रेल दादाबाड़ी के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में ध्वजारोहण, सतरभेदी पूजा व गुरु इकतीसा
बीकानेर, 23 मई। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री चंदनबाला, मृगावती व प्रभंजना के सान्निध्य में गुरुवार रेल दादाबाड़ी में भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में सतर भेदी पूजा व ध्वजारोहण, चारों दादा गुरुदेव की पूजा व गुरु इकतीसा का पाठ का आयोजन हुआ।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट की ओर से आयोजित पर नौ दिवसीय ’’ चलो जिन दर्शन से निज दर्शन की ओर’’ अभियान के तहत शुक्रवार को सुबह पौने छह बजे नाहटा चौक के भगवान आदिनाथ मंदिर में दर्शन व भक्तामर पाठ के बाद साध्वीवृंद के सान्निध्य में कोचरों के पंच मंदिर में चैत्यवंदन किया जाएगा। महतरा गुरुवर्या, भक्तामर प्रसारिका मृगावती श्रीजी की अगुवाई 20 मई से चल रहे अभियान का समापन 28 मई को होगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि अभियान में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका, विचक्षण महिला मंडल सहित सदस्याओं सहित अनेक श्रावक-श्राविकाएं हिस्सा ले रहे है। गुरुवार को दादाबाड़ी के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर के संस्थापक मनोज कुमार, झंवर लाल व केशरी चंद सेठिया परिवार की ओर से पूजन के बाद ध्वजारोहण किया गया। गुरुवार को गौड़ी पार्श्वनाथ, कोचरों की दादाबाड़ी, दुगड़ों की दादाबाड़ी में भी श्रावक-श्राविकाओं ने चैत्य वंदन किया। प्रभावना का लाभ गेवर चंद, संतोक चंद मुसरफ परिवार ने लिया।