सोमवार, 03 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वादशी
=============================
1 चुनाव परिणाम आने के पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सात अलग-अलग मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक की। इनमें चक्रवात रेमल से पूर्वोत्तर भारत के हालात और पूरे देश में गर्मी के प्रकोप की समीक्षा शामिल है।
2 इसके साथ ही उन्होंने मोदी 3.0 के लिए 100 दिन के रोडमैप के लिए तैयारियों की भी समीक्षा की।
3 काउंटिंग से 2 दिन पहले चुनाव आयोग से मिला विपक्ष, पांच मांगें रखीं; कहा- पोस्टल बैलट का रिजल्ट EVM से पहले जारी हो।
4 विधानसभा में TDP-BJP गठबंधन को बहुमत के आसार, YSR कांग्रेस को झटका; CM जगन की विदाई के संकेत।
5 एग्जिट पोल – लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी नवीन पटनायक की BJD को बड़ा झटका।
6 सीएम पटनायक की अग्निपरीक्षा, सत्ता मिलेगी या 2004 के बाद पहली बार बहुमत से रह सकते हैं दूर।
7 लोकसभा चुनाव: एग्जिट पोल आने के बाद अब मतगणना पर टिकीं निगाहें, कल सुबह आठ बजे से गिनती होगी शुरू।
8 Exit Polls को ‘मोदी मीडिया पोल’ कहे जाने पर एक्सिस माई इंडिया के CMD का राहुल गांधी को जवाब, कहा- यह अंगूर खट्टे हैं वाली बात है।
9 राहुल गांधी के 295 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार कहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने।
10 विधानसभा चुनाव-अरुणाचल प्रदेश में भाजपा, सिक्किम में SKM की सुनामी; सत्ता में लौटीं दोनों पार्टियां।
11 आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, मतदान प्रतिशत से मतगणना की दे सकता है जानकारी।
12 राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में 25 सीटों से चूरू, झुंझुनूं, बाड़मेर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर में कांग्रेस के अलावा सीकर में इंडिया गठबंधन, नागौर में इंडिया गठबंधन के अलावा बांसवाड़ा सीट जहां हमने समर्थन दिया है ये सभी जीत रहे हैं. 11-12 सीटों पर जीत 100 फीसदी पक्की है।
13 केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर किया, आधे घंटे बाद कोर्ट ने 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा; बोले- पता नहीं कब वापस आऊंगा।
14 पंजाब में वोटिंग के बाद MLA ने इस्तीफा वापस लिया, चुनाव से पहले AAP छोड़कर भाजपा में गए थे; सोशल मीडिया से मोदी का परिवार हटाया।
15 एसआईटी ने प्रज्वल के आईफोन की एपल से डिटेल मांगी, पुलिस का कहना- मोबाइल में रिकॉर्ड हुए अश्लील वीडियो; रेवन्ना 6 जून तक कस्टडी में।
16 अमूल दूध 15 महीने बाद 2 रुपए महंगा हुआ, गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें कल से लागू होंगी।
17 मध्यप्रदेश-राजगढ़ में बड़ा हादसा; बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,13 लोगों की मौत- चार की हालत गंभीर।
18 अमूल के बाद अब मदर डेयरी के दूध भी हुए महंगे, जान लीजिए कौन सा दूध कितना महंगा।
19 तमंचा लहराने से लेकर टोल प्लाजा पर ‘गुंडागर्दी’ तक… बागेश्वर सरकार के ‘बवाली’ भाई को कहां से मिल रहा पावर ?
20 ओडिशा में भीषण गर्मी और लू से 99 मौत, उत्तर भारत में कई जगहों पर आगजनी, लोग बेहाल।
21 पाकिस्तान, मालदीव के बाद अब बांग्लादेश भी जा रहा चीन के करीब, ड्रैगन की चाल से भारत की बढ़ेगी टेंशन, जानें खतरा।
22 लोकसभा चुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू, कहां और कैसे देख पाएंगे।
23 “पाकिस्तानी’ पेसर दिखा रहा था भौकाल, धाकड़ ने सुपर ओवर में मार-मारकर भर्ता बना दिया।
24 इंडिया गठबंधन केंद्र में बनाने जा रहा सरकार, बीजेपी का हो रहा सफाया, डीबी लाइव (DB LIVE EXIT POLL) के एग्जिट पोल का अनुमान।
25 चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस : 64.2 करोड़ मतदाताओं ने किया मतदान, महिलाओं व बुजुर्गों ने भी किया रिकॉर्ड मतदान।
26 ExitPoll बोले तो! इस साल 2024 का सबसे बड़ा कॉमेडी शो ?
27 एग्जिट पोल करने वाली संस्थाएं भाजपा के लिए बूथ मैनेजमेंट का भी काम करती हैं,अखिलेश का आरोप।
28 सोनिया गांधी को नतीजे एग्जिट पोल से अलग होने की उम्मीद,कहा -हमें बस इंतजार करना है।
29 पच्चीस साल केवल राष्ट्र को दें,हमें नए सपनें देखने हैं…..PM मोदी के कन्याकुमारी में साधना से नए संकल्प।
30 अमूल के बाद मदर डेयरी का दूध भी दो रुपये प्रति लीटर महंगा।
31 पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड एसई एके जैन ने दी चेतावनी – कोटा रिवर फ्रंट के एनीकट से डाऊन स्ट्रीम के तीनों पुलों के बहने का खतरा।
32 पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार, अमित शाह के साथ भी होगी मुलाकात।
33 अकासा एयर और इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह:दिल्ली-मुंबई विमान अहमदाबाद डायवर्ट, चेन्नई-कोलकाता एयरक्राफ्ट दो घंटे लेट; 3 दिन में ऐसे 4 मामले।
34 दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:राज्य सरकार की अपील- हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश को ज्यादा पानी छोड़ने कहें।
35 नतीजों से पहले शेयर बाजार 2000 अंक चढ़ा।
36 MP में ट्रैक्टर पलटा, 13 मौत।
37 11 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप मैच टाई।
38 ध्यान पर PM मोदी का लेटर- लिखा कि शुरू में चुनावी कोलाहल दिल-दिमाग में गूंजा, साधना में जाते ही सब शून्य में समा गया।
39 कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर:सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, सरेंडर करवाने के लिए एक के माता-पिता को बुलाया; दोनों तरफ से फायरिंग जारी।
40 MP में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 13 की मौत:राजस्थान के 50 बाराती सवार थे, 16 घायल; ड्राइवर नशे में था, शव JCB से निकालने पड़े।
41 सोनिया-खडगे ने करुणानिधि को 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि।
42 मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने बढ़ते संघर्षों के लिए आक्रामक अमेरिकी नेतृत्व को ठहराया जिम्मेदार।
43 सीआरपीएफ के डीआईजी को महिलाकर्मियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में सेवा से बर्ख़ास्त किया गया।
============================