क्रिकेट शिविर मे बालिकाएं मे क्रिकेट सिखने का जनून

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

बीकानेर ,21 मई। राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ बीकानेर द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर के पांचवें दिन दोनो मैदानो मे बच्चो मे क्रिकेट सीखने का जुनून सिर चढ कर बोल रहा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

शिविर निर्देशक अफरोज खान ने बताया कि आज शिविर के पाचवे दिन भी इतनी गर्मी मे भी बढचढे कर हिस्सा ले रहे है शिविर मे ठण्डे पानी व हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि मंगलवार को जिला क्रिकेट संध के उपाध्यक्ष राजेन्द्र झाम्ब व सचिव रतन सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया एव खिलाडियो से अपना अनुभव साझा किया सचिव रतन सिंह ने बच्चो को बताया कि आप शिविर में कोच से जो भी प्रशिक्षण ले रहे हो वह आप घर मे यहा एकेडमी में नियमित अभ्यास करे तभी आप एक अच्छे खिलाडी बन सकते हैं।

pop ronak

उपाध्यक्ष राजेन्द्र झाम्ब भी पिछले पांच दिनो से क्रिकेट अनुभव साझा कर रहे हैं। कैम्प संचालक अनिल सिडाना ने बताया कि महिला क्रिकेट कोच आशा ओझा से बालिकाएं क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है वही दूसरे मैदान धरणीधर मैदान मे महेन्द्र पुरोहित के निर्देशन मे 14,16,19 वर्ष के खिलाडी क्रिकेट की कोचिंग ले रहे सादूल क्लब मैदान मे अनिल नायर, दिनेश बिशनोई, जयंत गेदर, दिलकान्त माचरा, विरेन्द्र चावला, योग गुरु शिवरतन तमोली वही धरणीधर मैदान मे महेन्द्र पुरोहित शरद जोशी, प्रकाश चुरा, विक्रान्त आचार्य, गिरिराज पुरोहित, व राज कुमार जोशी कोचिंग दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *