हार रही BJP, 400 पार पर चुप हो गए हैं मोदी।
7 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- चार चरणों के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में, मोदी की विदाई तय।
8 राहुल गांधी ने ओडिशा में संविधान की कॉपी लहराई, बोले- भाजपा के नेता कहते हैं, चुनाव जीते तो इसे फाड़ कर फेंक देंगे।
9 छोटी सोच ना रखें… चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर अमेरिका को जयशंकर ने खूब सुनाया।
10 लोकसभा चुनाव-2024: असम CM बोले- जब 300 सीटें मिलीं तो राममंदिर बनाया, 400 सीटें मिलेंगी तो कृष्ण जन्मभूमि-ज्ञानवापी में मंदिर बनाएंगे।
11 मनीष सिसोदिया की कस्टडी 15 दिन और बढ़ी, CBI केस में आरोपों पर बहस नहीं हुई; अगली सुनवाई 30 मई को।
12 राजस्थान में खदान हादसे में एक अधिकारी की मौत, 15 घंटे में बचाए गए 14 लोग, लिफ्ट की चेन टूटने से 1875 फीट नीचे फंसे थे।
13 नीतीश का तन वहां, मन यहीं; तेजस्वी ने RJD के खुले दरवाजे के संकेत दिए, लालू बोले थे- माफ नहीं करेंगे।
14 राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, जयपुर में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश।
15 शेयर बाजार उठा-पटक के साथ मामुली गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार, सेंसेक्स निफ्टी में हल्की गिरावट।
16 पीएम मोदी के पास न कार, न खुद का घर, पांच साल में संपत्ति 87 लाख बढ़कर 3.02 करोड़ हुई, 52 हजार 920 रुपए कैश।
17 ‘चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा’, कोडरमा के मंच से पीएम मोदी का भ्रष्टाचारियों को साफ संदेश।
18 ‘कश्मीर के चुनाव ने भी साबित कर दिया 370 हटाने का फैसला सही’, बोले अमित शाह।
19 अब तक 380 सीटों में 270 सीट लेकर बहुमत प्राप्त कर चुके हैं पीएम मोदी’, चार चरणों के चुनाव पर अमित शाह का दावा। विपक्ष का तंज EVM कब्जे में ?
20 पीएम मोदी बोल रहे झूठ, हर चुनाव में करते हैं हिंदू-मुस्लिम’, प्रियंका गांधी का BJP पर वार।
21 लोकसभा चुनाव-2024: प्रियंका बोलीं- बड़े-बड़े वादे करना, लेकिन काम कुछ नहीं करना BJP का इतिहास, देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार।
22 राहुल बोले- सरकार बनते ही गरीबों को खटाखट पैसा देंगे, अग्निवीर योजना को फाड़कर कचरे में फेकेंगे; जीएसटी पर एक कर रखेंगे वो भी कम से कम।
23 पांचवें चरण में पहुंचा लोकसभा चुनाव, राहुल-राजनाथ समेत दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत, 20 मई को होगी वोटिंग।
24 वहां के लोग कश्मीरियों से कर रहे हैं अपनी तुलना; PoK में फैली अशांति पर जयशंकर बोले।
25 उद्धव बोले- BJP ने दोस्ती का नाटक करके धोखा दिया, हमने BJP को छोड़ा, हिंदुत्व को नहीं; हमारा हिंदुत्व उनसे अलग व असली।
26 राजस्थान: झुंझुनूं की HCL खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट टूटने से खादान में 14 अधिकारी अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
27 स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे दो बार लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव, अब पिता के सामने लड़ेंगे सांसदी।
28 IPL 2024: क्या बिना मैच खेले ही बाहर हो जाएगी बेंगलुरु? CSK vs RCB मैच में बारिश का खतरा।
29 BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, ‘मुझे नहीं पता कितने पढ़े-लिखे हैं पर उन्हें कम से कम संविधान पढ़ लेना चाहिए। 30
30 प्रेग्नेंट ऋचा चड्ढा का हाल हुआ बेहाल, इमली-अचार नहीं एक्ट्रेस को घर का खाना खाने की हो रही क्रेविंग।
31 INDIA एलायंस को लेकर ममता नरम, कहा- PM मोदी को हटाने के लिए विपक्ष को देंगे समर्थन।
32 कर्नाटक के हुबली में युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने पर गुस्साए युवक ने चाकू से गोंदकर लड़की की हत्या कर दी।
33 इंदौर: सुप्रीम कोर्ट ने लॉ कॉलेज में पढ़ाई गई कथित विवादित किताब का केस ‘बेतुका’ बताकर रद्द किया।
34 नरेंद्र मोदी का मुसलमानों के ख़िलाफ़ न बोलने का दावा बेबुनियाद है।
35 लोकसभा चुनाव: भाजपा के क़रीब एक चौथाई उम्मीदवार दलबदलू।
36 लगभग जयहिंद: विश्वविद्यालयों का गलगोटियाकरण और अभिव्यक्ति की आज़ादी के ख़तरे।
37 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली।
38 असम: ईसाई समूहों ने आरोप लगाया, पुलिस चर्चों में घुसकर डेटा इकट्ठा कर रही है।
39 दिल्ली: मॉल में सीवेज लाइन की सफाई के लिए उतरे व्यक्ति की मौत।
40 लोकसभा चुनावों में अमर्यादित बयानाें के बीच पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत खूब याद आए।
41 डबल इंजन में से एक विदेश में रहता है, दूसरा खटारा हो गया है – अखिलेश यादव।
42 राजस्थान कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन।
43 भजनलाल सरकार में बिचौलियोंं, दलालों से परेशान हैं सिलिकोसिस के मरीज।
=============================