पीएम मोदी ने ली तीसरी बार शपथ, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में मनाया जश्न

shreecreates

बीकानेर ,9 जून । नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में जश्न मनाया गया। भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश के विकास की बागडोर तीसरी बार पीएम मोदी के हाथों में है और निश्चित रूप से निरन्तर देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव को केबिनेट एवं अर्जुनराम मेघवाल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री तथा भागीरथ चौधरी के राज्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े तथा एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया।

pop ronak

इस दौरान चंद्रेश हर्ष, युधिष्ठर सिंह भाटी, डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, चिमनलाल अग्रवाल, जसराज सींवर, गणेशमल जाजड़ा, शंकरसिंह राजपुरोहित, शिवलाल तेजी, रमेश पारीक, श्रवण नैण, अजीतसिंह चारण, सुरेन्द्र सिंह, तेजाराम राव, राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र चंचल, दाऊलाल छंगाणी, प्रणव भोजक, भव्यदत्त भाटी, अमर खंडेलवाल, आनन्द कुमावत, बहादुरसिंह निर्बाण, दिव्या रांका, पंकज रांका, जुबी रांका, एडवोकेट भावना पारख आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *