दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन के लिए रतनगढ में जागरुकता शिविर 27 जून को

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

चूरू, 25 जून। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के उद्यमियों, युवक-युवतियों को आसान शर्तो एवं कम लागत पर ऋण प्रदान करने के लिये संचालित की जा रही डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति सभागार में 27 जून को सवेरे 10 बजे विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि शिविर में योजना की विस्तृत जानकारी के साथ- साथ, औद्यागिक क्षेत्र में कार्यरत असंगठित श्रमिकों हेतु ई-श्रम कार्ड, पीएमईजीपी, एमएलयूपीवाई, आर्टिजन परिचय पत्र आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों के आवेदन तैयार करवाए जाएंगे।

mona industries bikaner

उन्होंने योजना में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्तियों से अपने साथ जनाधार, आधार कार्ड, संस्था आधार, बैंक पासबुक, कार्य की परियोजना रिपोर्ट लेकर शिविर में उपस्थित होने की अपील की गई है।

थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *