जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में पिछले पंद्रह दिन से ड्राइविंग लाइसेंस के सभी काम रुके आमजन परेशान
बीकानेर , 6 जून। डीटीओ कार्यालय की ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में रिन्यूअल, डुप्लीकेट,वाहन श्रेणी एडिशन और भारी वाहन चलाने के लिए hmv ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सैंकड़ों आवेदन हो रखे हैं। लेकिन विभाग के सारथी पोर्टल पर “एरर” के कारण सभी आवेदन अप्रूवल नही हो पा रहे हैं और आवेदको को ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट नही मिल पा रहा हैं। इससे सीनियर सिटीजन, महिलाएं , दिव्यांग और युवा ज्यादा परेशान हैं। ये लोग ड्राइविंग लाइसेंस के अभाव में अपने काम काज पर नही जा पा रहे हैं।
इधर प्रत्येक मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिस के सघन जांच अभियान में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण लोगों को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है तो दूसरी तरफ परिवहन विभाग के अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों की परेशानी पर कोई ध्यान नही दे रहे।
इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने परिवहन शासन सचिव को पत्र लिखकर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदको की इस प्रमुख समस्या को शीघ्र सुलझाने का अनुरोध किया ऐसा नहीं होने पर बीकानेर आगमन पर उप मुख्य मंत्री एवं परिवहन विभाग के मंत्री को ज्ञापन देने का भी लिखा।