नि:शुल्क शिविर में सैकड़ो युवा व बच्चों ने लिया भाग
बीकानेर ,22 जून। युवा भारत पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बाबा रामदेव पार्क में 12मई से अनवरत चल रहे निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर में लगातार अब भी सैकड़ो युवा व बच्चें सम्मिलित हो रहे हैं।
संचालक नंदकिशोर गहलोत व युवा प्रभारी भवानी शंकर सांखला के निर्देशन में चलने वाले इस शिविर में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके तहत सभी वर्ग के बालक बालिकाओं हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है। नित्य विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों के भीतर उत्साहवर्धन किया जा रहा है।
नन्द किशोर गहलोत ने बताया कि योग एवं प्राणायाम के साथ विभिन्न आसनों का अभ्यास बच्चों व युवाओं को कराया जा रहा है स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार के स्वदेशी खेलकूद की गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है जन जागरूकता रैली के माध्यम से नशा मुक्ति, योग प्रेरणा,पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता रेलियों का आयोजन कर बच्चों व युवाओं के माध्यम से आमजन को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। 25 जून को समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें नित्य प्रतिभागी सैकड़ो बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया जाएगा