इस बार का ममता अवाॅर्ड घांघू की स्नेहा एवं साजिया को
चूरू, 31 मई। घांघू ग्राम पंचायत में बारहवीं कक्षा के उत्कृष्ट परिणाम पर दिया जाने वाला ममता अवाॅर्ड इस बार घांघू की स्नेहा बानो एवं साजिया बानो को दिया जाएगा।
शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी की ओर से ग्राम पंचायत के राजकीय विद्यालयों में टाॅपर रहने वाली बालिका को बतौर ममता अवाॅर्ड प्रतिवर्ष 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
यह अवाॅर्ड इस बार घांघू के आजम अली एवं नजमा बानो की पुत्राी स्नेहा बानो को प्रदान किया जाएगा। स्नेहा ने शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में अध्ययन कर 90.80 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा चूरू के किशन उपाध्याय की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर द्वितीय रही साजिया बानो को 5100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। घांघू के शरीफ खान एवं बेबी बानो की बेटी साजिया ने शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में अध्ययन कर 87.40 फीसदी अंक अर्जित किए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इससे पहले वर्ष 2019-20 में रुकसार पुत्राी रमजान अली, 2020-21 के लिए जैतून बानो कुरैशी पुत्राी अब्दुल मजीद कुरैशी, वर्ष 2021-22 के लिए वंदना कुमारी पुत्राी अशोक कुमार तथा वर्ष 2022-23 के लिए पलक सैनी पुत्राी पवन कुमार सैनी को ममता अवाॅर्ड प्रदान किया जा चुका है।