मंगलवार, 18 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
निर्जला एकादशी
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में मनाएंगे योग दिवस,30 जून से’मन की बात’ कार्यक्रम की भी फिर होगी शुरुआत।
2 NEET विवाद- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, कहा- 0.001% भी गड़बड़ी हुई है तो एक्शन लें, बच्चों की मेहनत को नहीं भूल सकते।
3 ‘BJP शासित राज्य पेपर लीक के एपिसेंटर बन चुके हैं’, NEET परीक्षा में धांधली पर बोले राहुल गांधी।
4 बहुत नाजुक है ये एनडीए सरकार, छोटी सी गड़बड़ी से गिर जाएगी: राहुल गांधी का दावा।
5 लोकसभा चुनाव के खराब नतीजों के बाद बीजेपी में और नेताओं ने खोला मोर्चा, अनुशासन की भी परवाह नहीं कर रहे भाजपा के हारे नेता।
6 महाराष्ट्र की महायुति सरकार में राजनीतिक संकट की आशंका पर विपक्ष जमकर सियासी तीर चला रहा है। वहीं भाजपा के कई नेता समीक्षा के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं, इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की है।
7 केजरीवाल के घर मारपीट का मामला, स्वाति मालीवाल ने राहुल गांधी समेत INDIA ब्लॉक के नेताओं को चिट्‌ठी लिखी, मिलने का वक्त मांगा।

mmtc
pop ronak

8 महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, दोस्त से रील्स बनवा रही थी; रिवर्स के दौरान पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौत।
9 पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षाकर्मी चला रहे सर्च ऑपरेशन।
10 मोदी की वापसी से शेयर बाजार गुलजार, 5 लाख करोड़ डॉलर के पार मार्केट कैप, निवेशक मालामाल।
11 शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बढ़त; सेंसेक्स 308 अंक चढ़ा, निफ्टी 23550 के पार।
12 पीएम आज काशी में किसान सम्मेलन में जारी की सम्मान निधि की 17वीं किस्त।
13 मणिपुर पर मोहन भागवत के बयान के बाद एक्टिव हुए अमित शाह, बुलाई हाई लेवल मीटिंग, आर्मी चीफ भी पहुंचे।
14 केंद्र सरकार मैतेई-कुकी समुदाय से बात करेगी, गृह मंत्री शाह बोले- सेंट्रल फोर्सेस तैनाती बढ़ाई जाए; मणिपुर में जारी हिंसा पर काबू पाने का प्रयास।
15 जम्मू-कश्मीर में बेहतर समन्वय से होगा आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, सीडीएस ने दुश्मन के हर षड्यंत्र को विफल करने के दिए निर्देश।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

16 राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी , रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, 2 घंटे की बैठक के बाद खड़गे का ऐलान; प्रियंका वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी।
17 रेल मंत्री ने किया दुर्घटनास्थल का दौरा, सरकार ने बढ़ाया मुआवजा; मृतकों के परिजन को 10 लाख, रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे हादसे की जांच, अश्विनी वैष्णव का ऐलान।
18 NCERT बोला- हम किताबों में भारत और इंडिया दोनों लिखेंगे, जो संविधान कहेगा, वही मानेंगे; कौन सा शब्द लिखा जाए, यह बहस बेकार।
19 दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले CM भजनलाल, राजस्थान में 11 सीटों पर हुई हार को लेकर सौंपी रिपोर्ट।
20 जिस फाइल को छूता हूं घोटाला निकलता है, इस्तीफे के कयासों के बीच बोले राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा।
21 एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली, पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी।
22 रहने के हिसाब से मुंबई देश में सबसे महंगा, रैंक में 11 पॉइंट ऊपर गया, यहां बिजली-ट्रैवलिंग पर खर्च ज्यादा; दुनिया में हांगकांग नंबर-1

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 महंगाई और बढ़ने के आसार, कंपनियां बढ़ा रहीं दाम, साबुन, हेयर ऑयल, फूड जैसी रोजमर्रा की चीजों की रेट 2 महीने में 2-17% तक बढ़ी।
24 जोमैटो ने पेटीएम के साथ बातचीत की खबर कंफर्म की, मूवी टिकटिंग और इवेंट बिजनेस खरीदने के लिए हो रही चर्चा, ₹1,500 करोड़ में हो सकती है डील।
25 शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, BoE मीटिंग से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
26 बिहार में धड़ाम से गिरा पुल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को देनी पड़ी सफाई।
27 रेल हादसों पर केंद्र को घेर रही कांग्रेस, यूपीए के 10 साल के मुकाबले मोदी सरकार के 10 साल कहां टिकते हैं।
28 तापमान बढ़ने वाला है, सदन ‘तानाशाही’ से नहीं चलेगा… संसद सत्र शुरू होने से पहले क्या बोली कांग्रेस।
29 सजा नहीं, न्याय केंद्रित हैं तीन नए आपराधिक कानून, तय समय में मिलेगा न्याय- यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार।
30 टेस्ट-वनडे टीम अलग-अलग… गौतम गंभीर की बड़ी शर्त? तीनों फॉर्मेट खेलने वालों का सपना टूट जाएगा।
31 राजस्थान: मंत्री खर्रा के बीजेपी की हार पर ‘निमोनिया- टायफाइड’ वाले बयान पर अब कांग्रेस ने ली चुटकी, CM भजनलाल को घेरा।
32 हरियाणा से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा, बेटी श्रुति के साथ कल ज्वॉइन करेंगी बीजेपी।
33 महाराष्ट्र MLC चुनाव पर नजर, एकजुट रहेगा महायुति? अजित पवार की परीक्षा।
34 जिम ट्रेनर से संबंध, साजिश और पति का कत्ल; 3 साल बाद खुलासे ने चौंकाया।
35 गंगा आरती में भाव विभोर दिखे PM, 25 देव कन्याओं-अर्चकों ने बांधा समां। 36 सबसे गरीब मांझी, अमीर वीणा, कमाऊ रविशंकर; बिहार के 38 सांसद करोड़पति।
37 अगले तीन दिनों में आ जाएगा मॉनसून, UP-दिल्ली में कब होगी एंट्री।
38 हेड कोच की रेस में हैरतअंगेज ट्विस्ट, गंभीर के अलावा भी हुआ इंटरव्यू।
39 अजित पवार का साथ छोड़ छगन भुजबल थामेंगे शरद पवार गुट का दामन? खुद ही दे दिया जवाब।
40 युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म! पिता योगराज का बयान सामने आया; बताया कैसी रहेगी कहानी।
41 एनसीईआरटी किताब में से बाबरी मस्जिद की घटना हटाना या छोटी करना ठीक नहीं, इतिहास का मतलब है जोड़ना।
42 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का मोदी 3.0 पर बड़ा दावा; ‘जीवित रहने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा’, ‘बड़ा असंतोष।
43 कांग्रेस ने सरकार पर रेलवे को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया, अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की।

==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *