आचार्य पीयूष सागर सूरिश्वरजी व मुनिवृंद का रेल दादाबाड़ी में स्वागत, नगर प्रवेश रविवार को सुबह
बीकानेर, 15 जून। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के आचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी व मुनिवृंद का शनिवार को नोखा रोड पर भगवान महावीर मार्ग स्थित रेल दादाबाड़ी पहुंचने पर चतुर्विद संघ ने स्वागत व वंदन किया। विचक्षण ज्योति, साध्वी चन्द्र प्रभाश्रीजी की शिष्या साध्वीश्री चंदन बाला के नेतृत्व में साध्वीवृंद व विचक्षण महिला मंडल, साध्वी चिन्मया श्रीजी ने स्वागत गीत गाए तथा आचार्यश्री व मुनिवृद का वंदन अभिनंदन किया।
आचार्यश्री रविवार सुबह सात बजे गोगागेट के बाहर गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर से अपने सहवृति 17 मुनियों, साध्वीवृंद तथा शिवबाड़ी के गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में 27 जून से एक जुलाई 2024 तक प्रतिष्ठित होने वाली 9 जिन प्रतिमाओं के साथ गाजे-बाजे से नगर प्रवेश करेंगे । नगर प्रवेश का जुलूस गोगागेट, जैन बहुल्य मोहल्लों व जैन मंदिरों के पास से होते हुए ढढ्ढा चौक पहुंचेगा । ढढ्ढा चौक परिसर में स्थापित प्रवचन पंडाल में धर्म सभा होगी।
आचार्यश्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी ने 408 वर्ष प्राचीन रेल दादाबाड़ी में भगवान महावीर स्वामी व दादा गुरुदेव जिन दत्त सूरीश्वरजी की प्रतिमा व अन्य दादा गुरुओं के की चरण पादुकाओंं का चैत्य वंदन किया। उन्होंने महामांगलिक सुनाकर सबके मंगलमय, धर्ममय जीवन की कामना की।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, श्री गंगेश्वर पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा समिति, श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर जीर्णोद्धार समिति व श्री जिनेश्वर युवक परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी आचार्य श्री व मुनिवृंद का 7 वर्ष बाद व बीकानेर मूल के मुनि सम्यक रत्न सागर के दीक्षा के 23 वर्ष बाद बीकानेर पहुंचने पर स्वागत वंदन अभिनंदन किया।
शोभायात्रा के मार्ग पर पोस्टर बैनर
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, श्री गंगेश्वर पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा समिति, श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर जीर्णोंद्धार समिति व श्री जिनेश्वर युवक परिषद व व्यक्तिगत स्तर पर श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्यश्री व मुनिवृंद के स्वागत के पोस्टर व बैनर लगाए गए है। ढढढों के चौक व प्रवचन पंडाल के सामने का क्षेत्र पोस्टर व बैनरों तथा जैन धर्म चिन्ह अंकित फरियों को लगाया गया है। शहर के विभिन्न मार्गों, गंगाशहर व भीनासर सहित विभिन्न स्थानों पर भी आचार्यश्री के प्रवेश व 27 जून से शिवबाड़ी के गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में होने वाले प्रतिष्ठा व अंजनशलाका महोत्सव के होर्डिंग्स लगाए गए है।
भव्य प्रवचन पंडाल में तीन स्टेज
ढढ्ढा चौक में यशवंत-उज्जवल कोठारी की कोटड़ी में भव्य प्रवचन पंडाल स्थापित किया गया है। प्रवचन पंडाल में आचार्यश्री, मुनि व साध्वीवृंद के बैठने के तीन स्टेज बनाए गए है तथा 75 गुणा 42 फीट लम्बे चौड़े प्रवचन पंडाल में रोशनी व 12 जम्बो कूलर स्थापित किए गए है। वाटर प्रुफ टैंट जालौर से मंगवाया गया है तथा उदयपुर के सिद्धहस्त कारीगरों व श्रमिकों ने हवा व रोशनी की सुविधा को देखते हुए स्थापित किया है।
अनेक श्रावक-श्राविकाएं बीकानेर पहुंचे
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि आचार्यश्री के नगर प्रवेश में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न इलाकों यथा छतीसगढ़, खजवाना,नागौर, रायपुर व दिल्ली आदि स्थानों से श्रावक-श्राविकाएं बीकानेर पहुंचे है। उनके आवास की व्यवस्था आसानियों के चौक के सूरज भवन, वैभव पैलेस, गौड़ी पार्श्वनाथ में की गई है। श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ व मंत्री मनीष नाहटा ने बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के भोजन की व्यवस्था महावीर भवन में की गई है । आचार्यश्री व मुनिवृंद का प्रवास भी ढढ्ढों के चौक में रहेगा, वहां भी माकूल व्यवस्था की गई है।