शुक्रवार, 28 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्ण पक्ष सप्तमी
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज, लोकसभा में BJP नेता अनुराग ठाकुर तो राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी शुरुआत कर सकते हैं।
2 आज संसद में NEET का मुद्दा उठाएगा विपक्ष, सरकार भी तैयार; हंगामे के पूरे आसार।
3 डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट: दुनिया में हर वर्ष 26 लाख जानें ले रही शराब, भारत में चीन से दोगुनी मौतें।
4 बिरला से मिले राहुल, इमरजेंसी के जिक्र पर नाखुशी जताई, वेणुगोपाल ने चिट्ठी लिखी- लोकसभा स्पीकर के ऐसे भाषण से संसदीय परंपरा का उपहास हुआ।
5 CJI बोले- अबतक पॉलिटिकल प्रेशर का सामना नहीं करना पड़ा, कहा- भारत में जज सरकार की पॉलिटिकल ब्रांच से अलग-थलग जीवन जीते हैं।
6 यह तो लीकेज वाली सरकार है, राम मंदिर में भी पानी लीक कर रहा; उद्धव ठाकरे ने खूब सुनाया।
7 कर्नाटक-वोक्कालिगा महंत ने सिद्धरमैया से पद छोड़ने की अपील की, कहा- शिवकुमार को सौंपी जाए सत्ता।
8 पंजीकरण कराने पहुंच रहे भोले के भक्त, जम्मू से आज रवाना होगा पहला जत्था; कल से यात्रा शुरू।

mmtc
pop ronak

9 दिल्ली में ओवैसी के घर पर फेंकी गई काली स्याही, ‘जय फिलिस्तीन’ नारे से कनेक्शन।
10 महंगाई बिगाड़ रही घर का बजट: टमाटर हुआ ‘लाल’ तो प्याज निकाल रहा ‘आंसू’, अदरक-धनिया का दम सुन मुंह फेर रहे लोग।
11 IND vs ENG: भारत ने अंग्रेजों से हिसाब किया बराबर, सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया; 10 साल बाद फाइनल में किया प्रवेश।
12 MP-राजस्थान समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, एक दिन में पांच राज्यों में पहुंचा मानसून; 2-3 दिन में हरियाणा और दिल्ली में एंट्री।
13 गुरुवार को बम-बम बोल रहा था बाजार, पहली बार सेंसेक्स 79000 और निफ्टी 24000 के पार,सेंसेक्स 79,243 और निफ्टी 24,044 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद, लगातार तीसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई, डील के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट 5.45% चढ़ा।
14 राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण, सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं; शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे।
15 राष्ट्रपति ने आपातकाल को बताया संविधान का काला अध्याय, अभिभाषण में सरकार का रोडमैप भी बताया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

16 राष्ट्रपति ने कहा साल 2021 से लेकर साल 2024 के बीच भारत ने औसतन 8 प्रतिशत की रफ्तार से विकास किया है।
17 राष्ट्रपति ने कहा कि अब मेरी सरकार बिजली का बिल जीरो करने और बिजली बेचकर कमाई करने की योजना भी लाई है।
18 पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए मेरी सरकार प्रति परिवार 78 हजार रुपये तक की मदद कर रही है।
19 राष्ट्रपति ने कहा कि आज का भारत, दुनिया की चुनौतियां बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि दुनिया को समाधान देने के लिए जाना जाता है।जलवायु परिवर्तन से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, पोषण से लेकर सस्टेनबल एग्रीकल्चर तक हम अनेक समाधान दे रहे हैं।
20 सरकार ने 10 वर्षों में नेशनल हाईवेज और एक्सप्रेसवेज का जाल बिछाया है। नेशनल हाईवे बनाने की गति में भी दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है।
21 नीतियों का विरोध करना और संसद में बाधा डालना अलग-अलग बातें’, संयुक्त बैठक में बोलीं राष्ट्रपति।
22 लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार रात भर्ती किया था; डॉक्टर बोले- माइनर ऑपरेशन हुआ।
23 अब 9 से ज्यादा SIM होने पर लगेगा 2 लाख का जुर्माना, गलत तरीके से सिम लेने पर 3 साल की जेल।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 ‘सेंगोल को अब कोई नहीं हटा सकता…’, संसद में Sengol को लेकर बवाल; SP-RJD की मांग पर खूब बरसी भाजपा।
25 केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं पत्नी सुनीता कहा कि तानाशाह का विनाश हो जाए, अब ईश्वर से यही प्रार्थना………..
26 NEET पेपर लीक में CBI ने पहली गिरफ्तारी की, पटना से मनीष प्रकाश अरेस्ट; कैंडिडेट्स के लिए प्ले स्कूल बुक कराने का आरोप, यहीं पर्चा रटवाया।
27 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था आज कश्मीर पहुंचेगा, बालटाल-अनंतनाग बेस कैंप में रुकेंगे यात्री; 29 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।
28 क्या हो पाएगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल, गयाना में बारिश रुकी, टॉस के वक्त 75% आशंका, मुकाबले के लिए 4 घंटे का एक्सट्रा टाइम।
29 दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ नौ विकेट से पहला सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। यह पहला मौका है जब अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच गई है। 32 साल में पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है।
30 दिल्ली IGI एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल – 1 पर छत का हिस्सा गिरने से 3 घायल, एक गाड़ी में फंसा।
31 गाजियाबाद में प्री-मॉनसून की पहली बारिश में फिर ‘डूबे’ अफसरों के दावे, सड़कों पर झील सा नजारा।
32 सबसे बड़ी बहस के लिए पहुंचे ट्रंप और बाइडन, नहीं मिलाया हाथ, अमेरिकी चुनाव का भविष्य होगा तय।
33 बुमराह ने पहले रफ्तार से किया हैरान, फिर कटर से उड़ाया विकेट… बोल्ड होने के बाद फिल साल्ट के उड़े तोते।
34 अफसर बिटिया है ओम बिरला की लाडली, पहले ही प्रयास में फोड़ दिया था UPSC… जानिए कितनी थी रैंक।
35 पटना-वैशाली में आ गया बिहार वाला मॉनसून, जानिए आरा-बक्सर तक कब पहुंचेगा।
36 आज का मौसम 28 जून 2024: गर्मी को धोबी पछाड़ दे रहा मॉनसून, दिल्ली यूपी के लिए IMD ने दी गुड न्यूज।
37 जब 15 साल तक… कोहली के लिए दुनिया से लड़ने को तैयार रोहित शर्मा, आलोचकों को दिया करारा जवाब।
38 IGI टर्मिनल-1 हादसा: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना।
39 अंधेरी रात, नदी का किनारा, बोरे में सिर कटी लाश… पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर शव ठिकाने लगाया।
40 चुनाव से पहले ट्रंप-बाइडेन के बीच पहली डिबेट, नहीं मिलाया हाथ, जमकर उड़ाई एक दूसरे की धज्जियां

41 दिल्ली की सड़कों पर नाव की सवारी करने निकले बीजेपी के पार्षद, Video
42 Ex हसबैंड अरबाज संग बेटे की परवरिश करने में हुई दिक्कत? मलाइका बोलीं- नफरत है…
43 अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से पहला जत्था रवाना, LG ने दिखाई हरी झंडी।
==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *