क्रिकेट शिविर मे बालिकाएं मे क्रिकेट सिखने का जनून
बीकानेर ,21 मई। राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ बीकानेर द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर के पांचवें दिन दोनो मैदानो मे बच्चो मे क्रिकेट सीखने का जुनून सिर चढ कर बोल रहा है।
शिविर निर्देशक अफरोज खान ने बताया कि आज शिविर के पाचवे दिन भी इतनी गर्मी मे भी बढचढे कर हिस्सा ले रहे है शिविर मे ठण्डे पानी व हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि मंगलवार को जिला क्रिकेट संध के उपाध्यक्ष राजेन्द्र झाम्ब व सचिव रतन सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया एव खिलाडियो से अपना अनुभव साझा किया सचिव रतन सिंह ने बच्चो को बताया कि आप शिविर में कोच से जो भी प्रशिक्षण ले रहे हो वह आप घर मे यहा एकेडमी में नियमित अभ्यास करे तभी आप एक अच्छे खिलाडी बन सकते हैं।
उपाध्यक्ष राजेन्द्र झाम्ब भी पिछले पांच दिनो से क्रिकेट अनुभव साझा कर रहे हैं। कैम्प संचालक अनिल सिडाना ने बताया कि महिला क्रिकेट कोच आशा ओझा से बालिकाएं क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है वही दूसरे मैदान धरणीधर मैदान मे महेन्द्र पुरोहित के निर्देशन मे 14,16,19 वर्ष के खिलाडी क्रिकेट की कोचिंग ले रहे सादूल क्लब मैदान मे अनिल नायर, दिनेश बिशनोई, जयंत गेदर, दिलकान्त माचरा, विरेन्द्र चावला, योग गुरु शिवरतन तमोली वही धरणीधर मैदान मे महेन्द्र पुरोहित शरद जोशी, प्रकाश चुरा, विक्रान्त आचार्य, गिरिराज पुरोहित, व राज कुमार जोशी कोचिंग दे रहे है।