गुरुवार, 20 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
=============================
1 दो दिनों में किसानों को सरकार का डबल तोहफा, धान समेत 14 फसलों की बढ़ाई MSP .
2 एक दिन पहले हुआ UGC-NET एग्जाम रद्द, पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते केंद्र सरकार का फैसला; जांच CBI को सौंपी।
3 कांग्रेस ने हमला बोला -मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कल देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा कराई गई. आज पेपर लीक के शक में परीक्षा रद्द कर दी गई.पहले NEET का पेपर लीक हुआ और अब UGC-NET का,मोदी सरकार- ‘पेपर लीक सरकार’ बन गई है।
4 राहुल 19 जून को 54 साल के हुए, कांग्रेस मुख्यालय में जन्मदिन मनाया, खड़गे ने हाथ पकड़कर केक कटवाया, प्रियंका बोलीं- मेरे दोस्त-मार्गदर्शक बने रहना।
5 ‘बापू और आंबेडकर की प्रतिमा को हटाना लोकतंत्र की मूल भावना का उल्लंघन’, खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को लिखा पत्र।
6 मिल गई अयोध्या में BJP की हार की वजह ! लल्लू सिंह के संविधान संशोधन करने का बयान,और कुर्मी-मौर्य वोटर्स ने बिगाड़ा पूरा खेल।
7 कांग्रेस में वापसी चाहते हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र, 2021 में TMC में शामिल हुए थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 तमिलनाडु में जहरीली शराब से 25 की मौत, 60 लोगों का इलाज जारी, जिले के DM-SP हटाए गए; घटना की जांच CB-CID को सौंपी।
9 पहली बार ओडिशा में नवीन पटनायक होंगे विपक्ष के नेता, 24 साल 99 दिन मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक।
10 उंगली, कनखजूरा, ब्लेड और अब मरा मेंढक, जामनगर में वेफर पैकेट में निकला सड़ा जीव; 4 साल और 9 महीने की बच्ची ने चिप्स खाए थे।
11 अजमेर के किशनगढ़ में सब्जी मंडी में फेंके मांस के टुकड़े, लोगों का प्रदर्शन; पुलिस का लाठीचार्ज।
12 जून की गर्मी में थाली हुई महंगी: आलू का भाव दोगुना, टमाटर भी हुआ और लाल; खरीदारों के छूट रहे पसीने,सब्जियों के लिए लू बनी आफत,हीटवेव से जल रहे पौधे, ‘लाल’ हो रहीं हरी सब्जियां, दाम उछलने से बिगड़ रहा किचन का बजट।
13 सुपर 8 का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका जीती, 195 चेज कर रही अमेरिका 176 रन बना पाई, गौस-हरमीत की साझेदारी पर डी कॉक का पावरप्ले भारी।
14 इस वर्ष 1-18 जून तक 20% कम बारिश, 64.5mm पानी बरसा, इस दौरान 80.6mm बारिश होती है; 6 दिन मानसून अटका,महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ 3-4 दिन में पहुंचने की संभावना।
15 PM बोले- किताबें भले जल जाएं, ज्ञान नहीं मिटता, नालंदा सिर्फ नाम नहीं, पहचान है, एक सम्मान है; यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन।

pop ronak

16 नीतीश ने मोदी की उंगली देखी, फिर कुछ बात हुई, कल मंत्री और डिप्टी सीएम का सिर टकराया था; दिल्ली में मोदी के पैर छू लिए थे।
17 प्रियंका गांधी ने जिस NEET अभ्यर्थी की वीडियो शेयर की थी वह निकली फर्जी, BJP ने घेरा।
18 मोदी कैबिनेट में शामिल सावित्री ठाकुर नहीं लिख पाईं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जो लिखा वह पढ़ पकड़ लेंगे माथा,सावित्री ठाकुर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन लिखना था। लेकिन, उन्होंने- बेढी पडाओ बच्चाव लिख दिया।
19 जम्मू-कश्मीर के हादीपोरा में एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल; दो दिन पहले बांदीपोरा में LeT कमांडर मारा गया था।
20 अयोध्या राममंदिर में गोली लगने से जवान की मौत, माथे पर लगी गोली; परिसर की सुरक्षा में तैनात था; भाई बोला- मामले की जांच हो। गोली लगने से मौत का यह तीसरा मामला।
21 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत।
22 बेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला, महिला ने गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था; कंपनी ने माफी मांगी, पूरा पैसा रिफंड किया।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 बुधवार को नए हाई के बाद शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग; सेंसेक्स 36 अंक चढ़ा, निफ्टी 23500 के पार,बैंकिंग-फाइनेंशियल स्टॉक्स में जोरदार तेजी पर दूसरे सेक्टर्स के स्टॉक्स में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद।
24 ग्रुप चरण समाप्त होने के बाद आज से सुपर-8 की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से नॉर्थ साउंड के सेंट विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
25 गर्मी से 10 दिन राहत नहीं: ज्यादातर राज्यों में पारा 45 पार; दिल्ली-UP में जून के आखिर में मानसून का आगमन।
26 खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने के फैसले की सत्ता पक्ष ने की सराहना, किसान नेता ने दी प्रतिक्रिया।
27 महाराष्ट्र में 76,220 करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी।
28 कांग्रेस ने एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली आदि राज्यों में हार की पड़ताल की शुरू।
29 सीएम नायबसिंह सैनी ने निर्माण श्रमिकों को सीधे खातों में लगभग 80 करोड़ रुपये की लाभ राशि जारी की।
30 झारखंड के कनकट्टा गांव की कहानी : एक ही घाट पर नाले का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं इंसान व जानवर।
31 देहरादून में पेड़ों को बचाने के लिए 23 जून को प्रदर्शन।
32 डिप्टी सीएम शिवकुमार ने चन्नपटना से उपचुनाव लड़ने के दिए संकेत, राजनीति गरमाई।
33 सुपरस्टार जिसका एक बेटा सफल एक्टर बना लेकिन दूसरा हुआ गुमनाम, जानें कौन है वो।
34 नीट 2024 री-एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज, डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड।
35 हरियाणा: BJP में शामिल होने के बाद किरण चौधरी को लगेगा झटका? कांग्रेस ने स्पीकर से विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की।
36 वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को दिया 181 रनों का लक्ष्य, चार्ल्स, पूरन और पॉवेल चमके।
37 चबा-चबाकर खाने के हैं जबरदस्त फायदे, जानें क्यों बड़े-बुजुर्ग धीरे खाने की देते हैं सलाह।
38 दिल्ली में कब होगी बारिश, अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
40 बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘चंदू चैंपियन’, 6 दिनों में 30 करोड़ के पार हुई फिल्म।
41 क्या है एंटी कोलेजन डिवाइस सिस्टम, क्या इसके लगने से नहीं होंगे ट्रेन हादसे?
42 वडोदरा में मुस्लिम महिला को मकान आवंटन का विरोध क्यों ?
43 अमेरिकी कांग्रेस की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के धर्मशाला पहुँचने पर चीन ने दी चेतावनी
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *