बस्ती की महिलाओं की समस्याएं सुनी व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
बीकानेर, 8 जून | आर.एल.जी संस्थान द्वारा सासियों की बस्ती में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया| संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब व अशिक्षित तबके के लोग जो ऑफिसों में पहुंचते हैं पर पूरी प्रक्रिया को समझ नहीं पाते और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होता उनकी सहायता करना इसलिए उनकी बस्ती में ही शिविर लगने से वे खुलकर अपनी समस्याएं बता सकेंगे, साथ ही उनको सरकारी योजनाएं समझाकर उनका निराकरण कर पाए और उन्हें लाभ दिला सके |
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची तथा अपनी राशन, पानी, बिजली, मजदूर डायरी, राशन कार्ड इत्यादि संबंधित समस्याएं सांझा करी| महिलाओं ने कहा मतदान कर हमने अपना फर्ज निभाया अब चुने गए जन प्रतिनिधियों की बारी है|
संस्थान सचिव रमेश सियोंता ने शिविर में गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. लोक सेवा गारंटी अधिनियम, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, समाधान ऑनलाइन सहित सभी योजनाओं की बारीकी आमजन को समझाई | संस्थान सदस्य प्रिया भार्गव ने कहा हम हर नागरिक के जीवन में खुशी लाना चाहते इसके तहत यह शिविर संचालित किया गया है |
इस अवसर पर संस्थान द्वारा बच्चों को कपड़े, जूते, चप्पल व चिप्स, बिस्कुट वितरित किये गए | कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वंदना भारद्वाज, सहायिका कृष्णा गहलोत, मनोज, भगवानाराम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही |