बुधवार,12 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष षष्ठी
=============================
1 पीएम मोदी ने की समर्थकों से खास अपील, सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखने वाले समर्थकों का आभार जताया है और साथ ही उनसे अब इसटे हटाने का आग्रह किया है। जबकी चुनाव परिणाम के बाद लोगों ने नाम हटा भी लिए थे।
2 ‘ये है राहुल गांधी का असर…’ ट्विटर पर PMO की बदली कवर पिक्चर तो कांग्रेस ने यूं कसा तंज, पीएमओ इंडिया ने एक्स अकाउंट के कवर फ़ोटो में पीएम मोदी की संविधान को नमन करने वाली अब तस्वीर लगाई है।
3 रायबरेली में बोले राहुल गांधी, 2024 के चुनाव में जनता ने हिंसा, झूठ और अहंकार के खिलाफ वोट दिया।
4 राहुल बोले: वाराणसी में हारते-हारते बचे हैं पीएम मोदी, मेरी बहन लड़ जाती तो वह दो-ढाई लाख वोटों से हारते,पीएम काशी से जान बचाकर निकले; अयोध्या भी हार गए।
5 गृह मंत्री शाह के चैलेंज, इस पारी में टूटेगी आतंकियों-नक्सलियों की कमर, लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून।
6 सतह पर आया भाजपा-आरएसएस का तनाव ! शीर्ष नेताओं पर उठ रहे सवाल।
7 मणिपुर में हो रही हिंसा को शांत करने में असफलता और चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के द्वारा उपयोग की गई ‘अभद्र’ भाषा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान इसी तरफ इशारा कर रहा है।
8 काफी लंबे समय से इस बात के संकेत मिल रहे थे कि RSS V \S भाजपा के बीच सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। इसका सबसे पहला संकेत तब मिला था जब आरएसएस ने अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था।
9 मोहन माझी होंगे ओडिशा के नए सीएम, भाजपा विधायक दल की बैठक में एलान; दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए,आज शपथ दिलाई जाएगी।
10 शिशु मंदिर में गुरुजी, अब ओडिशा के CM, मोहन माझी राज्य के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री; केवी सिंहदेव, प्रभाती परीदा डिप्टी CM बनेंगे।
11 लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले सेना प्रमुख, 30 जून को पदभार संभालेंगे; इसी दिन मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे रिटायर हो रहे।
12 पांच साल में घट गया SC/ST सीटों पर BJP की जीत का आंकड़ा, वोट मार्जिन में भी कांग्रेस ने पछाड़ा।
13 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, ठाकरे का दौरा कुछ दिन बाद शुरू होगा, कार्यकर्ताओं को सुचना दी गई है कि वो सीट बंटवारे की चिंता ना करें,पूरे राज्य में महाविकाश आधाडी़ को मजबूत करने के संदर्भ में काम करें, एनडीए से संपर्क के अटकलों के बीच ठाकरे के इस बयान से साफ कर दिया है कि वो एमवीए के साथ ही रहने वाले हैं।
14 ‘400 पार’ के नारे से हुआ भारी नुकसान, CM एकनाथ शिंदे ने बताया चुनावों में कैसे पिछड़ा NDA गठबंधन,इस नारे के जोर पकड़ने से संविधान बदलने और आरक्षण हटाने को लेकर लोगों में आशंका घर करने लगी थी।
15 सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद पर मिडकैप स्टॉक्स में छाई रौनक, BSE का मार्केट कैप 427 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर।
16 सच में बताओ ये तौलिया वाली परंपरा कहां से आई, जयंत चौधरी के ऐसा कहते हंसने लगे अधिकारी।
17 छाता, टोपी और पानी का बोतल साथ रखें! आसमान से बरस रही आग, बिहार में मानसून लेट मगर सरकार चुस्त।
18 अमेरिका के आगे न हो पाकिस्तान वाली हालत, कप्तान रोहित लेंगे आज मास्टर स्ट्रोक वाला फैसला!
19 खालिस्तानियों ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, चंद दिनों में पीएम मोदी करने वाले थे उद्घाटन।
20 नायडू का झुकना, मोदी का गले लगाना, साउथ के इस मंच से दोनों ने बता दिया दोस्ती सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं।
21 वर्ष 1971 की जंग हारे तो जनरल जिया पाकिस्तानी फौज से बोले-भारत से जंग मत लड़ो, आतंकी हमले कराओ, रियासी हमला इसी का नतीजा।
22 खिचड़ी सरकार में पूरा होगा सैन्य सुधार? लिटमस टेस्ट में फेल हो कमजोर न हो जाए मोदी की छवि।
23 उधार की किताबें… 2500 रुपये में गुजारा, सिक्यॉरिटी गार्ड के बेटे कुलदीप की UPSC क्रैक करने की कहानी।
24 शरद पवार ने किया नीतीश कुमार का जिक्र, बोले- ‘वे दिन चले गए जब एक व्यक्ति…’
25 कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है ‘चंदू चैंपियन।
26 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ में क्या होता है अंतर, क्या होती है दोनों की जिम्मेदारी?
27 जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचेगी टीम इंडिया? पाकिस्तान पर क्यों लटकी तलवार।
28 मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जातीय समीकरण के साथ सोशल इंजीनियरिंग की झलक।
29 बड़े भाई चिरंजीवी को राम की तरह मानते हैं पवन कल्याण।
30 मणिपुर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उद्धव ठाकरे बोले, ‘क्या PM मोदी…’ को समझ आएगा ?
31 अखिलेश यादव ने करहल से दिया इस्तीफा, अब नए नेता लड़ सकता है सपा से चुनाव।
32 वो आधी रात आती, घर-घर घंटी बजाती, रहस्यमय ‘स्त्री’ का राज खुला तो सब हैरान।
33 तो क्या उत्तर भारत में आसमान से बरसती रहेगी आग? आखिर क्यों सुस्त हो गया तेजी से बढ़ता मानसून।
34 मोदी सरकार में मंत्री पद पाने वाले नेताओं की हंसी असली या झुनझुना? बिहार के हिस्से में क्या आया ?
35 आतंकियों ने कठुआ के गांव कई घरों से मांगा पानी… लोगों के मना करने पर की फायरिंग; मुठभेड़ में दोनों की मौत।
36 वायनाड छोड़ूं या रायबरेली? दुविधा में राहुल गांधी।
37 कुवैत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 40 भारतीय कामगारों की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी।
38 ‘अमरावती’ आंध्र प्रदेश की नई राजधानी की कहानी, जिसका सपना चंद्रबाबू नायडू ने देखा।
39 चिरंजीवी के पवन : तब चप्पल उतार छुए पैर, आज गर्व से चौड़ा था सीना, राम-लखन जैसी दो भाइयों की है ये जोड़ी।
40 भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ओडिशा पहुंचे मोदी।
41 सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश कर बनायेगी रिकार्ड .
42 चंद्रबाबू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।कांग्रेस ने आंध्र के विशेष दर्जे पर मोदी से मांगा स्पष्टीकरण
43 हरदोई में सड़क हादसे में एक परिवार के आठ सदस्य मरे।
=============================