पांच दिवसीय आवासीय संस्कार निर्माण शिविर शुभारंभ

shreecreates
  • 11 क्षेत्रों के 104 शिविरार्थियों ने करवाया पंजीकरण

गंगाशहर , 12 जून। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा पांच दिवसीय आवासीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ प्रात: 11:00 बजे आर्शीवाद भवन गंगाशहर में हुआ। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में अंचल के 11 क्षेत्रों से 104 शिविरार्थियों ने सहभागिता दर्ज करवाई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए साध्वी श्री सहजप्रभा जी ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ के नौवें अधिशास्ता आचार्य श्री तुलसी ने भावी पीढ़ी में संस्कारों के बीजारोपण हेतु ज्ञानशाला का अवदान दिया। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी भी संस्कारों के निर्माण व पल्लवन हेतु बहुधा अपने उपदेशों में समझाते हैं। अच्छे संस्कारों के माहौल से बालक अच्छे इंसान बन सकते हैं तथा अच्छे इंसान से भगवान भी बन सकते हैं। आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का बहुत महत्व है।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

डॉ. समणी श्री मंजू प्रभा जी ने अपने उद्बोधन में बालकों को अच्छे संस्कारों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आचार्य तुलसी बच्चों से जब बात करते थे तो वह एक आचार्य के रूप में न होकर बच्चे बनकर बात करते थे। भावी पीढ़ी के संस्कारों के प्रति बहुत सजग थे। उन्होंने शिविर में जैन दर्शन, जैन परंपरा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के बारे में भी प्रशिक्षण होने की बात कही।

साध्वी श्री सहजप्रभा ,साध्वी श्री संवेगप्रभा , डॉ. समणी श्री मंजू प्रभा जी, समणी श्री स्वर्णप्रज्ञा जी

समणी श्री स्वर्णप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपने सही समय में सही निर्णय लिया है। यह पांच दिन का समय आपका गोल्डन समय होगा। जिस प्रकार एक फल से अनेक फलों का उत्पादन हो सकता है उसी प्रकार एक बालक अनेक बालकों के जीवन में प्रकाश ला सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ।

तेरापंथी महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़, शिविर संयोजक राजेश बांठिया, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जतन लाल छाजेड़ ने शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। उद्घाटन सत्र में भैरूंदान सेठिया, प्रदीप लोढ़ा, निवर्तमान अध्यक्ष अमरचंद सोनी, उपाध्यक्ष नवरतन बोथरा, पवन छाजेड़, मंत्री जतन लाल संचेती, सहमंत्री मांगीलाल लुणिया,संगठन मंत्री शांतिलाल पुगलिया, शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज डागा, मंत्री दीपक आंचलिया, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्रीमती मंजू आंचलिया , महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संजू लालाणी, मंत्री श्रीमती मीनाक्षी आंचलिया, विजेंद्र छाजेड़, धर्मेंद्र डाकलिया, ममता रांका, मुदिता डाकलिया, भाविका श्यामसुखा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सभा के कोषाध्यक्ष रतन लाल छलाणी ने किया। डॉ. समणीश्री मंजू प्रभा जी, समणीश्री संकल्पप्रज्ञा जी, धीरेंद्र बोथरा, रेखा चौरडिया, पियूष नाहटा ने विभिन्न सत्रों में शिविरार्थियों को प्रशिक्षित किया। शिविर में तेरापंथी सभा, तेरापंथी युवक परिषद व तेरापंथ किशोर मंडल के कार्यकर्ताओं का श्रम नियोजित हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *