व्यक्तित्व विकास कार्यशाला- कनेक्टिविटी इस द बेस्ट एक्टिविटी का आयोजन
राजराजेश्वरी नगर , 12 जून। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा दिनांक 11.6.24 को रात्रि 8:00 बजे से व्यक्तित्व विकास कार्यशाला कनेक्टिविटी इस द बेस्ट एक्टिविटी का आयोजन साध्वी श्री उदित यशाजी ठाणा 4 के सानिध्य में तेरापंथ भवन राजराजेश्वरी नगर में रखा गया।
विजय गीत का संगान तुलसी संगीत सुधा के साथियों द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा का वाचन संभाग प्रमुख श्री अमित दक द्वारा किया गया। अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। साध्वी वृंद्ध ने जाग उठो युवा बंधुओं गीत का जोशपूर्ण संगान किया।
कार्यशाला के विषय कनेक्टिविटी इस द बेस्ट एक्टिविटी की शुरुआत करते हुए साध्वी श्री संगीत प्रभाजी ने कनेक्ट विद बेस्ट के फार्मूले को बताया कि कनेक्ट विद बेनिफिशियल टास्क, कनेक्ट विद एंडलेस एफर्ट, कनेक्ट विद सौल ओरिएंटेड पर्सनालिटी, कनेक्ट विद टॉलरेंस पावर इन चार बिंदुओं के माध्यम से युवकों को मोटिवेट किया।
साध्वी श्री भव्य यशाजी ने कनेक्टिविटी इज द बेस्ट एक्टिविटी क्यों है ?इसका विश्लेषण करते हुए कहा कि हमें वास्तव में कनेक्ट होना है, वीतराग आत्मा के साथ, संघ के साथ और गुरु के साथ ताकि हमारी तरक्की होती रहे।
साध्वी श्री उदित यशाजी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में फरमाया कि किसी के साथ कनेक्ट होने से पहले हमें उसे अपनाना पड़ेगा। जब हम किसी को प्रेम वह वात्सल्य देकर अपनाएंगे तभी वह हमसे कनेक्ट होगा। उन्होंने युवकों को डिजिटल डिटॉक्स को अपनाने की प्रेरणा दी। संभाग प्रमुख अमित दक ने भी युवकों को किस तरह समाज से कनेक्ट हो इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल, कन्या मंडल के साथ साथ श्रावक समाज की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री श्री सुपार्श पटावरी ने किया।