आचार्य श्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में बेंगलुरु स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बेंगलुरु , 22 मई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा आयोजित बेंगलुरु स्तरीय आचार्य श्री महाश्रमण जी की संतता के 50 वर्षों की परिसंपनता पर दीक्षा कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

मेरे महाश्रमण भगवान भक्ति संगीत संध्या का आयोजन साध्वी श्री सिद्ध प्रभाजी ठाणा 4 एवं साध्वी श्री उदितयशाजी ठाणा 4 के सानिध्य में तेरापंथ भवन राजराजेश्वरी नगर में दिनांक 21 मई 2024 को रात्रि 8:00 बजे से किया गया। उपाध्यक्ष विक्रम मेहर ने पधारे सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया।

mona industries bikaner

बेंगलुरु क्षेत्र से भजन मंडलियों को आमंत्रित किया गया था। तुलसी संगीत सुधा, प्रेक्षा संगीत सुधा, तुलसी स्वर संगम, विजय स्वर संगम आदि मंडलियों द्वारा महाश्रमण जी पर बहुत ही सुंदर गीतों की प्रस्तुति कर वातावरण को महका दिया गया । श्रावक समाज से भी एकल प्रस्तुति का संगान किया गया। सभी साध्वियों द्वारा भी बहुत सुंदर भजनों का संगान किया गया।

इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष छतर सेठिया, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज डागा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुमन पटावरी, तेयुप मंत्री धर्मेश नाहर, पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य, किशोर मंडल, कन्या मंडल, संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं श्रावक समाज उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन तुलसी संगीत सुधा संयोजक प्रवीण बैद ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री धर्मेश नाहर ने किया।

CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेसshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *